ETV Bharat / city

रार ! घोघरा की 'ताजपोशी', लेकिन भाकर खुद को बता रहे यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष

author img

By

Published : Aug 23, 2020, 12:29 PM IST

Updated : Aug 23, 2020, 2:48 PM IST

राजस्थान में सियासी सुलह के बाद भी यूथ कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर विवाद जारी है. एक तरफ मुकेश भाकर खुद को अभी भी प्रदेश अध्यक्ष बता रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ नए प्रदेश अध्यक्ष का पदभार ग्रहण समारोह होने जा रहा है.

Youth Congress President, जयपुर न्यूज
यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष पद पर टकराव जारी

जयपुर. राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष 5 महीने में ही तीसरी बार बदल गए हैं. राजस्थान में सियासी संग्राम के बाद हुई सुलह अभी विवादों में ही है. दूसरी तरफ यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटाए गए विधायक मुकेश भाकर अब भी खुद को यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष बता रहे हैं, वहीं नए प्रदेश अध्यक्ष गणेश घोघरा के पदभार ग्रहण कार्यक्रम सोमवार को है. ऐसे में इस कार्यक्रम में कुछ विरोध भी देखा जा सकता है.

यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष पद पर टकराव जारी

राजस्थान में विधायकों के गहलोत और पायलट गुट में बंटने और पायलट कैंप के विधायकों के दिल्ली रहने के दौरान मचे सियासी संग्राम में राजस्थान कांग्रेस का चेहरा पूरी तरीके से बदल चुका है. हालात ये हैं कि महज एक ही महीने में राजस्थान कांग्रेस, राजस्थान यूथ कांग्रेस और राजस्थान सेवा दल के चेहरे बदल चुके हैं. यह कार्रवाई हुई तो पायलट कैंप पर बागी होने का आरोप था, लेकिन अब पायलट कैंप की कांग्रेस में फिर से वापसी हो चुकी है. राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट और सेवा दल के पूर्व अध्यक्ष राकेश पारीक का तो कार्यकाल लगभग पूरा होने के चलते पद से हटाए जाने पर वह खुद के लिए अब इन पदों की मांग नहीं कर रहे हैं. इन पदों पर किसी तरीके का कोई विवाद भी अब नहीं है, लेकिन राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर विवाद अभी जारी है.

यूथ कांग्रेस का चुनाव जीत कर आए मुकेश भाकर खुद को यूथ कांग्रेस अध्यक्ष मान रहे हैं. जबकि राजस्थान में आए सियासी संग्राम के दौरान पायलट कैंप के साथ दिल्ली गए मुकेश भाकर को भी उनके पद से हटाकर उनकी जगह विधायक गणेश घोघरा को यूथ कांग्रेस का नया अध्यक्ष बना दिया गया था. अब सोमवार सुबह 8:00 बजे गणेश घोघरा का पदभार ग्रहण कार्यक्रम भी यूथ कांग्रेस मुख्यालय पर होना है. जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान पीसीसी अध्यक्ष गोविंद डोटासरा यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास और खेल मंत्री अशोक चांदना मौजूद रहेंगे. सोमवार को सुबह 8:00 बजे यह पदभार ग्रहण कार्यक्रम हो जाएगा. वहीं, दूसरी ओर सोशल मीडिया पर मुकेश भाकर को लेकर भी जबरदस्त कैंपेन चल रहा है.

Youth Congress President, राजस्थान में सियासी संग्राम
मुकेश ने CM को लिखे पत्र में खुद का बताया यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष

मुकेश भाकर खुद को बता रहे इलेक्शन में जीत कर आया यूथ कांग्रेस अध्यक्ष...

मुकेश भाकर ने मुख्यमंत्री को जो मांग पत्र भेजा है, उसमें भी लेटर पैड पर भी खुद को यूथ कांग्रेस अध्यक्ष लिखा है. राजस्थान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष पद का विवाद अभी चरम पर है, जहां सोशल मीडिया पर मुकेश भाकर के पक्ष में अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें उन्हें चुना हुआ यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष बताया जा रहा है. वहीं खुद मुकेश भाकर के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी अब तक उन्होंने खुद को राजस्थान यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष लिखा हुआ है.

