ETV Bharat / city

प्रदेश में 74 फीसदी रहा कोरोना टीकाकरण... एसएमएस अस्पताल में शत प्रतिशत

author img

By

Published : Jan 17, 2021, 5:21 AM IST

राजस्थान में 16 जनवरी को सभी जिलों में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के तहत हेल्थ वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया गया. प्रदेश में 167 सेंटर टीकाकरण के लिए बनाए गए हैं.

corona vaccination in rajasthan
प्रदेश में 74 फीसदी रहा कोरोना टीकाकरण

जयपुर. राजस्थान में 16 जनवरी को सभी जिलों में कोविड वैक्सीन टीकाकरण कार्यक्रम के तहत हेल्थ वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया गया और प्रदेश में 167 सेंटर टीकाकरण के लिए बनाए गए हैं. इसके तहत पहले दिन करीब 74 फीसदी लाभार्थियों को टीका लगाया गया. सभी जिलों के लिए कुल 16613 हेल्थ वर्कर रजिस्टर्ड किए गए थे और पहले दिन 33 जिलों में 12258 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया गया.

वहीं जिलों की बात की जाए तो अजमेर में 700,अलवर में 670, बांसवाड़ा में 371, बारां 242, बाड़मेर में 214, भरतपुर में 218,भीलवाड़ा में 527, बीकानेर में 191, बूंदी में 300, चित्तौड़गढ़ में 302, चूरू में 237, दोसा में 205, धौलपुर में 270, डूंगरपुर में 372, गंगानगर में 329, हनुमानगढ़ में 285, जयपुर में 1303, जैसलमेर में 108, जालौर में 293, झालावाड़ में 257, झुंझुनू में 229, जोधपुर में 908, करौली में 355, कोटा में 372, नागौर में 524, पाली में 426, प्रतापगढ़ में 157, राजसमंद में 290, सवाई माधोपुर में 200 सीकर में 242, सिरोही 197, टोंक में 202 और उदयपुर में 762 हेल्थ वर्कर ने लगाया टीका लगाया गया.

जयपुर में रहा 62 फीसदी टीकाकरण

राजधानी जयपुर की बात की जाए तो जयपुर में 21 सेंटर्स पर 62 फीसदी टीकाकरण किया गया. जयपुर में कुल 2100 हेल्थ वर्कर्स को रजिस्टर किया गया था, जिसमें से 1303 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया गया, तो वहीं एसएमएस अस्पताल में शत प्रतिशत ऑफलाइन टीकाकरण किया गया. दरअसल अस्पताल में चार सेंटर बनाए गए हैं. लेकिन पहले दिन एक सेंटर पर ही 100 बेनिफिशियरी को टीका लगायाा गया. इसके अलावा एसएमएस मेडिकल कॉलेज में 46 एसआर गोयल अस्पताल में 49, जेके लोन अस्पताल में 100, एसडीएमएच में 100 बीडीएम कोटपूतली में 60, जनाना अस्पताल में 26, मनीपाल में 76, महिला चिकित्सालय में 58, जयपुर हॉस्पिटल में 66, ईएसआई में 12, कांवटिया अस्पताल में 37, गणगौरी अस्पताल में 54 लोगों को टीका लगाया गया.

यह भी पढ़ें- भर्तियों में गड़बड़ी के विवादों के बीच कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, सरकार ने किया स्वीकार

इसके अलावा महात्मा गांधी हॉस्पिटल में 50, फोर्टिंस में 80, इटरनल में 80 आरयूएचएस में 60, जयपुरिया अस्पताल में 50, मेट्रो मास 60, नारायणा में 80 जेएनयू में 59 बेनिफिशरी ने टीका लगाया गया. वहीं राजधानी में 354 लोगों को ऑनलाइन फोर्मेट में रजिस्टेशन से टीका लगा, जबकि 430 बेनिफिशरी ने ऑफलाइन रजिस्टेशन कराकर टीका लगाया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.