ETV Bharat / city

Congress Protest : बड़े नेताओं की अनुपस्थिति में हुआ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी

author img

By

Published : Jun 15, 2022, 5:27 PM IST

Updated : Jun 15, 2022, 11:55 PM IST

नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी को ईडी के नोटिस और पूछताछ के विरोध में कांग्रेस की जयपुर और अजमेर इकाई ने विरोध प्रदर्शन किया. दोनों जगह के प्रदर्शनों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और बड़े नेताओं की अनुपस्थिति चर्चा का विषय रही. इस दौरान प्रदर्शनकारी नेताओं ने केंद्र सरकार पर निशाना (Congress workers target BJP in protest) साधा.

Congress workers target BJP in protest held in Jaipur and Ajmer
बड़े नेताओं की अनुपस्थिति में हुआ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी

जयपुर. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के विरोध में लगातार कांग्रेस की ओर से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. जयपुर और अजमेर में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की (Congress protest in Jaipur) गई.

जयपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर कांग्रेस नेता एवं पार्षद मनोज मुद्गल के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. इस विरोध प्रदर्शन में जयपुर क्षेत्र के विधायक, विधायक प्रत्याशी, सांसद प्रत्याशी, मेयर, डिप्टी मेयर सहित पार्षद व अन्य नेताओं को भी शामिल होना था, लेकिन कोई भी बड़ा नेता इस विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं हुआ. विरोध प्रदर्शन के समय पीसीसी में मंत्री सुभाष गर्ग और महेश जोशी जनसुनवाई कर रहे थे, वे भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल नहीं हुए.

ड़े नेताओं की अनुपस्थिति में हुआ कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन...

पढ़ें: कांग्रेस मुख्यालय जाने वालों नेताओं की धर-पकड़ जारी, बड़े कांग्रेसी नेता भी हिरासत में

मीडिया से रूबरू होते हुए मुद्गल ने कहा कि केंद्र की बेवजह ईडी के नोटिस देकर विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रही है. उन्होंने कहा कि छोटी काशी से केंद्र सरकार के खिलाफ बिगुल शुरू किया गया है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी को ईडी के नोटिस देकर बेवजह बदनाम करने की साजिश की जा रही है, जिसे कांग्रेस कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. बड़े नेताओं के प्रदर्शन से गैरहाजिर रहने के सवाल पर मुद्गल ने कहा कि सभी बड़े नेता केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं.

अजमेर में भी विरोध प्रदर्शन: अजमेर में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार का पुतला फूंक कर नाराजगी जाहिर की. बाद में जिला कलेक्टर अंशदीप को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर ईडी सीबीआई के दुरुपयोग पर रोक लगाने की मांग की. अजमेर में आयोजित विरोध प्रदर्शन में भी सत्तासीन कांग्रेस पार्टी के प्रदर्शन में चंद कार्यकर्त्ता ही मौजूद रहे. मसूदा विधायक राकेश पारीक, पूर्व विधायक रामनारायण गुर्जर, पूर्व प्रदेश सचिव महेंद्र सिंह रलावता, वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष राजेश टंडन, जिला दुग्ध उत्पादन समिति के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी, शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन सहित डीसीसी के पदाधिकारियों ने कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग को रोकने की मांग की.

पढ़ें: National Herald Case: राहुल गांधी के ईडी में पेशी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, सीएम गहलोत को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया...शाम को किया रिहा

देश के लिए दी कुर्बानी: शहर कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन ने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी गांव, गरीब, मजदूर, किसान सहित हर वर्ग के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. केंद्र सरकार ने बद नियति से सोनिया और राहुल गांधी को ईडी का दुरुपयोग करते हुए नोटिस भिजवाए. जैन ने कहा कि गांधी परिवार ने देश की सुरक्षा और अखंडता के लिए कुर्बानियां दी हैं. इसके खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्त्ता केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इसके बाद भी ईडी की कार्रवाई को नहीं रोका गया तो एआईसीसी के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ता बार-बार सड़कों पर उतरेंगे.

पढ़ें: सोनिया-राहुल गांधी को ईडी का समन, कांग्रेस ने बताया बदले की राजनीति, भाजपा बोली- वे दोषी हैं

विपक्ष की आवाज को दबाना लोकतंत्र के लिए खतरा: पूर्व विधायक श्रीगोपाल बाहेती ने कहा कि 2014 से बीजेपी सत्ता में आई है, तब से ईडी, सीबीआई इनकम टैक्स और एनफोर्समेंट का दुरुपयोग बढ़ गया है. विपक्ष की आवाज को दबाने के लिए इन संस्थाओं का हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है, जो लोकतंत्र के लिए खतरा है. केंद्र सरकार का केवल एक मकसद रह गया है किस तरह से विपक्ष की आवाज को दबाया जाए. डॉ बाहेती ने कहा कि केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन अब गली-गली, गांव, ढाणी तक यह प्रदर्शन होंगे. जिला दुग्ध उत्पादन समिति के अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की कम संख्या को देखकर कहा कि 2 दिन बाद जिला मुख्यालय के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में नजर आएंगे. हजारों कांग्रेस के कार्यकर्ता केंद्र सरकार के खिलाफ धरना देंगे.

Last Updated : Jun 15, 2022, 11:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.