ETV Bharat / city

भारतीय छात्र संसद कार्यक्रम: विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी को मिलेगा 'आदर्श विधान सभा अध्यक्ष' अवार्ड

author img

By

Published : Sep 15, 2022, 6:22 PM IST

ideal Legislative Assembly Speaker award
विधानसभा स्पीकर सीपी जोशी

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी को पुणे में आयोजित होने वाली 12 वीं भारतीय छात्र संसद कार्यक्रम में 'आदर्श विधान सभा अध्यक्ष' के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. जोशी इस समारोह में शामिल होने के लिए गुरुवार को जयपुर से रवाना हो गए हैं.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी को (Rajasthan Assembly Speaker CP Joshi) भारतीय छात्र संसद की ओर से 16 सितंबर को पुणे में आयोजित समारोह में 'आदर्श विधान सभा अध्यक्ष' के अवार्ड से नवाजा जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष जोशी को सदन के संचालन में अनुकरणीय नेतृत्व का प्रदर्शन करने और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुनिश्चित करने के लिए सम्मानित किया जा रहा है.

पुणे में 12 वीं भारतीय छात्र संसद कार्यक्रम (Indian Student Parliament Program) 15 से 17 सितंबर तक राजकीय एमआईटी स्कूल और एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी, कोसरूड की ओर से आयोजित किया जा रहा है. इस समारोह का उदघाटन महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस करेंगे. समारोह में केन्द्रीय विधि एवं न्यायमंत्री एसपी सिंह बघेल और वर्ल्ड पीस डोम के संस्थापक प्रोफेसर विष्वनाथ डी कराड भी रहेंगे.

पढ़ें. लोकतंत्र की मजबूती के लिए कार्यपालिका की तानाशाही खत्म करने की जरूरत : डॉ. सीपी जोशी

इसीलिए किया जा रहा सम्मानित: डॉ. जोशी ने सदन संचालन में अनेक नवाचार किए हैं. प्रश्न काल में अधिकाधिक प्रश्नों के जबाव प्रस्तुत करवाए हैं. सार्थक बहस पर बल दिया है. डॉ. जोशी ने विधान सभा परिसर में सोलर प्लांट, संविधान क्लब और आधुनिक विधायक आवासों का निर्माण करवाया है. राष्ट्रमण्डल संसदीय संघ के तहत विभिन्न विषयों पर कार्यशालाएं करवाई हैं. इन कार्यशलाओं में पक्ष और विपक्ष के सदस्यों की सार्थक चर्चा करवाए हैं. विधान सभा भवन में राजनैतिक आख्यान संग्रहालय का निर्माण भी देश की विधानसभाओं के सामने एक आदर्श है. जोशी इस समारोह में शामिल होने के लिए गुरुवार को जयपुर से रवाना हो गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.