ETV Bharat / city

ओवैसी को लेकर भाजपा में दो फाड़ : अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष बोले, 'हम चाहते हैं ओवैसी राजस्थान में चुनाव लड़ें'

author img

By

Published : Nov 25, 2020, 8:36 PM IST

AIMIM पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को लेकर भाजपा में ही दो फाड़ है. एक ओर पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री कांग्रेस और औवैसी को एक सिक्के के दो पहलू बताती हैं, तो वहीं बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष औवैसी को राजस्थान आकर चुनाव लड़ने का आमंत्रण देते हैं.

Two torn apart in Rajasthan BJP,  Rajasthan BJP News
ओवैसी मामले में भाजपा में दो फाड़

जयपुर. ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी या उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के अगले विधानसभा चुनाव में राजस्थान में सक्रिय होने की सुगबुगाहट के बीच कांग्रेस ने तो ओवैसी को बीजेपी का एजेंट बता दिया, लेकिन प्रदेश बीजेपी के भीतर ही ओवैसी को लेकर दो फाड़ है. पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री अलका गुर्जर कांग्रेस और ओवैसी को एक सिक्के के दो पहलू बताती हैं तो वहीं बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सादिक ओवैसी के राजस्थान आकर चुनाव लड़ने का आमंत्रण देते हैं. साथ ही राजस्थान आने पर उनका इस्तकबाल करने की बात भी कहते हैं.

ओवैसी मामले में भाजपा में दो फाड़

कांग्रेस और ओवैसी एक सिक्के के ही दो पहलू...

भाजपा के भीतर ही पार्टी नेता इस मामले में एकमत नहीं हैं. मंगलवार को सरकारी मुख्य सचेतक और कांग्रेस नेता महेश जोशी ने अपने एक बयान में ओवैसी को बीजेपी और प्रधानमंत्री का एजेंट बताया और उनके इशारे पर ही चुनाव लड़ने का बयान दिया था. इस पर पलटवार करते हुए बीजेपी की राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर ने कहा था कि कांग्रेस और ओवैसी एक सिक्के के ही दो पहलू हैं, जो तुष्टिकरण की ही राजनीति करते हैं.

पढ़ें- Special: ओवैसी के राजस्थान आने की आहट, कांग्रेस नेताओं को सता रहा ये 'डर'...

बीजेपी की ओर से उनका इस्तकबाल भी करूंगा...

इसके बाद जब अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष से ओवैसी से जुड़ा सवाल पूछा गया तो मोर्चा अध्यक्ष मोहम्मद सादिक ने कहा कि हम तो यही चाहते हैं कि ओवैसी राजस्थान से चुनाव लड़ें और राजस्थान आने पर मैं खुद राजस्थान की जनता और पूरी बीजेपी की ओर से उनका इस्तकबाल भी करूंगा.

पढ़ें- भाजपा का पलटवार, अलका गुर्जर बोलीं- ओवैसी और कांग्रेस दोनों ही एक सिक्के के दो पहलू

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष का बयान अपनी ही पार्टी की राष्ट्रीय मंत्री अलका सिंह गुर्जर के बयान से बिल्कुल उल्टा है, लेकिन जो आरोप कांग्रेस नेता और सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी ने लगाए थे उसके नजदीक सा नजर आता है.

सतीश पूनिया ने किया 'जीवनधारा' प्लाज्मा डोनेशन एप का शुभारंभ...

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने बुधवार को 'सेवा ही संकल्प' को आगे बढ़ाते हुए बीकानेर में प्लाज्मा डोनेशन एप 'जीवनधारा' का वर्चुअली शुभारंभ किया. जीवनधारा एप के निदेशक जतिन सहल ने बताया कि कोविड-19 में सेवा करते हुए उन्हें ऐसा आभास हुआ कि प्लाज्मा की सूचना देने के लिए बीकानेर में कोई भी पर्याप्त माध्यम उपलब्ध नहीं है. इसलिए उनके मन में एप बनवाने का विचार आया.

इस मौके पर पूनिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवा के जरिए ही इस विश्वव्यापी महामारी से लड़ने का मानस लोगों ने बनाया. हालांकि अभी चुनौती खत्म नहीं हुई है, सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क एवं सैनिटाइजर का उपयोग करने पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के बेहतरीन कोरोना प्रबंधन से देशभर में सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं, प्रधानमंत्री मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बराबर वर्चुअल संवाद कर कोराना के हालातों की समीक्षा कर सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध करा रहे हैं.

पूनिया ने कहा कि जागरुकता बराबर रहे, कोरोना संकटकाल में एहतियात बरतने की जरूरत है. वर्तमान परिदृश्य में चिकित्सकीय तौर पर सेवा करने की जरुरत है. बीकानेर में टीम जतिन की ओर से प्लाज्मा डोनेशन को प्रेरित करना अपने आप में बड़ा सराहनीय कार्य है. कोरोना संक्रमण काल में इस तरीके का प्रयास अनुकरणीय और अभिनंदनीय है. उन्होंने प्लाज्मा के लिए जीवनधारा एप को शुरू करने पर टीम जतिन के प्रयासों की सराहना भी की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.