ETV Bharat / city

भारतीय छात्र संसद: डॉ. सीपी जोशी 'आदर्श विधान सभा अध्‍यक्ष' अवार्ड के सम्मानित

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 11:06 PM IST

Updated : Sep 17, 2022, 12:28 AM IST

राजस्‍थान विधान सभा अध्‍यक्ष डॉ. सीपी जोशी को पुणे में आयोजित हुए (CP Joshi honored Ideal speaker) भारतीय छात्र संसद में आदर्श विधानसभा अध्यक्ष अवार्ड से नवाजा गया है. इस मौके पर जोशी ने संसदीय लोकतंत्र को मजबूत बनाने की बात कही. साथ ही उन्होंने भारत देश के लोकतंत्र को मजबूत बताया.

CP Joshi honored Ideal speaker
CP Joshi honored Ideal speaker

जयपुर. राजस्‍थान विधान सभा अध्‍यक्ष डॉ. सीपी जोशी को पुणे में आयोजित हुए भारतीय छात्र संसद में आदर्श विधानसभा अध्यक्ष अवार्ड से नवाजा गया है. विधान सभा अध्‍यक्ष डॉ. जोशी को सदन संचालन में अनुकरणीय नेतृत्‍व का प्रदर्शन और लोकतांत्रिक मूल्‍यों को सुनिश्‍चित करके लोकतंत्र को मजबूत करने के प्रति सभी नागरिको को विशेष रूप से युवाओं के समक्ष लोक‍तंत्र को प्रचारित किए जाने के लिए सम्‍म‍ानित किया गया है.

इस मौके पर डॉक्टर सीपी जोशी ने कहा कि संसदीय लोकतंत्र को मजबूत बनाना (CP Joshi honored Ideal speaker) होगा. इसके लिए नीति बनाकर राष्‍ट्र निर्माण का कार्य करना होगा. मतदान के प्रति युवाओं को जागरूक करना होगा और वंशवाद की सही परिकल्‍पना भी बताना होगा. तब ही हमारा देश सशक्‍त बनेगा. उन्‍होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालय के अध्‍यापक के एक पुत्र को राजस्‍थान के पूर्व मुख्‍यमंत्री मोहनलाल सुखाड़िया ने छात्र नेता के रूप में पहचाना और मात्र 29 वर्ष की उम्र में विधायक बनने का मौका दिया. लोकतंत्र में ही यह सम्‍भव है.

पढ़ें. राजनीति में युवाओं की भागीदारी जरूरी, वे हमारे देश का भविष्य - पीडी सोना

डॉ. जोशी ने कहा कि पण्डित नेहरू ने नीति और सुनियोजित योजनाओं के आधार पर राष्‍ट्र के (CP Joshi honored in Indian Student Parliament) विकास के लिए महत्‍वपूर्ण कार्य किए हैं. नीति बनाकर ही देश का निर्माण सुनिश्चित किया जा सकता है. लोग शिक्षित होंगे तब ही देश और लोकतंत्र मजबूत हो सकेगा. दुनिया में हम ताकत बनकर उभर रहे हैं. डॉक्टर सीपी जोशी ने कहा कि संसद और विधानसभाएं ज्‍यादा दिन चलनी चाहिए क्‍योंकि सांसद और विधायकगण की जनता के प्रति जवाबदेही होती है.

उन्‍होंने कहा कि भारत देश का लोकतंत्र मजबूत है. डॉ. जोशी ने कहा कि विधान सभा व लोकसभा के सदनों को 200 दिन चलने की आवश्‍यकता है. उन्‍होंने कहा कि नीति प्रमुख है, व्‍यक्ति नहीं. इसलिए नौजवानों को लोकतंत्र सही अर्थों में समझाना होगा. डॉ. जोशी ने कहा कि ऐसे लोगों को आगे लाना होगा जो देश के लिए सक्रिय भागेदारी निभा सकें. उन्‍होने कहा कि सोनिया गांधी ने डॉ. मनमोहन सिंह को देश का प्रधानमंत्री बनाया जिन्‍होने लोकतंत्र को आगे बढ़ाया. कार्यक्रम में पूर्व लोकसभा अध्‍यक्ष मीरा कुमार और पूर्व गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने डॉ. जोशी का साफा पहनाकर, शॉल ओढाकर एवं स्‍मृति चिह्न प्रदान कर सम्‍मानित किया.

Last Updated : Sep 17, 2022, 12:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.