ETV Bharat / city

देवगुरु बृहस्पति का आज धनु राशि में प्रवेश, होगा ये बड़ा असर...

author img

By

Published : Jun 30, 2020, 4:26 PM IST

देवगुरु बृहस्पति मंगलवार को मकर राशि से निकल कर धनु राशि में प्रवेश करेंगे. ज्योतिष परिषद और शोध संस्थान के निदेशक ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ के अनुसार, यहां से देवगुरु धनु राशि मे प्रवेश कर रहे है. जो बृहस्पति की स्वराशि और अपनी मूल त्रिकोण राशि है.

जयपुर न्यूज, jaipur news, देवगुरु बृहस्पति, Devguru Jupiter
देवगुरु बृहस्पति का धनु मे प्रवेश

जयपुर. देवगुरु बृहस्पति मंगलवार को मकर राशि से निकल कर धनु राशि में प्रवेश करेंगे. धनु राशि देवगुरु बृहस्पति की स्वयं की राशि है. ऐसे में प्राकृतिक आपदाओं में कमी आएगी और कोरोना जैसी महामारी में कमी आना प्रारंभ होगा. साथ ही मानसून के आगमन के साथ बरसात अच्छी होने की संभावनाएं हैं.

देवगुरु बृहस्पति का धनु में प्रवेश

ज्योतिष परिषद और शोध संस्थान के निदेशक ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ के अनुसार, यहां से देवगुरु धनु राशि मे प्रवेश कर रहे है. जो कि बृहस्पति की स्वराशि और अपनी मूल त्रिकोण राशि हैं. बृहस्पति वर्तमान में मकर राशि में हैं जो देवगुरु की नीच राशि है. वह धनु राशि में भी वक्री रहेंगे. वहीं, 13 सितंबर को बृहस्पति मार्गी होंगे. मार्गी गति से आगे बढ़ते हुए 20 नवंबर को पुनः मकर राशि मे प्रवेश करेंगे और फिर राशि परिवर्तन कर 6 अप्रैल 2021 को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे.

पढ़ेः कपासन: क्षेत्र में खुशहाली व अच्छी बारिश की कामना को लेकर खेड़ा देवता की गई पूजा-अर्चना

हालांकि, वक्री गुरु के धनु राशि में आने से एक अशुभ योग भी बन रहा है. धनु राशि में गुरु के आते ही राहु का दृष्टि संबंध बनेगा, जिसे ज्योतिष के नजरिए से अशुभ माना जाता है. इस अशुभ योग का प्रभाव कई राशियों पर पड़ेगा. तुला, वृश्चिक, मकर, कुंभ और मीन राशि वालो को गुरु राहु का यह योग ज्यादा प्रभावित करेगा. ज्योतिष में बृहस्पति ग्रह को ज्ञान, संतान, शिक्षा, धार्मिक कार्य, पवित्र स्थल, धन-दान और व्रद्धि का कारक ग्रह माना जाता है, यह धनु और मीन राशि का स्वामी है.

पढ़ेः चित्तौड़गढ़ः श्रद्धालुओं ने लकड़ी की नाव में पानी भर कर ठाकुर जी का किया नाव मनोरथ

ज्योतिषाचार्य का कहना है कि इससे विश्व के दूसरे देश भारत का सहयोग करेंगे और इससे विश्व में भारत के लिए प्रसिद्ध बढ़ेगी. इन ग्रहों के कारण देश में न्याय और धर्म बढ़ेगा. प्राकृतिक आपदाओं और महामारी से जीतकर भारत एक ताकतवर देश के रूप में उभर कर सामने आएगा. वहीं, देश में धार्मिक गतिविधियां बढ़ेंगी और मजदूर वर्ग के लिए अच्छा समय शुरू होगा, साथ ही किसानों को खेती में बढ़ावा मिलेगा और उत्पादन भी बढ़ेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.