गहलोत के मंत्री के बड़े बोल, कहा- हमारी सरकार ने महिला अपराध को हाशिए पर भेजा, लेकिन भाजपा ने वसुंधरा को

author img

By

Published : Aug 9, 2021, 7:48 PM IST

bjp congress on woman crime in rajasthan
राजस्थान में महिला अपराध, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी.... ()

महिला अपराध को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार किया है. डोटासरा ने कहा है कि कांग्रेस सरकार में ऐसी घटनाओं पर तत्काल कार्रवाई होती है. जबकि खाचरियावास ने कहा कि हमारी गुड गवर्नेंस में कोई कमी नहीं है, अगर कहीं कानून-व्यवस्था खराब है तो वह भाजपा शासित राज्यों में है.

जयपुर. प्रदेश में लगातार बढ़ रहे महिला अपराधों को लेकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार विपक्षी दल भाजपा के निशाने पर है. भाजपा तो अब यह कहने लगी है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कुर्सी बचाने में व्यस्त हैं और प्रदेश में ढाई साल में दुष्कर्म के मामले अप्रत्याशित तौर पर बढ़ गए हैं.

इसे लेकर आज सोमवार को राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से महिला अपराधों को लेकर सवाल हुआ तो डोटासरा ने कहा कि देश में ऐसा कोई प्रदेश नहीं हो सकता, जहां अपराध घटित नहीं हो. लेकिन राजस्थान की सरकार अगर अपराध घटित होता है तो उसके तुरंत बाद एक्शन लेती है और अपराधी को उसके अंजाम तक पहुंचाती है.

राजस्थान में महिला अपराध, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी....

उन्होंने कहा कि राजस्थान में शानदार तरीके से लॉ एंड ऑर्डर (Law & Order) चल रहा है. अगर कहीं घटना घटती है तो उसके तुरंत बाद सरकार की ओर से एक्शन भी होता है. अपनी सरकार को महिला अपराधों पर क्लीन चिट देते हुए गोविंद डोटासरा ने महिला अपराधों के साथ भाजपा की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को जोड़ दिया. डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार के समय तो महिला अपराध हाशिए पर गए हैं, लेकिन कांग्रेस पर आरोप लगाने वाली भाजपा जरूर राजस्थान में यह कोशिश कर रही है कि जो महिला, जिनकी 'मां' भाजपा की संस्थापक रहीं, उन्हें किनारे करने और हाशिए पर लगाने का भाजपा प्रयास जरूर कर रही है.

पढ़ें : गहलोत के मंत्री के कहने पर छोड़ा गया रिश्वत का आरोपी डॉक्टर, ACB कर रही दबाव में काम : रंजीता कोली

डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में एनसीआरबी की जिस रिपोर्ट का हवाला महिला अपराध बढ़ोतरी को लेकर दिया जा रहा है, उसी रिपोर्ट में यह भी लिखा हुआ है कि अपराध का पंजीयन यह नहीं कहता कि अपराध हुआ है. लेकिन राजस्थान सरकार ने जबसे यह फैसला लिया है कि पीड़ित कोई भी हो, अगर थाने जाकर रिपोर्ट लिखवाने पहुंचता है तो उसकी रिपोर्ट पुलिस को लिखनी होगी. यही कारण है कि कोर्ट से जो 16 फीसदी मामले ऐसे होते थे जो इस तरह से आते थे, उनमें आधे से ज्यादा की कमी हो गई है.

प्रताप सिंह ने कहा कि राजस्थान में कानून-व्यवस्था देश में हर राज्य से बेहतर : राजस्थान में अपराधों की बढ़ोतरी को लेकर राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार वह पहली सरकार है, जिसने यह नियम बनाया है कि पीड़ित कोई भी हो पुलिस FIR जरूर दर्ज करेगी. प्रताप सिंह ने कहा कि जो मामले दर्ज हो रहे हैं, उनमें से 65 से 70 फीसदी में एफआर (FR) लग रही है.

मतलब साफ है कि अपराध कम हो रहे हैं, लेकिन क्योंकि पुलिस को यह निर्देश दिए गए हैं कि वह एफआईआर जरूर लिखेगी. यही कारण है कि अपराध की संख्या में बढ़ोतरी दिखाई दे रही है. प्रताप सिंह ने कहा कि राजस्थान की कानून-व्यवस्था देश की सबसे अच्छी कानून-व्यवस्था है. हमारी गुड गवर्नेंस में कोई कमी नहीं है, अगर कहीं कानून-व्यवस्था खराब है तो वह भाजपा शासित राज्यों में है.

अगस्त क्रांति दिवस पर प्रदेश कांग्रेस में हुआ स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान : अगस्त क्रांति दिवस पर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान और विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. इस दौरान जहां आजादी आंदोलन में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद किया गया तो वहीं देश के वर्तमान हालातों को लेकर चिंता भी जाहिर की गई.

दरअसल, साल 1942 में आज के दिन ही महात्मा गांधी ने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ आजादी के अंतिम जंग का एलान किया था. 9 अगस्त के दिन भारत छोड़ो आंदोलन की शुरुआत हुई थी, जिसे अगस्त क्रांति दिवस के रूप में मनाया जाता है और देश की आजादी में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद किया जाता है. प्रदेश कांग्रेस की ओर से भी आज इस अवसर पर प्रदेश और जिला स्तर पर सम्मान समारोह और विचार गोष्ठियों का आयोजन हुआ. प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित हुए इस समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों और वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं का शॉल ओढ़ाकर और उन्हें श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया.

विचार गोष्ठी में जहां स्वतंत्रता संग्राम में कांग्रेस और स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद किया गया. वहीं भाजपा और आरएसएस पर भी खूब हमला बोला गया. आज 9 अगस्त को हुई संगोष्ठी में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, मुख्य सचेतक महेश जोशी, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी समेत कांग्रेस के पदाधिकारी, नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.