ETV Bharat / city

Food Poisoning : राजधानी में फूड पॉइजनिंग से एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत, तीन गंभीर

author img

By

Published : Sep 30, 2021, 3:18 PM IST

Updated : Sep 30, 2021, 10:45 PM IST

राजधानी जयपुर में फूड पॉइजनिंग (Food Poisoning in Jaipur) का एक बड़ा मामला सामने आया है. जिसमें दो बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं, दो बच्चे और एक महिला गंभीर रूप से बीमार हैं, जिनका राजधानी जयपुर के अस्पताल में इलाज चल रहा है. पूरा मामला राजधानी जयपुर (Jaipur News) के ईदगाह इलाके के बास बदनपुरा के इमाम चौक का बताया जा रहा है.

two children died in jaipur
राजधानी में फूड पॉइजनिंग से दो बच्चों की मौत

जयपुर. राजधानी जयपुर बड़ी खबर जहां सामने आई है, जहां फूड पॉइजनिंग के कारण दो बच्चों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि चाय का कहर इतना ज्यादा हो गया कि चाय पीने के बाद में दो बच्चों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है और दो की हालत गंभीर चल रही है. बच्चों की मां का भी इलाज जारी है.

इस तरह का बड़ा मामला सामने आने के बाद में स्थानीय लोगों की तरफ से एंबुलेंस और गलता थाने को सूचना दी गई. जिसके बाद में पुलिस महकमे के आला अधिकारी और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर डॉक्टरों की तरफ से दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया, बाकी लोगों का इलाज जारी है.

पड़ोसी ने क्या कहा...

वहीं, पड़ोसियों का कहना है कि जैसे ही हम लोगों को यह पता चला कि एक ही परिवार के कुछ लोगों की हालत खराब है, तो हमने फौरन ही पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. हालांकि, प्रथम दृष्टया मौत की वजह फूड पॉइजनिंग बताई जा रही है, यानी जहरीली चाय से बच्चों की मौत हुई है. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है.

पढ़ें : जयपुरः REET Paper लीक के मुख्य आरोपी बत्तीलाल का शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के साथ फोटो वायरल

फूड पॉइजनिंग के इस मामले में 11 साल के असलम और 4 साल की सोफिया ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. वहीं, 8 साल की जोया और 5 साल की मरियम जिंदगी से जंग लड़ रही हैं, जबकि इनकी मां की भी हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन बच्चों की मौत हो चुकी है, उनका सवाई मानसिंह अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक महेश जोशी भी जेके लोन अस्पताल पहुंचे और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

चाय को मीठा करने के लिए डाले थे पताशे और खाई थी ब्रेड...

फूड पॉइजनिंग का शिकार हुआ परिवार कचरा बीनने का काम करता है. जिस चाय को पीने से फूड प्वाइजनिंग हुई है, उसमें मीठा करने के लिए पताशे मिलाए गए थे. बच्चों और महिला ने चाय के साथ पुरानी ब्रेड भी खाई थी, जिससे फ़ूड पॉइजनिंग हो गया. महिला बच्चों की नानी बताई जा रही है. हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है, घर-परिवार और आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर मामले की जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 30, 2021, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.