ETV Bharat / city

DAINIK RASHIFAL, जानिए आज के राशिफल के अनुसार आपका लकी नंबर, दिशा और रंग

author img

By

Published : Aug 28, 2022, 9:48 AM IST

जानेंगे आज की लकी राशियां 28 अगस्त 2022 राशिफल में. जानिए आज के राशिफल के अनुसार आपका लकी नंबर, दिशा और अंक. आज कैसा रहेगा आपका दिन, नौकरी, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा.

DAINIK RASHIFAL
जानिए आज के राशिफल के अनुसार आपका लकी नंबर

मेष: ऐसी गतिविधियों में संलग्न रहें, जो आपको सुकून दें. घरेलू सुख-सुविधा की चीज़ों पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। आपका मूडी रवैया आपके भाई का मिज़ाज ख़राब कर सकता है. स्नेह के बंधन को बनाए रखने के लिए आपको परस्पर सम्मान और विश्वास पैदा करने की ज़रूरत है. प्यार-मोहब्बत के मामले में अपनी ज़ुबान पर क़ाबू रखें, नहीं तो परेशानी में पड़ सकते हैं. अपने काम और शब्दों पर ग़ौर करें क्योंकि आधिकारिक आंकड़े समझने में मुश्किल होंगे, अगर आप कुछ गड़बड़ करते हैं तो. वैवाहिक जीवन के ख़राब क्षणों का चरम आज आपको देखने को मिल सकता है.

भाग्यशाली दिशा : पूर्व

भाग्यशाली संख्या : 1

भाग्यशाली रंग : हल्का नीला

वृष: आज आपका मन प्रसन्न रहेगा. आप घर और ऑफिस की दुनिया से बाहर निकल कर प्रकृति का आनंद लेगा. पुरानी बहुमूल्य चीज़ों के मोलभाव पर आज आपको लाभ होगा. अपने अधूरे कामों को पूरा करने के लिए भी आज का दिन अच्छा है. आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा. आपका आत्मबल आपके लिये सफलता की कुंजी साबित होगा. बच्चों की कामयाबी पर आप गर्व महसूस करेंगे.

भाग्यशाली दिशा : उत्तर

भाग्यशाली संख्या : 3

भाग्यशाली रंग : नारंगी रंग

मिथुन : मानसिक शान्ति के लिए तनाव के कारणों का समाधान करें. दीर्घावधि निवेश से बचिए और अपने दोस्तों के साथ बाहर जाकर कुछ ख़ुशी के पल बिताएँ. घर को सजाने-संवारने के लिए अपने खाली समय का उपयोग करें. इसके लिए आप परिवार से सराहना पाएंगे. किसी से तभी दोस्ती करें जब उसके बारे में पूरी जानकारी कर लें और उसे भली-भांति समझ लें. आप अपने प्रति अपने साथी के प्यार को समझेंगे, क्योंकि जीवन के एक खास पहलू के लिए समय थोडा कठिन हो सकता है.

भाग्यशाली दिशा : पश्चिम

भाग्यशाली संख्या : 6

भाग्यशाली रंग : नीला रंग

पढ़ें-Daily Love Rashifal, इन राशियों को मिलेगा क्लब टूरिस्ट प्लेस जाने का मौका, जानिए अपनी राशि का हाल

कर्क: आज का दिन ठीक-ठाक रहने वाला है. आज अपनी सोच को सकारात्मक रखें, नकारात्मक चीज़ों को अपने ऊपर हावी न होने दें. आज आप जॉब स्विच करने का मन बना सकते हैं, लेकिन आपको अच्छे ऑप्शन देखकर ही कदम आगे बढ़ाना चाहिए. आज ऑफिस में पुराने कामकाज निपटाने में सफल रहेंगे. अनुशासन सफलता की अहम सीढ़ी होती है. घर के सामान को व्यवस्थित ढंग से लगाने से जीवन में अनुशासन की शुरुआत कर सकते हैं.

भाग्यशाली दिशा : दक्षिण

भाग्यशाली संख्या : 5

भाग्यशाली रंग : बैंगनी रंग

सिंह : आज आपके पास प्रचुर ऊर्जा होगी लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है. घरेलू सुख-सुविधा की चीज़ों पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें. दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा. अपने प्रिय के बिना समय बिताने में दिक़्क़त महसूस करेंगे. आपमें से कुछ लोगों को लंबा सफ़र करना पड़ सकता है जो काफ़ी दौड़-भाग भरा होगा लेकिन साथ ही बहुत फ़ायदेमंद भी साबित होगा. आपके वैवाहिक जीवन से सारा मज़ा खो सा गया मालूम होता है. अपने जीवनसाथी से बात करें और कुछ मस्तीभरी योजना बनाएं.

