ETV Bharat / city

Crime In Jaipur: दुकान के किराए को लेकर हुआ विवाद, 60 वर्षीय बुजुर्ग ने किया धारदार हथियार से हमला

author img

By

Published : Jan 16, 2022, 5:39 PM IST

Updated : Jan 16, 2022, 7:20 PM IST

जयपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में दुकान के किराए को लेकर दो पक्षों में चल रहे विवाद में धारदार हथियार से हमला करने का मामला सामने आया है. घटना का CCTV फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने पीड़ित उमेश कुमार शर्मा की शिकायत पर आरोपी 60 वर्षीय दिनेश गौड़ के खिलाफ हमला करने का मामला दर्ज किया है.

Crime In Jaipur
Crime In Jaipur

जयपुर. कोतवाली थाना इलाके में एक दुकान के किराए को लेकर 2 पक्षों में चल रहे विवाद पर एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने दूसरे पक्ष के लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. पीड़ित पक्ष के लोग कोतवाली थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने गए तो पहले पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से मना कर दिया. लेकिन घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने पीड़ित उमेश कुमार शर्मा की शिकायत पर आरोपी 60 वर्षीय दिनेश गौड़ के खिलाफ हमला करने का मामला दर्ज किया है.

पूर्व में हुई मामूली कहासुनी को पुलिस ने कराया था शांत

जानकारी के अनुसार खजाने वालों का रास्ता में एक दुकान के किराए को लेकर उमेश कुमार शर्मा और दिनेश गौड़ के बीच में पिछले 5 वर्षों से विवाद चल रहा है. जिसे लेकर उमेश कुमार शर्मा ने कुछ दिनों पूर्व ही दोनों पक्षों में तनातनी हो गई थी. दुकान के किराए के विवाद को लेकर दोनों पक्षों में कुछ दिनों पहले मामूली कहासुनी भी हुई जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांत करवाया.

बुजुर्ग ने किया धारदार हथियार से हमला

यह भी पढ़ें - Weekend curfew in Banswara: बेवजह सड़कों पर निकले लोगों पर पुलिस की सख्ती, 22 लोगों को भेजा क्वारंटाइन सेंटर...काटे चालान

धारदार हथियार से किया हमला

वहीं गुरुवार देर शाम को जब उमेश कुमार शर्मा का बेटा अजय शर्मा अपने कुछ साथी और पड़ोसियों के साथ घर के बाहर खड़ा था. तभी दूसरे पक्ष के 60 वर्षीय दिनेश गौड़ ने वहां पहुंचकर एक धारदार हथियार से अजय और उसके पड़ोसियों पर हमला बोल दिया. आरोपी अपने कपड़ों में एक धारदार हथियार छुपा कर लाया और अजय शर्मा के पास आकर हथियार को बाहर निकालकर लहराते हुए उस पर हमला करने के लिए पीछे दौड़ पड़ा. इस दौरान आसपास खड़े लोग मदद के लिए भाग कर आए और जैसे-तैसे आरोपी को सड़क पर नीचे गिरा कर उस पर काबू पाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Last Updated : Jan 16, 2022, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.