ETV Bharat / city

पुरुषोत्तम शर्मा ने संभाला DIPR निदेशक का पदभार, कहा- कोरोना गाइडलाइन को लेकर जनता को करेंगे जागरूक

author img

By

Published : Apr 24, 2021, 8:57 PM IST

डीआईपीआर निदेशक पुरुषोत्तम शर्मा ने शनिवार को अपना पदभार संभाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना इस समय सबसे बड़ी चुनौती है, इसलिए सरकार की गाइडलाइन को लेकर जनता को जागरूक करेंगे. उन्होंने कहा कि वर्तमान में राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने का काम प्राथमिकता से किया जाएगा.

Purushottam Sharma,  DIPR Director Purushottam Sharma
पुरुषोत्तम शर्मा ने संभाला DIPR निदेशक का पदभार

जयपुर. राजस्थान प्रशानिक सेवा के अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा ने शनिवार को डीआईपीआर निदेशक का पदभार संभाला. इस दौरान पुरुषोत्तम शर्मा ने कहा कि कोरोना बड़ी चुनौती है. सरकार के जो भी निर्णय हैं वो आम जनता तक पहुंचे, इस पर काम किया जाएगा. साथ ही सरकार की छोटी-बड़ी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिले इस पर भी फोकस होगा.

पुरुषोत्तम शर्मा ने संभाला DIPR निदेशक का पदभार

पढ़ें- राजस्थान में कोरोना से लड़ने के लिए चिकित्सा विभाग के पास पर्याप्त संसाधन: मंत्री रघु शर्मा

पुरुषोत्तम शर्मा ने शनिवार को पदभार संभालने के बाद अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने कहा कि कोरोना इस समय बड़ी चुनौती है. सरकार की गाइडलाइन को लेकर जनता को जागरूक किया जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की जो प्राथमिकता होगी वह विभाग की प्राथमिकता होगी.

शर्मा ने कहा कि सरकार के संवेदनशील निर्णय की पालना किस तरीके से हो और उसकी जानकारी आम जनता तक पहुंचे, यह हमारी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि जो भी निर्णय सरकार लेती है वह धरातल पर पहुंचे, यह भी हमारी कोशिश होगी. राज्य सरकार की पॉलिसी का लाभ आम जनता को मिले, इसका प्रयास किया जाएगा. वर्तमान में जो सोशल मीडिया की जो भूमिका है, इसका किस तरह से बेहतर उपयोग करें इसको लेकर भी हम काम करेंगे. उन्होंने कहा कि सब के सहयोग से सरकार के महत्वपूर्ण निर्णय को आम जनता तक पहुंचाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.