ETV Bharat / city

लारेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग के बदमाश गिरफ्तार, दिल्ली में विस्तार का खुफिया प्लान

author img

By

Published : Apr 2, 2021, 11:48 PM IST

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस टीम को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल, काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने हत्या, हत्या प्रयास, जबरन उगाही, अपहरण आदि मामलों में शामिल पांच शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है.

delhi special cell arrest  delhi counter intelligence team arrest  लॉरेंस बिश्नोई गैंग बदमाश गिरफ्तार  लॉरेंस बिश्नोई गैंग सदस्य गिरफ्तार  काला जठेड़ी गैंग बदमाश गिरफ्तार  काला जठेड़ी गैंग सदस्य गिरफ्तार  दिल्ली स्पेशल सेल गिरफ्तार  दिल्ली काउंटर इंटेलिजेंस टीम गिरफ्तार  jaipur news  rajasthan news
दिल्ली में विस्तार का खुफिया प्लान

नई दिल्ली/जयपुर. लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग के 5 बदमाशों को स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने गिरफ्तार किया है. इन बदमाशों पर हत्या, हत्या प्रयास, जबरन उगाही, अपहरण आदि मामले दर्ज हैं. पुलिस की तरफ से इन बदमाशों पर चार लाख रुपये से ज्यादा का इनाम घोषित था. इनके पास से विदेशी पिस्तौल और 70 जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं.

दिल्ली में विस्तार का खुफिया प्लान

डीसीपी मनीषी चंद्रा के अनुसार अजमेर जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई और फरार चल रहे संदीप उर्फ काला जठेड़ी गैंग को लेकर स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस टीम काम कर रही थी. इंस्पेक्टर विक्रम दहिया और संदीप डबास की टीम इस गैंग से जुड़े हुए बदमाशों की तलाश कर रही थी. यह गैंग बीते कुछ समय में कई वारदातों को अंजाम दे चुका था. लॉरेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी और गुरुग्राम के बदमाश सुबे गुर्जर के साथ गठजोड़ कर वारदात कर रहे हैं. सुबे गुर्जर पर सात लाख रुपये का इनाम घोषित है.

दिल्ली में लगातार बढ़ा रहे अपना गैंग

डीसीपी मनीषी चंद्रा के अनुसार फरवरी 2020 में संदीप उर्फ काला जठेड़ी फरार होने के बाद से अपने नेटवर्क को बढ़ा रहा है. उस पर 7 लाख रुपये का इनाम घोषित है. बीते एक साल के भीतर उसने कई अलग-अलग गैंग से हाथ मिलाया है. बीते एक साल में स्पेशल सेल एवं अन्य यूनिट द्वारा कई गैंगस्टर गिरफ्तार किए गए जिसके बाद से काला जठेड़ी दिल्ली में पैर पसारने की कोशिश कर रहा है.

यह भी पढ़ें: कोटा: दाऊद इब्राहिम के गुर्गे दानिश चिकना से खुफिया एजेंसियां पूछताछ में जुटी

इनमें लॉरेंस बिश्नोई, सुबे गुर्जर का गैंग भी शामिल है. लॉरेंस बिश्नोई खुद जेल में है. इस वजह से वह काला जठेड़ी के माध्यम से अपने गैंग को बढ़ा रहा है. जेल में बंद हरि ओम नामक बदमाश ने काला जठेड़ी और सुबे गुर्जर को मिलवाया है. इस गठजोड़ से ही गुरुग्राम में एक ट्रिपल मर्डर को अंजाम दिया गया.

ऐसे पकड़े गए गैंग के बदमाश

काउंटर इंटेलिजेंस टीम को सूचना मिली थी कि चंदगीराम अखाड़ा के पास इस गैंग के सदस्य आएंगे. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने वहां जाल बिछाया. कुछ देर बाद जैसे ही बदमाश वहां पहुंचे, तो 5 बदमाशों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से विदेशी पिस्तौल और 70 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. इस बाबत आर्म्स एक्ट का मामला पुलिस ने दर्ज किया है. इनके द्वारा की गई वारदातों को लेकर पुलिस टीम पूछताछ कर रही है.

इन वारदातों में रहे हैं शामिल

गिरफ्तार किया गया कपिल नेहरा रोहतक का रहने वाला है और उस पर गुरुग्राम में हुए ट्रिपल मर्डर पर दो लाख रुपये का इनाम घोषित था. इसके अलावा रोहतक डबल मर्डर में 25000 और राजस्थान में हुई हत्या में 5000 का इनाम उस पर घोषित था. दूसरा आरोपी यशपाल उर्फ सरपंच गुरुग्राम का रहने वाला है. ट्रिपल मर्डर केस में उस पर 50000 रुपये का इनाम घोषित था, जबकि राजस्थान के हत्या मामले में उस पर 5000 का इनाम घोषित था.

यह भी पढ़ें: जयपुर: अश्लील कमेंट के साथ युवती का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला दर्ज

तीसरा आरोपी राजीव गुरुग्राम का रहने वाला है. उस पर ट्रिपल मर्डर मामले में 50000 का इनाम घोषित था. चौथा आरोपी राहुल मेहलावत गुरुग्राम का रहने वाला है और उस पर एक लाख रुपये का इनाम ट्रिपल मर्डर केस में घोषित था. पांचवा आरोपी पंजाब का रहने वाला है. उसके खिलाफ 20 से ज्यादा मामले पंजाब और उत्तराखंड में दर्ज हैं. हत्या,हत्या प्रयास, सुपारी लेकर हत्या, जबरन उगाही आदि में इनकी तलाश थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.