Youth Congress President, राजस्थान में सियासी संग्राम
गणेश घोघरा को नया प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की कॉपी

यह भी पढ़ें. भरतपुर : नदबई पहुंचे विधायक जोगिंदर सिंह अवाना पर भड़के लोग, विरोध का Video Viral

इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री को 20 अगस्त को मंत्रालय संवर्ग के कनिष्ठ सहायकों का ग्रेड पे 2400 बढ़ाकर 2800 करने और सचिवालय सेवा के कनिष्ठ सहायकों के समान पदोन्नति और अन्य पर लाभ दिलवाने के लिए जो पत्र लिखा है. उसमें खुद को राजस्थान यूथ कांग्रेस अध्यक्ष और लाडनूं विधायक लिखा है.

Youth Congress President, जयपुर न्यूज
मुकेश भाकर ने खुद को ट्वीटर पर बताया है यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष

पायलट ने कही थी ये बात...

राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष पद से हटने के बाद सचिन पायलट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से खुद को टोंक का विधायक लिख रखा है, लेकिन मुकेश भाकर ने अभी अपने आप को राजस्थान युवक कांग्रेस अध्यक्ष लिखा है. वहीं, सचिन पायलट ने भी 3 दिन पहले यह साफ किया था कि यूथ कांग्रेस अध्यक्ष का मसला भी 3 सदस्य कमेटी के सामने रखा जाएगा. ऐसे में अब सवाल यह खड़ा होता है कि फिर इतनी जल्दी बाजी में यह शपथ ग्रहण कार्यक्रम क्यों हो रहा है.

5 महीने में ही बदले तीन अध्यक्ष...

युवक कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर विवाद पहला नहीं है. इससे पहले भी युवक कांग्रेस के चुनाव पर सवाल खड़े हुए थे. हालात यह बने कि राजस्थान युवा कांग्रेस के चुनाव के बाद 3 मार्च को जो नतीजे आए थे, उनमें सुमित भगासरा को सबसे ज्यादा मत मिलने पर अध्यक्ष मान लिया गया, लेकिन 7 अप्रैल को ही वोटिंग में धांधली के आरोपों के साथ सुमित भगासरा को पद से हटाकर विधायक मुकेश भाकर को यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया.

यह भी पढ़ें. पूनिया ने कांग्रेस सरकार पर साधा निशाना, कहा- आरोप-प्रत्यारोप इनकी फितरत बन चुकी है

जब यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश भाकर पायलट कैंप में शामिल होकर बगावती रुख दिखाने लगे तो उन्हें भी पद से हटाकर उनकी जगह विधायक गणेश घोघरा को नया अध्यक्ष घोषित किया गया. अब मुकेश भाकर यह कह रहे हैं कि वह चुनाव जीतकर अध्यक्ष बने हैं. ऐसे में वहीं राजस्थान युवा कांग्रेस के अध्यक्ष हैं तो कांग्रेस पार्टी की ओर से गणेश घोघरा के अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक में संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल के सामने की गई थी. अब एक बार फिर यूथ कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर टकराव की स्थिति है और कल होने वाले कार्यक्रम में कुछ विरोध भी देखा जा सकता है.

यूथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष मुकेश भाकर का हल्लाबोल

यूथ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुकेश भाकर ने एक बार फिर विद्रोह का बिगुल बजा दिया है. भाकर रविवार शाम बनीपार्क स्थित कांग्रेस दफ्तर के बाहर धरना देंगे. भाकर का विरोध पार्टी द्वारा नया यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बनाने को लेकर है. आपको बता दें कि मुकेश भाकर लाडनूं से कांग्रेस विधायक हैं और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बेहद करीबी माने जाते हैं.

Last Updated :Aug 23, 2020, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.