ETV Bharat / city

Corona Case Today In Rajasthan : मुख्यमंत्री आवास में 27 कर्मचारी पॉजिटिव...राजस्थान में 5660 कोविड केस, एक की मौत

author img

By

Published : Jan 9, 2022, 8:39 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 7:45 AM IST

Corona Case Today In Rajasthan
Corona Case Today In Rajasthan

राजस्थान में कोरोना संक्रमण फैलता जा रहा है. राजस्थान में आज कोरोना केस 5660 तक पहुंच गए. जबकि एक मरीज की मौत भी हुई है. मुख्यमंत्री आवास में भी 27 कर्मचारी भी कोरोना पॉज़िटिव (corona case cmr jaipur ) मिले हैं. वहीं जयपुर में भी बड़ा कोरोना विस्फोट (corona infection in jaipur ) देखने को मिला. राजधानी जयपुर में 2377 केस दर्ज किए गए हैं.

जयपुर. राजस्थान में कोरोना ने अपनी रफ्तार बढ़ानी शुरू कर दी है. प्रदेश में रविवार को 5660 नए मरीज मिले. पिछले 24 घंटों में जयपुर में एक मरीज की भी मौत दर्ज हुई है. राजधानी जयपुर में रविवार को 2377 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

राजधानी जयपुर के अलावा अजमेर में 130, अलवर में 364, बाँसवाड़ा में 36, बारां में दो, बाड़मेर में 40, भरतपुर में 200, भीलवाड़ा में 166, बीकानेर में 237, बूंदी में 11, चित्तौड़गढ़ में 146 चूरू में 68, दौसा में 109, धौलपुर में 17, डूंगरपुर में 46, गंगानागर में 30, हनुमानगढ़ में 26, जैसलमेर में 16, जालोर में दो, झालावाड़ में 30,, झुंझुनू में 11, जोधपुर में 600, कोटा में 209, नागौर में 49, पाली 105, प्रतापगढ़ में 44, राजसंमद में 9, सवाई माधोपुर में 90, सीकर में 79, सिरोही में 53, टोंक में 46, उदयपुर में 212 पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

पढ़ें- New Corona guideline In Rajasthan : कक्षा 12 तक के स्कूल 30 जनवरी तक बंद, जन अनुशासन कर्फ्यू शनिवार रात से सोमवार सुबह तक...

एक्टिव केस पहुंचे 19 हजार के पार...

प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 19 हजार 467 पहुंच गई है. रविवार को 358 मरीज रिकवर हुए. जयपुर में एक्टिव केसों की संख्या सबसे अधिक 9683 रही. प्रदेश में कोरोना संक्रमण फैलने के साथ एक्टिव केसों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में अब तक कोरोना से 8972 मौतें हो चुकी है. अब तक 976177 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. इनमें से 947738 मरीज रिकवर होकर घर पहुंच चुके हैं.

मुख्यमंत्री के बाद अब उनके ड्राइवर सहित CMR के 27 कार्मिक कोरोना संक्रमित...

प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव आए थे और अब उनके ड्राइवर सहित मुख्यमंत्री आवास में तैनात 27 कर्मचारी व अन्य लोग (corona case cmr jaipur) कोरोना पॉजिटिव आए हैं.

दरअसल, मुख्यमंत्री आवास में 27 कर्मी पॉज़िटिवमुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संक्रमित होने के बाद अब मुख्यमंत्री आवास के 27 कर्मचारी भी पॉजिटिव (corona case cmr jaipur) मिले हैं. सीएम आवास के 96 कर्मियों का टेस्ट किया गया था. उसमें 27 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव (Corona in Rajasthan CM residence) मिले हैं. अब एतिहात के तौर पर मुख्यमंत्री कार्यालय में तैनात कर्मचारियों के भी कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं.

चूरू में दो बच्चों समेत 31 कोविड केस...

चूरू जिले में 7 साल की बालिका सहित 31 मरीज कोरोना की चपेट में हैं. जिले में एक्टीव केस बढ़कर 91 हो गए हैं. शनिवार को जिले में 1103 लोगों के कोरोना जांच के लिए सेम्पल लिये गए थे. सीएमएचओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि शनिवार को जिले में 1103 लोगों के कोरोना जांच के लिए सेम्पल लिये गए थे। जिनमें पांच महिला और 26 पुरूष कोरोना पॉजीटीव पाये गए.

रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना की जद में युवा ज्यादा आए हैं. 20 से 40 आयु वर्ग के 15 व्यक्ति कोरोना पॉजीटीव मिले हैं. 20 साल से कम आयु के चार जने कोरोना से संक्रमित मिले हैं. इनमें राजलदेसर की सात वर्षीय बालिका और सुजानगढ़ का 12 वर्षीय बालक भी शामिल है. सुजानगढ़ के दो, सांडवा के पांच, सालासर के पांच, राजगढ़ का एक, सरदारशहर के चार, रतनगढ़ के पांच, साहवा का एक और चूरू के आठ व्यक्ति कोरोना की चपेट में हैं.

Last Updated :Jan 10, 2022, 7:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.