ETV Bharat / city

Cyber fraud arrested: परिचित बन खातों से ट्रांसफर किए लाखों रुपए, व्हाट्सऐप के ज​रिए की ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 9, 2022, 4:06 PM IST

जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की विशेष अपराध एवं साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक शातिर ठग को हरियाणा से गिरफ्तार किया है. ठग लोगों को परिचित बताकर पैसे मांगता था. वह व्हाट्सऐप पर एक क्यूआर कोड भेज लोगों के बैंक खातों से लाखों रुपए उड़ा (Fraud via Whatsapp QR Code in Jaipur) दिया करता था.

Cyber fraud arrested
शातिर ठग गिरफ्तार

जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की विशेष अपराध एवं साइबर क्राइम थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए परिचित बनकर लोगों से इमरजेंसी का बहाना बना खाते में लाखों रुपए ट्रांसफर करवा कर ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर ठग को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. इस मामले में पुलिस ने हरियाणा से मोहम्मद सलीम को गिरफ्तार किया है.

पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर बदमाश लोगों को फोन कर इस तरह से बात किया करता कि सामने वाले व्यक्ति को भ्रम हो जाता कि उसका कोई परिचित उससे बात कर रहा है, जिसे वह पहचान नहीं पा रहे. इसके बाद ठग फोन करने वाले व्यक्ति को कभी मेडिकल इमरजेंसी तो कभी अन्य कारणों का हवाला देकर खाते में कुछ राशि जमा करवाने के लिए कहता.

पढ़ें: अंतरराज्यीय शातिर एटीएम ठग गिरफ्तार, 39 एटीएम कार्ड बरामद, दूसरे ठग मौके से फरार

इसके बाद ठग फोन करने वाले व्यक्ति को व्हाट्सएप पर एक क्यूआर कोड भेजता और जैसे ही उस क्यूआर कोड को पीड़ित स्कैन करता, उसके खाते से लाखों रुपए का ट्रांजैक्शन कर लिया जाता. पीड़ित से ठगी गई राशि जिस बैंक खाते में ट्रांसफर करवाई जाती, वह बैंक खाता भी फर्जी केवाईसी के जरिए खोला (Account open by fake KYC) गया. जिसके चलते पुलिस ठग तक नहीं पहुंच पाई.

पढ़ें: ऑनलाइन आईफोन की ठगी के आरोपी को लोगों ने पकड़ा, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा...आधा दर्जन मोबाइल बरामद

इस तरह से पकड़ में आया शातिर ठग

पुलिस गिरफ्त में आए शातिर ठग मोहम्मद सलीम को गिरफ्तार करने के लिए जयपुर पुलिस ने काफी प्रयास किए लेकिन उसकी किसी भी तरह की कोई जानकारी हाथ नहीं लग पा रही थी. आरोपी ने पीड़ित को उसका रिश्तेदार बता कर फोन किया और आर्मी से रिटायर्ड अपने एक अजीज दोस्त के मुसीबत में होने की बात कहकर एक लाख रुपए ठग लिए. पुलिस ने जब इस पूरे प्रकरण की तहकीकात शुरू की, तो यह पाया कि ठगी गई राशि को अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर किया गया है.

पढ़ें: चूरू पुलिस की गिरफ्त में 2 ठग, देशभर में कई लोगों को लगा चुका है करोड़ों रुपए का चूना

कोटक महिंद्रा बैंक के एक अकाउंट में राशि ट्रांसफर कर एटीएम से कैश निकाला गया. इस पर पुलिस ने उस पूरे अकाउंट की जानकारी हासिल की जिसमें आखिरी बार कैश ट्रांसफर किया गया. जिस एटीएम से कैश निकाला गया, वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल कर पुलिस आरोपी मोहम्मद सलीम तक पहुंच सकी. आरोपी के खाते में 14 लाख रुपए का ट्रांजैक्शन होना पाया गया. पुलिस आरोपी को हरियाणा से गिरफ्तार कर जयपुर ले आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.