ETV Bharat / city

समोसा नहीं मिला तो गुस्से में आया शख्स, खौलते तेल में उड़ेल दिया पानी का कैन

author img

By

Published : Mar 20, 2022, 12:33 PM IST

राजधानी में समोसे को लेकर हुए विवाद (dispute over samosa in jaipur) में युवक ने खौलते कढ़ाई में 20 लीटर पानी का कैन डाल दिया. जिसके कारण उबलता हुआ तेल उछलकर ग्राहकों पर भी जा गिरा....पढ़िए पूरी खबर

dispute over samosa in jaipur
राजधानी में समोसे को लेकर हुआ विवाद

जयपुर. राजधानी के रामगंज थाना इलाके में पहले समोसा (dispute over samosa in jaipur) नहीं देने से झल्लाए एक युवक ने खौलते हुए तेल की कढ़ाई में 20 लीटर पानी का कैन डाल दिया. जिसके चलते उबलता हुआ तेल उछलकर ग्राहकों और हलवाई के ऊपर जा गिरा. हादसे में आधा दर्जन लोग झुलस गए. वहीं इस घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. इस पूरे मामले को लेकर बालजी की कोठी में समोसा बेचने वाले अतीकुर्रहमान ने मामला दर्ज करवाया है.

पहले समोसा लेने की जिद में हुआ विवाद: प्रकरण की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर बन्ने सिंह ने बताया की शनिवार शाम को पीड़ित बालजी की कोठी स्थित अपनी दुकान पर समोसे बेच रहा था. उस समय ग्राहकों की काफी भीड़ दुकान पर मौजूद थी. तभी वहां पर तौसीफ अंसारी नाम का एक युवक समोसा खरीदने आया. उसने पीड़ित से समोसे की मांग की. पीड़ित ने तौसीफ को कहा कि थोड़ा समय लगेगा क्योंकि पहले जो ग्राहक आए हुए हैं, उन्हें समोसा दिया जाएगा.

पढ़ें-MP: समोसे के लिए 5 रुपए ज्यादा लेने पर हुआ विवाद, ग्राहक ने दुकान के सामने ही की आत्महत्या

यह बात सुनकर तौसीफ भड़क गया और पीड़ित पर पहले समोसा देने के लिए दबाव बनाने लगा. जिस पर पीड़ित ने तौसीफ को पहले समोसा देने से मना कर दिया. इस पर तौसीफ ने दुकान में रखा 20 लीटर पानी का कैन उठाकर समोसा बनाने वाली कढ़ाई के खौलते हुए तेल में गिरा दिया. जैसे ही तौसीफ ने पानी से भरा कैन कढ़ाई में डाला वैसे ही उबलता हुआ तेल उछल कर ग्राहकों और पीड़ित के ऊपर जा गिरा. जिसके चलते आधा दर्जन लोग झुलस गए और मौके पर भगदड़ मच गई.

राहगीरों ने झुलसे हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां पर सबका प्राथमिक उपचार किया गया. इसके बाद पीड़ित ने तौसीफ अंसारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. पीड़ित ने तौसीफ के पिता इकराम अंसारी पर भी दुकान पर आकर परेशान करने के आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर फरार चल रहे तौसीफ की खोज शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.