राजस्थान की कांग्रेस सरकार के लिए गले की फांस बना फोन टैपिंग मामला, दिल्ली पुलिस ने जोशी के बाद गहलोत के OSD को किया तलब

author img

By

Published : Jul 21, 2021, 7:50 PM IST

अशोक गहलोत के OSD लोकेश शर्मा, Rajasthan Politics

राजस्थान में फोन टैपिंग से जुड़ा मामला एक बार फिर सुर्खियों में है. सीएम के OSD लोकेश शर्मा को 24 जुलाई को पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस ने बुलाया है, जबकि दिल्ली हाइकोर्ट ने OSD को राहत देते हुए अगले आदेश तक कोई कार्रवाई नहीं करने के आदेश दिए थे.

जयपुर. राजस्थान में फोन टैपिंग मामले में सीएम गहलोत के OSD को दिल्ली पुलिस ने तलब किया है. OSD लोकेश शर्मा को 24 जुलाई को पूछताछ के लिए दिल्ली पुलिस के समक्ष पेश होना है. हालांकि, दिल्ली हाई कोर्ट ने अग्रिम आदेश तक लोकेश शर्मा के खिलाफ किसी भी तरह की करवाई पर रोक लगा रखी है. ऐसे में दिल्ली पुलिस सिर्फ लोकेश शर्मा से पूछताछ ही कर सकती है. हालांकि, दिल्ली हाई कोर्ट में इस मामले में अगली सुनवाई 5 अगस्त को है.

वहीं, दिल्ली पुलिस के समन आने के बाद मामले को लेकर लोकेश शर्मा कानूनी राय ले रहे हैं. अब वो 24 जुलाई को दिल्ली पुलिस के समक्ष पेश होगें या नहीं इसको लेकर लोकेश शर्मा ने साफ नहीं किया. लोकेश शर्मा कानूनी राय पूरी होने के बाद ही इस पर कोई कदम बढ़ायेंगे. हांलाकि, लोकेश शर्मा दिल्ली पुलिस के समक्ष पेश भी होते हैं तो भी दिल्ली पुलिस उन पर कोई कारवाई नहीं कर सकती. हां, यह जरूर है कि दिल्ली पुलिस लोकेश शर्मा से पूछताछ कर सकती है.

यह भी पढ़ेंः बच्चा टैलेंट से RAS बनता है न की रिश्तेदारी से, मेरा बड़ा बेटा और पुत्रवधु क्यों नहीं बने : डोटासरा

बता दें, पिछले दिनों राजस्थान की सियासत में चली उठापटक में फोन टैपिंग की कुछ ऑडियो वायरल हुए थे, जिसमें कांग्रेस के विधायकों की खरीद-फरोख्त की बात सामने आई थी. यह ऑडियो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा की ओर से जारी किए गए थे. इस मामलों में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत पर विधायकों की खरीद-फरोख्त का आरोप लगा था. इसी को देखते हुए गजेंद्र सिंह शेखावत ने दिल्ली में राजस्थान में हुई फोन टैपिंग मामले पर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा का नाम था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.