ETV Bharat / city

राजस्थान रोडवेज का कोरोना जन अनुशासन जागरूकता अभियान 7 मई से शुरू

author img

By

Published : May 4, 2021, 7:58 PM IST

राजस्थान रोडवेज की ओर से 7 मई से 17 मई तक रोडवेज कोरोना जन अनुशासन जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. 7 मई से कोरोना की रोकथाम के लिए बस स्टैंड और बसों में नो मास्क, नो एंट्री का पालना सुनिश्चित की जाएगी.

Rajasthan News,  Rajasthan Roadways Campaign
कोरोना जन अनुशासन जागरूकता अभियान

जयपुर. प्रदेश में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कारण सरकार की ओर से महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा मनाया जा रहा है. प्रदेश में 3 मई से 17 मई तक कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से बचाव के लिए महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा शुरू किया गया है.

पढ़ें- जयपुर की सड़कों पर बेवजह घूमने वालों की खैर नहीं, पुलिस भेजेगी क्वॉरेंटाइन सेंटर

राजस्थान रोडवेज की ओर से 7 मई से 17 मई तक रोडवेज कोरोना जन अनुशासन जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजेश्वर सिंह के मुताबिक मुख्यमंत्री की ओर से राजस्थान में आमजन को कोरोना से बचाने के लिए महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा शुरू किया गया है. राजस्थान रोडवेज इस जन आंदोलन का भागीदार बनने के लिए तैयार है.

इसके लिए राजस्थान रोडवेज की ओर से 7 मई से 17 मई तक रोडवेज कोरोना जन अनुशासन जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. इस प्रयास में राजस्थान रोडवेज सोशल मीडिया पर कोरोना जन अनुशासन जागरूकता अभियान चलाएगा. राजस्थान रोडवेज की बसों, बस स्टैंड के सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरे मनोयोग से सार्थक भावना से अभियान में जुड़ेंगे.

सीएमडी के अनुसार इस पहल के तहत राजस्थान रोडवेज की ओर से 7 मई से कोरोना की रोकथाम के लिए बस स्टैंड और बसों में नो मास्क, नो एंट्री का पालना सुनिश्चित की जाएगी. प्रत्येक यात्री फेस कवर और बिना मास्क राजस्थान रोडवेज के बस स्टैंड और सार्वजनिक यातायात साधनों में सफर नहीं कर पाएगा. रोडवेज के कार्यालय, बस स्टैंड, वर्कशॉप और सभी परिसरों को सैनिटाइजेशन सोडियम हाइपोक्लोराइट सॉल्यूशन से किया जाएगा.

पढ़ें- गहलोत फैमिली कोरोना संक्रमित : मुख्यमंत्री के भाई अग्रसेन गहलोत, उनकी पत्नी, बेटा-बहू हुए कोरोना संक्रमित, अग्रसेन एमडीएम में भर्ती

इस दौरान रोडवेज का सभी फील्ड स्टाफ फेस शिल्ड, मास्क, ग्लब्ज, थर्मल स्कैनर की जांच का उपयोग बिना किसी लापरवाही के करेंगे. जिससे आमजन को सुरक्षा के उपायों के प्रति गंभीरता का पता लग सके. अभियान के दौरान राजस्थान रोडवेज के सभी बस स्टैंडों पर पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम के जरिए भी प्रचार-प्रसार किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.