ETV Bharat / city

शंभू पुजारी मौत प्रकरण पर सरकार से बनी सहमति, 3 घंटे सचिवालय में चली वार्ता के बाद मानी गईं मांगें

author img

By

Published : Apr 11, 2021, 4:42 PM IST

शंभू पुजारी के मौत के मामले में आखिरकार पीड़ित पक्ष को न्याय मिल ही गया. भाजपा प्रतिनिधि मंडल के साथ चली मैराथन वार्ता में सरकार से सहमति बन गई है. सरकार ने प्रतिनिधि मंडल की ओर से प्रस्तावित मांगों को स्वीकर कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर.

शंभू पुजारी मौत प्रकरण, राज्य सरकार से वार्ता सफल, Shambhu priest death case, Agreed to demands
शंभू पुजारी मौत प्रकरण शंभू पुजारी मौत प्रकरण पर बनी सहमति

जयपुर. दौसा के महुआ में शंभू पुजारी मौत प्रकरण में 9वें दिन भाजपा प्रतिनिधि मंडल की सरकार से 3 घंटे तक वार्ता चली. सचिवालय में सरकार के साथ चली यह वार्ता सफल रही और प्रतिनिधि मंडल की ओर से रखी गई सभी मांगें पर सहमति बन गई.

शंभू पुजारी मौत प्रकरण शंभू पुजारी मौत प्रकरण पर बनी सहमति

पढ़ें: पुजारी शम्भू की मौत का मामला: शुक्रवार देर रात शव डीप फ्रिज में किया शिफ्ट

इन बिंदुओं पर बनी सहमति

  • अन्य राज्यों का अध्ययन कर राजस्व विभाग की ओर से मंदिर माफी की जमीनों के संरक्षण के लिए विधिक एवं प्रशासनिक उपाय सुझाया जाएगा और इस संबंध में अधिनियम के लिए अनुशंसा की जाएगी. इसके लिए अलग से कमेटी बनाई जाएगी.
  • पुजारी शंभू के मौत के मामले में दर्ज हुई सभी FIR की जयपुर आईजी जांच करेंगे.
  • महुआ के खसरा नंबर 428/1118 रकबा 0.62 हेक्टेयर में पट्टे बनाकर 172 दुकानों का निर्माण किया गया है. संभागीय आयुक्त इसकी जांच करेंगे तब तक सभी दुकानें सील रहेंगी.
  • महुआ के खसरा नंबर 239/1058 रकबा 0.02 हेक्टेयर रास्ते की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को 26 अगस्त 2020 को हटा दिया गया था. उसका सत्यापन किया जाएगा और पूरा अतिक्रमण हटाया जाएगा.
  • गांव टिकरी के मृतक पुजारी की 2 बीघा जमीन पर 145 सीआरपीसी के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी.
  • ग्राम टिकरी स्थित मंदिर माफी की 26 बीघा जमीन पर भी 145 सीआरपीसी के अंतर्गत कार्रवाई कर दुकानों को सील करने के साथ कब्जे में लिया जाएगा तथा जांच कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी.
  • 172 दुकानों के निर्माण के मामले में तत्कालीन ईओ नगर पालिका महुआ की भूमिका की जांच संभागीय आयुक्त करेंगे और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी.
  • एडीएम दोसा की ओर से कथित दुर्व्यवहार की जांच भी संभागीय आयुक्त करेंगे.
  • आठ अप्रैल को महुआ में किए गए लाठीचार्ज में जगदीश सैनी के बेहोश होने के बाद मौत के संबंध में जांच जयपुर संभागीय आयुक्त करेंगे.
  • पुजारी शंभू की मौत के मामले में कुछ बिंदुओं पर जयपुर संभागीय आयुक्त जांच कर 30 अप्रैल तक रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे.
    शंभू पुजारी मौत प्रकरण शंभू पुजारी मौत प्रकरण पर बनी सहमति

पढ़ें: शंभू पुजारी का शव न्याय के इंतजार में रखा है और सरकार आसाम के 'वुड बी' विधायकों की आवभगत में लगी: सुमन शर्मा

मुख्य सचेतक महेश जोशी ने कहा कि जिन अधिकारियों के खिलाफ जांच की जाएगी वह जांच के दौरान एपीओ रहेंगे. मीडिया से रूबरू होते हुए सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि पुजारी शंभू का पहले पोस्टमार्टम कराया जाएगा और उसके बाद उसकी 2 बीघा जमीन पर जहां भूमाफिया ने खिलवाड़ किया था, उसी जमीन पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

पढ़ें: पुजारी मौत मामला: पूनिया ने किया धरना समाप्त करने का एलान, मीणा और चतुर्वेदी ने कहा- देर से ही सही लेकिन दुरुस्त आई सरकार

किरोणी लाल मीणा ने कहा कि आखिरकार पुजारी शंभू को न्याय मिल गया. उन्होंने सरकार का भी आभार जताया, हालांकि यह भी कहा कि कहा कि सरकार ने पहले खूब भटकाया, लेकिन अंत में लाइन पर आ गई.

पढ़ें: पुजारी मौत मामलाः कुर्सी बचाने के लिए सीएम गहलोत धृतराष्ट्र बन गए हैं- किरोड़ी लाल मीणा

वार्ता में यह रहे मौजूद

किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में सांसद रामचरण बोहरा विधायक अशोक लाहोटी, अरुण चतुर्वेदी, राघव शर्मा, सुमन शर्मा सहित कई बीजेपी नेता प्रतिनिधिमंडल में शामिल हुए. सरकार की ओर से मुख्य सचेतक महेश जोशी मुख्य सचिव निरंजन आर्य, डीजीपी एमएल लाठर, आईजी हवा सिंह घुमरिया, कमिश्नर आनन्द श्रीवास्तव, दौसा कलेक्टर पीयूष सामरिया और जयपुर कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.