ETV Bharat / city

कोरोना के खिलाफ जंग में राजस्थान विवि में कोविड केयर सेंटर बनाने की मांग

author img

By

Published : May 2, 2021, 3:58 AM IST

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार तेज होती जा रही है. इस बीच कोविड मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी होने से अस्पताल भी कम पड़ने लगे हैं. ऐसे में राजस्थान विश्वविद्यालय के भवन में कोविड केयर सेंटर स्थापित करने की मांग तेज होने लगी है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस संबंध में सरकार से मांग की है. वहीं, कुलपति द्वारा ली गई वर्चुअल मीटिंग में भी इस संबंध में प्रस्ताव आया है.

Covid Care Center  Demand for building Covid Care Center in Rajasthan University  राजस्थान विश्वविद्यालय  जयपुर न्यूज  कोरोना के खिलाफ जंग  राजस्थान में कोरोना के हालात  राजस्थान विवि में कोविड केयर सेंटर
राजस्थान विवि में कोविड केयर सेंटर बनाने की मांग

जयपुर. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर लगातार तेज होती जा रही है. इस बीच कोविड मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी होने से अस्पताल भी कम पड़ने लगे हैं. ऐसे में राजस्थान विश्वविद्यालय के भवन में कोविड केयर सेंटर स्थापित करने की मांग तेज होने लगी है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने इस संबंध में सरकार से मांग की है. वहीं, कुलपति द्वारा ली गई वर्चुअल मीटिंग में भी इस संबंध में प्रस्ताव आया है. हालांकि, कुलपति ने बैठक में कहा कि इन प्रस्तावों को सरकार के पास भिजवाया जाएगा. इस संबंध में उच्च स्तर पर ही फैसला होगा.

राजस्थान विवि में कोविड केयर सेंटर बनाने की मांग

जानकारी के अनुसार, कुलपति प्रो. राजीव जैन ने विवि के अधिकारियों और शिक्षकों की वर्चुअल बैठक ली. इसमें राजस्थान विश्वविद्यालय का भवन कोविड केयर सेंटर के लिए सरकार उपलब्ध करवाने और उपकरण मुहैया करवाने का प्रस्ताव आया है. इसके साथ ही एक केंद्र ऐसा भी स्थापित करने का सुझाव मिला है. जहां मनोवैज्ञानिक और खान-पान संबंधी समस्याओं के निदान की भी सुविधा हो. इसके साथ ही रक्तदान की सुविधा, मास्क वितरण व्यवस्था करने और विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर कोरोना संबंधी सभी जानकारियां मुहैया करवाने का प्रस्ताव भी इस बैठक में पास किए गए. राजस्थान विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने इन प्रस्तावों को जल्द से जल्द क्रियान्वित करने की मांग की है.

यह भी पढ़ें: Corona Update: राजस्थान में रिकॉर्ड 17,652 नए मामले आए सामने, 160 मौत...कुल आंकड़ा 6,15,653

इधर, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री होशियार मीणा का कहना है कि अभी कोरोना काल में राजस्थान विश्वविद्यालय में ऑफलाइन क्लासेज बंद हैं. प्रदेश में जिस तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. अस्पतालों में जगह कम पड़ने लगी है. ऐसे में राजस्थान विश्वविद्यालय के विशाल परिसर में कोविड केयर सेंटर बनाकर कोरोना संक्रमित मरीजों को राहत प्रदान की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.