ETV Bharat / city

जयपुर: रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथिक दवाओं का वितरण

author img

By

Published : May 31, 2020, 10:16 AM IST

जयपुर के वार्ड 58 में पूर्व पार्षद और क्षेत्र में भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथिक दवाओं का निशुल्क वितरण किया है. आयुष मंत्रालय और राजस्थान सरकार की ओर से कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत ये कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संस्थाओं और चिकित्सकों के सहयोग से आम जनता में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए इन दवाओं का वितरण करवा रहे हैं.

jaipur news, Distribution of homeopathic medicines, jaipur bjp
रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथिक दवाओं का वितरण

जयपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना संकट के बीच व्यापार-व्यवसाय गतिविधियां सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है. साथ ही लॉकडाउन के शुरुआती चरण में जिस तरह भोजन और राशन किट का वितरण किया जा रहा था, उसमें अब होम्योपैथी दवाओं के वितरण का कार्य भी जुड़ गया है. इसी कड़ी में जयपुर के वार्ड 58 में पूर्व पार्षद और क्षेत्र में भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथिक दवाओं का निशुल्क वितरण करावा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- कोरोना से जंग में मिसाल बनी दौसा रसोई...2 लाख से अधिक लोगों को खिलाया खाना...अब गरीब बेटियों की शादी में निभा रहे जिम्मेदारी

आयुष मंत्रालय और राजस्थान सरकार की ओर से कोरोना वायरस से बचाव के लिए दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत ये कार्यकर्ता, स्वयंसेवी संस्थाओं और चिकित्सकों के सहयोग से आम जनता में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए इन दवाओं का वितरण करवा रहे हैं. इसके तहत रामनगर और स्वेज फार्म के सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर के समक्ष कैंप लगाकर इन दवाओं का वितरण किया जा रहा है. बकायदा कैंप में होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. लोकेश और उनके सहयोगी भी अपनी निशुल्क सेवाएं दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें- कोरोना से लड़ाई में काढ़ा बना मददगार, Corona संक्रमित मरीज 5 से 6 दिन में हो रहे Negative

वहीं स्वेज फॉर्म और रामनगर मोहल्ला विकास समितियों के साथ ही यहां के व्यापार मंडल से जुड़े पदाधिकारी भी इस काम में सहयोग दे रहे हैं. मेडिकल कैंप के आयोजक पूर्व पार्षद अनिल शर्मा ने बताया कि वार्ड 58 के तहत आने वाली कॉलोनियों और कच्ची बस्तियों में लगातार अलग-अलग दिन इस तरह के कैंप लगाकर लोगों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली होम्योपैथिक दवाओं का निशुल्क वितरण किया जाएगा, ताकि अब लोग अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर अपना जीवन सामान्य कर सके और इस महामारी से लड़कर जंग जीत सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.