ETV Bharat / city

निकाय चुनाव: टिकट वितरण में अपने प्रभाव से मंत्री-विधायक संतुष्ट, कार्यकर्ताओं ने जताई नाराजगी

author img

By

Published : Nov 25, 2020, 12:12 PM IST

Updated : Nov 25, 2020, 6:47 PM IST

राजस्थान में 12 जिलों में निकाय चुनाव को लेकर नामांकन के लिए 27 नवंबर को अंतिम दिन है. ऐसे में जिला प्रभारी को जिन नेताओं को टिकट देना है, उन्हें आज सिंबल दे दिया जाएगा. कांग्रेस में विधायकों की राय पर टिकट दिए जाने को लेकर मंत्री तो सुंतुष्ट हैं पर दबी जुबान से कार्यकर्ता इससे असंतुष्ट हैं.

Rajasthan hindi news, rajasthan municipal elections
राजस्थान निकाय चुनाव कैंडीडेट्स को आज मिलेंगे सिंबल

जयपुर. राजस्थान के 12 जिलों में निकाय चुनाव होना है. इसके लिए बुधवार से जिला प्रभारी पर्यवेक्षक प्रत्याशी नेताओं को सिंबल दे देंगे. विधायकों के कहने पर टिकट वितरण की परंपरा से मंत्री, विधायक सुंतुष्ट हैं लेकिन कार्यकर्ताओं का कहना है कि इससे संगठन गौण हो जाएगा.

राजस्थान निकाय चुनाव कैंडीडेट्स को आज मिलेंगे सिंबल

राजस्थान में इनदिनों एक के बाद एक चुनाव संपन्न हो रहे हैं. जहां पहले नगर निगम चुनाव संपन्न हुए तो अब 21 जिलों में पंचायती राज चुनाव का पहला चरण संपन्न हो चुका है. इसी के साथ ही 12 जिलों में होने वाले निकाय चुनाव के लिए भी नामांकन का 27 नवंबर को अंतिम दिन है. ऐसे में जिला पर्यवेक्षक बनाए गए नेता जिनको टिकट देना है, उनके लिए सिंबल भी शुक्रवार तक जिलों में दे देंगे लेकिन नगर निगम चुनाव से राजस्थान में कांग्रेस पार्टी में एक परंपरा बन चुकी है कि टिकट वितरण में विधायक की राय को वरीयता दी जाती है.

मंत्री का कहना विधायक पार्टी कमजोर करना नहीं चाहेगा

इस फैसले से विधायक और मंत्री पूरी तरीके से संतुष्ट हैं. कभी भी कोई विधायक यह नहीं चाहेगा कि उसके क्षेत्र में पार्टी कमजोर हो. ऐसे में अगर विधायक की राय से टिकट दिए जाते हैं तो वह जीतने वाले नेता को ही टिकट देगा. इस टिकट वितरण के फार्मूले में कोई खामी नहीं बताई जा रही है.

इसके साथ ही परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का कहना है कि जो नेता योग्य है, उसका टिकट कोई रोक भी नहीं सकता है. ऐसे में विधायकों पर टिकट वितरण की जिम्मेदारी छोड़ना एक बेहतर फार्मूला है. जिसके नतीजे कांग्रेस के सामने नगर निगम चुनाव में आ भी चुके हैं. खाचरियावास का कहना है कि विधायक फील्ड में रहता है तो उसे जानकारी ज्यादा होती है.

यह भी पढ़ें. पायलट-गहलोत के बीच टकराव कम करने में अहम भूमिका निभा रहे थे अहमद पटेल

राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक महेश जोशी हो या फिर कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सभी एक स्वर में विधायकों कि राय पर टिकट देने की पैरवी कर रहे हैं लेकिन इस निर्णय से यह सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि ऐसे में तो संगठन बिल्कुल गौण हो जाएगा. हालांकि, ज्यादातर कार्यकर्ता इस पर बोलने को तैयार नहीं है लेकिन दबी जुबान में कुछ कार्यकर्ता स्वीकार कर रहे हैं कि विधायक आधारित टिकट वितरण पॉलिसी से कांग्रेस को नुकसान हो रहा है. इससे लंबे समय से जो नेता पार्टी के साथ जुड़े हैं, उन्हें इसका नुकसान उठाना पड़ ही रहा है. संगठन भी इसे कमजोर हो रहा है.

Last Updated : Nov 25, 2020, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.