महिला ने वीडियो कॉल कर बुजुर्ग को ठगा, ब्लैकमेल कर ऐंठे एक लाख 30 हजार

author img

By

Published : Aug 28, 2022, 3:29 PM IST

वीडियो कॉल कर बुजुर्ग को ठगा

जयपुर में शातिर महिला ने चिकित्सक बनकर ऑनलाइन एगजामिन करने के नाम पर बुजुर्ग का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैक मेल किया और एक लाख 30 हजार रुपये ऐंठ लिए. पीड़ित ने मामला थाने में दर्ज कराया है.

जयपुर. राजधानी के मुहाना थाना इलाके में एक शातिर महिला ने एक 56 वर्षीय बुजुर्ग को एक लाख 30 हजार का चूना लगा दिया. महिला ने चिकित्सक बनकर वीडियो कॉल कर (Woman cheated old man on video call)ऑनलाइन एग्जामिन करने के नाम पर उसका अश्लील वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल कर ठगी की. इस संबंध में मानसरोवर एक्सटेंशन निवासी 56 वर्षीय राजकुमार जैन ने रविवार सुबह पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

प्रकरण की जांच कर रहे जांच अधिकारी रामधन चौधरी ने बताया कि परिवादी के पास 26 अगस्त को एक महिला ने वीडियो कॉल कर खुद को चिकित्सक बताते हुए ऑनलाइन एग्जामिन (Woman cheated oldman becoming a doctor) करने का झांसा दिया. इस दौरान परिवादी को उसके कपड़े उतारने के लिए कहा गया और उसका वीडियो बना लिया गया. कुछ देर बाद फिर से पीड़ित के पास महिला ने व्हाट्सएप कॉल कर उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने और बदनाम करने की धमकी (Cyber Crime) दी. महिला ने बुजुर्ग वीडियो वायरल न करने के नाम पर रुपयों की डिमांड की. इस पर पीड़ित ने कुछ भी राशि देने से इंकार कर दिया और फोन काट दिया.

पढ़ें. Cyber Crime in Dausa: ऑनलाइन स्कूटी खरीदने के फेर में लुटा बिजली कर्मी...ऐसे हुआ ठगी का शिकार

साइबर सिक्योरिटी एसएचओ बन किया फोन और ठगी राशि
शनिवार शाम पीड़ित के पास गौरव मल्होत्रा नाम के एक व्यक्ति का फोन आया जिसने खुद को साइबर सिक्योरिटी एसएचओ बताया. फोन करने वाले व्यक्ति ने पीड़ित को बताया कि उसके कुछ अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड हो गए हैं और उन्हें डिलीट करने के लिए 1.30 लाख रुपए की राशि लगेगी. जब पीड़ित ने उस व्यक्ति का नंबर ट्रूकॉलर पर सर्च किया तो उसमें भी साइबर सिक्योरिटी एसएचओ लिखा हुआ आया.

पढ़ें. #Jagte Raho: चाइनीज एप बैन होने के बावजूद मोबाइल में इनबिल्ट एप और डाटा स्टोरेज क्लाउड कर रहे सुरक्षा में सेंधमारी

इस पर पीड़ित ने अपने दो रिश्तेदारों से राशि लेकर उस व्यक्ति के बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दी. राशि जमा करवाने के बाद फिर से ठगों ने पीड़ित को फोन कर और राशि जमा कराने की डिमांड की. इस पर पीड़ित को उसके एक परिचित ने राशि जमा कराने से रोका और पुलिस में शिकायत दर्ज कराने को कहा. जिसके बाद पीड़ित ने रविवार सुबह मुहाना थाने पहुंच शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर ट्रांजेक्शन डिटेल और मोबाइल नंबर के आधार पर ठगों की तलाश करना शुरू किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.