ETV Bharat / city

डीआईपीआर आयुक्त महेंद्र सोनी ने सभी पीआरओ से वीसी के जरिये किया संवाद

author img

By

Published : Jul 10, 2020, 10:36 PM IST

डीआईपीआर आयुक्त महेंद्र सोनी ने शुक्रवार को सभी सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारियों के साथ वीसी के जरिए संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी पीआरओ ने जन जागरूकता अभियान के तहत बेहतरीन ढंग से कार्य किया. आमजन ने सरकार के कार्यों की सराहना की है.

Information about corona, DIPR Commissioner Mahendra Soni
महेंद्र सोनी ने सभी पीआरओ से वीसी के जरिये किया संवाद

जयपुर. डीआईपीआर आयुक्त महेंद्र सोनी ने शुक्रवार को सभी सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारियों के साथ वीसी के जरिए संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी पीआरओ ने जन जागरूकता अभियान के तहत बेहतरीन ढंग से कार्य किया. आमजन ने सरकार के कार्यों की सराहना की. जन जागरूकता अभियान भले ही समाप्त हो गया हो लेकिन जागरूकता जारी रहना चाहिए.

आमजन को कोराना से बचाव की जानकारी देती रहनी चाहिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ गहलोत सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की विदेशों में भी सराहना हुई. सूचना एवं जनसंपर्क आयुक्त महेंद्र सोनी ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में कोरोना के खिलाफ चलाया गया जन जागरूकता अभियान भले ही समाप्त हो गए हो. लेकिन जागरूकता अभियान जारी रहना चाहिए.

आयुक्त महेंद्र सोनी ने प्रदेश के सभी जिला जनसंपर्क अधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया और जन जागरूकता अभियान के दौरान किए गए कार्यों की सराहना की. गौरतलब है कि प्रदेश में 21 से 30 जून तक गांव-गांव, ढाणी-ढाणी, उपखंड स्तर और जिला स्तर पर जन जागरूकता अभियान चलाया गया था. बाद में इसे एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया था.

पढ़ें- उदयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, 2 लाख की रिश्वत के साथ फाइनेंशियल एडवाइजर गिरफ्तार

आमजन ने किया सरकार का सहयोग

आयुक्त महेंद्र सोनी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ आमजन ने सरकार का जो सहयोग दिया है, वह सराहनीय है. यह सहयोग आगे भी रहना चाहिए. सरकार कोरोना के संपूर्ण खात्मे के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि देश ही नहीं विदेश में में भी कोरोना के खिलाफ राज्य सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की सराहना की गई है.

भीलवाड़ा मॉडल हो या फिर रामगंज मॉडल या फिर प्रदेश में क्वॉरेंटाइन सेंटर की बेहतरीन सुविधाएं. इन सभी की विदेशों में सराहना की गई है. प्रवासी भारतीयों ने प्रदेश की गहलोत सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.