ETV Bharat / city

स्कूलों में ऑनलाइन परीक्षा करवाने की मांग, लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन

author img

By

Published : Mar 2, 2021, 12:56 PM IST

सीबीएसई से जुड़ी स्कूलों में परीक्षा ऑनलाइन करवाने की मांग अब लगातार तेज होती जा रही है. इस मुद्दे पर मंगलवार को लगातार दूसरे दिन विद्यार्थियों और अभिभावकों ने प्रदर्शन किया. मंगलवा को घाटगेट स्थित सोफिया स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया गया.

ऑनलाइन परीक्षा करवाने की मांग

जयपुर. कोरोना काल में कक्षा 6 से 12 तक की स्कूल खुलने के बाद अब परीक्षा आयोजित करवाने के मुद्दे पर विवाद तेज होता जा रहा है. परीक्षा ऑनलाइन करवाने की मांग लगातार जोर पकड़ती जा रही है. इस मुद्दे को लेकर राजधानी जयपुर में मंगलवार को लगातर दूसरे दिन हंगामा हुआ और धरना प्रदर्शन किया गया.

पढ़ेंः RAS भर्ती परीक्षा 2018 मामला: पहले रिजल्ट के आधार पर ही होंगे साक्षात्कार, हाई कोर्ट का फैसला

निजीर स्कूल के बाहर मंगलवार सुबह जुटे विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने विरोध प्रदर्शन किया और सड़क पर धरना भी दिया. स्कूल के बाहर हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों और अभिभावकों से समझाइश का प्रयास किया, लेकिन अभिभावक और बच्चे परीक्षा ऑफलाइन के बजाए ऑनलाइन करवाने की मांग पर अड़े रहे.

हालांकि, बाद में मांग पर समुचित कार्रवाई करने के आश्वासन पर अभिभावक और बच्चे शांत हुए. अभिभावकों की चिंता है कि देश के अलग-अलग इलाकों के साथ ही प्रदेश में भी कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर सामने आने लगे हैं. इसके चलते अभिभावक मांग कर रहे हैं कि परीक्षा ऑफलाइन के बजाए ऑनलाइन करवाई जाए.

पढ़ेंः जेपी नड्डा के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर BJP महिला मोर्चा ने इस तरह की तैयारी...

संयुक्त अभिभावक संघ भी इस मुद्दे को लेकर लगातार मांग उठा रहा है. बता दें कि परीक्षा ऑनलाइन करवाने की मांग को लेकर सोमवार को जवाहर नगर स्थित एमपीएस स्कूल के बाहर अभिभावकों ने प्रदर्शन किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.