ETV Bharat / city

रोडवेज का बेडे़ शामिल होंगी 550 नई बसें, संचालक मंडल की बैठक में लिया गया निर्णय

author img

By

Published : Apr 28, 2021, 11:00 PM IST

राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह की अध्यक्षता में रोडवेज संचालक मंडल की वर्चुअल बैठक में 550 बसें खरीदने, आरजीएचएस योजना रोडवेज कर्मियों के लिए लागू करने, बस सारथी योजना 2021, ऑयल कंपनियों को पेट्रोल पंपों के लिए जमीन लीज पर देने समेत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं.

550 बसें खरीदने का निर्णय, जयपुर समाचार,  Virtual meeting of Roadways Board of Directors, Decision to buy 550 buses
रोडवेज संचालक मंडल की वर्चुअल बैठक

जयपुर. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह की अध्यक्षता में रोडवेज संचालक मंडल की वर्चुअल बैठक आयोजित हुई. रोडवेज संचालक मंडल की बैठक में एक्सप्रेस, सेमी डीलक्स, स्लीपर बस खरीद और आरजीएचएस योजना रोडवेज कर्मियों के लिए लागू करने समेत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए.

पढ़ें: सीरम इंस्टीट्यूट ने कोविशील्ड के दाम घटाए, ₹ 300 में मिलेगी एक डोज

बैठक में 550 बसें खरीदने, आरजीएचएस योजना रोडवेज कर्मियों के लिए लागू करने, बस सारथी योजना 2021, ऑयल कंपनियों को पेट्रोल पंपों के लिए जमीन लीज पर देने समेत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. राजस्थान रोडवेज के सीएमडी राजेश्वर सिंह के मुताबिक संचालन मंडल की बैठक में 550 बसें जिनमें 300 एक्सप्रेस, 150 स्टार लाइन और 100 नॉन एसी स्लीपर बस की खरीद करने, आरजीएचएस योजना रोडवेज कर्मियों के लिए लागू करने का निर्णय लिया गया है.

इसमें लगभग 19000 रोडवेज कर्मी और पेंशनर्स को इसका लाभ मिलेगा. अनुपयोगी जमीन से गैर राजस्व अर्जन के लिए ऑयल कंपनियों को पेट्रोल पंप के लिए लीज पर देने और ईआरपी लागू करने एवं अनुबंध पर बस लेने की योजना को भी जारी रखते हुए 141 ब्लू लाइन एक्सप्रेस बसें अनुबंध पर लेने और परिचालकों की कमी पूरी करने के लिए बस सारथी योजना 2021 को भी लागू करने का निर्णय लिया गया है. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम संचालक मंडल की वर्चुअल बैठक में विशिष्ट शासन सचिव वित्त-व्यय नरेश कुमार ठकराल, परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी, मुख्य अभियंता सार्वजनिक निर्माण संजीव माथुर, प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे जीपी मीणा ने भाग लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.