भाग्यशाली दिशा : दक्षिण

भाग्यशाली संख्या : 8

भाग्यशाली रंग : भूरा रंग

कन्या: आज का दिन व्यापारिक दृष्टि से फायदेमंद रहेगा. निवेश से जुड़े कुछ बेहतर मौके मिल सकते हैं. आज नए विचार आपके सामने आते रहेंगे. आज योजना बनाने और फैसला लेने के लिए दिन बहुत अच्छा है. आज आप पूरा ध्यान अपनी जिमेदारियों पर बनाये रखेंगे. साथ ही दूसरों की परेशानियों को समझने की कोशिश करेंगे. आप कुछ समय अपने व्यक्तित्व को निखारने में लगा सकते हैं, क्योंकि आकर्षक व्यक्तित्व का आत्म-निर्माण में अहम योगदान होता है.

भाग्यशाली दिशा : पूर्व

भाग्यशाली संख्या : 4

भाग्यशाली रंग : गुलाबी रंग

तुला: मानसिक शान्ति के लिए किसी दान-पुण्य के काम में सहभागिता करें. कोई बेहतरीन नया विचार आपको आर्थिक तौर पर फ़ायदा दिलायेगा. रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा. ग़लतफ़हमी या कोई ग़लत संदेश आपका गर्मजोशी भरा दिन ठण्डा कर सकता है. आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है जहाँ दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए. आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है.

भाग्यशाली दिशा : पूर्व

भाग्यशाली संख्या : 9

भाग्यशाली रंग : भूरा रंग

वृश्चिक: आज प्रॉपर्टी में निवेश के लिए दिन अच्छा रहेगा. बड़े बुजुर्गों की सलाह आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी. धन लाभ का योग बन रहा है. शत्रु आपको हराने का प्रयास करेंगे, लेकिन आपके सामने अधिक देर तक ठहर नहीं पायेंगे. नौकरीपेशा लोगों को विशेष सफलता हासिल हो सकती है. जरुरतमंद को भोजन कराएं, आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा.

भाग्यशाली दिशा : पश्चिम

भाग्यशाली संख्या : 5

भाग्यशाली रंग : हल्का हरा

धनु : प्रभावशाली लोगों का सहयोग आपके उत्साह को दोगुना कर देगा. अगर आप आय में वृद्धि के स्रोत खोज रहे हैं, तो सुरक्षित आर्थिक परियोजनाओं में निवेश करें. आज आप अपने चारों तरफ़ के लोगों के बर्ताव के चलते खीज महसूस करेंगे. आज के दिन आप अपने प्रिय को बहुत याद करेंगे. आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे. आपके वैवाहिक जीवन के लिए यह कठिन समय है.

भाग्यशाली दिशा : पश्चिम

भाग्यशाली संख्या : 2

भाग्यशाली रंग : गहरा लाल

मकर: आज का दिन शानदार बीतेगा. कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिकारी आपके काम की तारीफ कर सकते हैं. आपकी सैलरी में बढ़ोत्तरी भी हो सकती है. आपके अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं. छात्रों के लिए भी आज का दिन अनुकूल रहने वाला है. आपके अच्छे प्रदर्शन से आपको भविष्य में लाभ मिल सकता है. दोस्तों के साथ आप बेहद मज़ेदार समय गुज़ार सकते हैं. साथ ही ऐसी जगहों पर जाने की भी संभावना हैं जहाँ नए लोगों से मुलाक़ात हो सके.

भाग्यशाली दिशा : दक्षिण

भाग्यशाली संख्या : 7

भाग्यशाली रंग : सफ़ेद रंग

कुंभ: सेहत बढ़िया रहेगी. आर्थिक तंगी से बचने के लिए अपने तयशुदा बजट से दूर न जाएँ. ज़रूरत के वक़्त आपको दोस्तों का सहयोग मिलेगा. आज प्यार की मदहोशी में हक़ीक़त और फ़साना मिलकर एक होते मालूम होंगे. इसे महसूस करें. टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है. आज आपको ऐसा अनुभव होगा कि आपके जीवनसाथी के द्वारा आपको नीचा दिखाया जा रहा है. जहां तक सम्भव हो इसे नजरअंदाज करें.

भाग्यशाली दिशा : उत्तर

भाग्यशाली संख्या : 6

भाग्यशाली रंग : बैंगनी रंग

मीन: आज का दिन आपके लिए उत्साहपूर्ण रहेगा. आज कार्यों में तरक्की बनी रहेगी. साथ ही कोई मांगलिक कार्य भी कर सकते हैं.दोस्तों के साथ बाहर मौसम का लुफ्त उठा सकते हैं. आज नए लोगों के साथ संपर्क बनेंगे. ऑफिस में काम को लेकर बॉस आपकी तारीफ कर सकते हैं. आज कोई भी नया काम शुरु करते समय माता-पिता के पैर छूएं, सफलता मिलेगी.

भाग्यशाली दिशा : उत्तर

भाग्यशाली संख्या : 2

भाग्यशाली रंग : हल्का हरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.