ETV Bharat / city

राजस्थान कांग्रेस की सियासत का हाल-बेहाल...इस गढ़ को बचाने की चुनौती

author img

By

Published : Jun 13, 2021, 1:59 PM IST

Updated : Jun 13, 2021, 6:12 PM IST

राजस्थान में गहलोत सरकार (Gehlot Government) में उठापटक के बीच सूबे में कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले रेगिस्तानी जिले बाड़मेर को बचाने की नई चुनौती पार्टी के सामने आ गई है. पिछले एक महीने में एक के बाद एक नेता सुर्खियां बटोर रहे हैं. पार्टी के सबसे वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी ने तो अपना इस्तीफा तक भेज दिया. ऐसे में सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट में छिड़े शीत युद्ध में उलछी पार्टी को इस गढ़ को भी फतह करना जरूरी हो गया है.

Barmer बाड़मेर  Barmer district  Rajasthan Congress  Gehlot Government  Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot  Barmer News  Rajasthan News  MLA Hemaram Choudhary  Resign  Sachin Pilot  Ashok Gehlot  Cold War In Rajasthan Congress  Cold War In Congress  Kamlesh Prajapat Encounter  Cabinet Minister  Rajasthan Revenue Minister Harish Choudhary  Rajasthan politics  CBI investigation  अशोक गहलोत  सचिन पायलट  इस्तीफा  राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  राजस्थान कांग्रेस
राजस्थान कांग्रेस

बाड़मेर. राजस्थान में गहलोत सरकार (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) में उठापटक का दौर है तो इसी बीच राजस्थान में कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले रेगिस्तानी जिले बाड़मेर (Barmer News) के स्थानीय पार्टी संगठन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. एक के बाद एक नेता पिछले एक महीनों में सुर्खियां बटोर रहे हैं. इनमें पार्टी के सबसे वरिष्ठ विधायक हेमाराम चौधरी (MLA Hemaram Choudhary) ने तो अपना इस्तीफा (Resign) तक भेज दिया. ऐसे में पहले से ही सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) में छिड़े शीत युद्ध (Cold War) में उलछी पार्टी को अब स्थानीय दिग्गजों को भी संभालने में एड़ी-चोटी का बल लगाना पड़ रहा है.

पढ़ें:किस्मत का खेल निराला: वो तो सालों पहले बिछड़कर अब हो गई थी ना-उम्मीद...

दरअसल, राजस्थान में कांग्रेस का गढ़ कहे जाने वाली बाड़मेर जिले में कांग्रेस के लिए सब कुछ ठीक-ठाक नहीं है. कमलेश प्रजापत का एनकाउंटर (Kamlesh Prajapat Encounter) हुआ तो समाज के साथ ही कांग्रेस की विधायक मदन प्रजापत ने सीधे तौर पर स्थानीय पुलिस पर सवाल खड़े कर दिए. बगावती सुर अख्तियार करते हुए यहां तक कह दिया था कि अगर इस मामले में न्याय नहीं मिला, तो अपनी ही सरकार के खिलाफ चला जाऊंगा.

Barmer बाड़मेर  Barmer district  Rajasthan Congress  Gehlot Government  Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot  Barmer News  Rajasthan News  MLA Hemaram Choudhary  Resign  Sachin Pilot  Ashok Gehlot  Cold War In Rajasthan Congress  Cold War In Congress  Kamlesh Prajapat Encounter  Cabinet Minister  Rajasthan Revenue Minister Harish Choudhary  Rajasthan politics  CBI investigation  अशोक गहलोत  सचिन पायलट  इस्तीफा  राजस्थान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत  राजस्थान कांग्रेस
कांग्रेस

इतना सब कुछ हुआ ही नहीं था कि प्रतिपक्ष के नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) वर्तमान में विधायक हेमाराम चौधरी ने अचानक नाराज होकर अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया. विधायक मदन प्रजापत अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए थे और राजस्व मंत्री हरीश चौधरी (Rajasthan Revenue Minister Harish Choudhary) के खिलाफ सीधा मोर्चा खोल दिया था. इसी बीच कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले की जांच सीबीआई (CBI investigation) को सौंपी गई. पिछले चार-पांच दिनों से राजस्थान की राजनीति (Rajasthan politics) में उठापटक के बीच ही राजस्व मंत्री हरीश चौधरी दिल्ली चले जाते हैं, तो उसके बाद पूरी तरीके से बवाल मच जाता है.

हरीश चौधरी के बयान ने दिया नई अटकलों को जन्म...

हरीश चौधरी ईटीवी भारत की टीम ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वह मंत्री कभी नहीं बनना चाहते थे. संगठन में काम करना चाहते हैं. यह बयान देकर राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने नई अटकलों को जन्म दे दिया. कुल मिलाकर बाड़मेर जिले की कांग्रेस की राजनीति ने जयपुर से लेकर दिल्ली तक हलचल बढ़ा दी है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि इन नेताओं की राजनीति आने वाले दिनों में और क्या-क्या रंग दिखाती है.

Last Updated : Jun 13, 2021, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.