ETV Bharat / city

Petrol-Diesel की बढ़ती कीमतों पर डोटासरा का केंद्र सरकार पर हमला, बोले-आम आदमी का जीना हुआ दूभर

author img

By

Published : Jun 11, 2021, 6:05 PM IST

जयपुर में प्रदर्शन के दौरान राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Rajasthan Congress State President Govind Singh Dotasara) ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जो वायदा जनता से किया, उस वायदे को भूल आज देश की जनता को महंगाई के बोझ तले दबा दिया है.

कांग्रेस प्रदर्शन,  Petrol-Diesel Price Hike,  Jaipur news,  central government,  Rajasthan Congress,  Rajasthan Congress State President Govind Singh Dotasara,  Transport Minister Pratap Singh Khachariyawas
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

जयपुर. पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol-Diesel Price Hike) में लगातार हो रही वृद्धि के खिलाफ राजस्थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) की ओर से शुक्रवार को हल्ला बोल अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रदेश के सभी जिलों में महंगाई और पेट्रोल-डीजल की दरों में लगातार वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए केंद्र सरकार (Central Government) पर जनता को परेशान करने का आरोप लगाया गया.

पढ़ें:अनसुने किस्से : जब राजेश पायलट ने दिखाए थे बागी तेवर, सकते में आ गई थी पूरी कांग्रेस

सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र में राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Rajasthan Congress State President Govind Singh Dotasara) के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन हुआ. करीब एक घंटे चले इस प्रदर्शन कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने केंद्रीय मंत्रियों से लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डोटासरा ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जो वायदा जनता से किया, उस वायदे को भूल आज देश की जनता को महंगाई के बोझ तले दबा दिया है.

राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

पेट्रोलियम कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि और खाद्य पदार्थों की कीमतें बढ़ने से आम आदमी का जीना दूभर हो गया है. आमजन पहले ही कोरोना संकट से जूझ रहा है, तो वहीं बढ़ती महंगाई ने भी आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. कहा कि अभी कोरोना संक्रमण का दौर है और ऐसे में वर्चुअल तरीके से यह विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा. सोशल मीडिया के जरिए केंद्र की मोदी सरकार की नाकामियों को आम जनता तक पहुंचाएंगे. कोरोना संक्रमण का दौर खत्म होने पर प्रदेश भर में कांग्रेस विशेष अभियान के जरिए मैं गाय के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा.

पढ़ें:हल्ला बोल में सियासी पोलः कांग्रेस आलाकमान को पायलट का सियासी संदेश, पार्टी के साथ लेकिन गहलोत के नहीं

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Rajasthan Transport Minister Pratap Singh Khachariyawas) ने भी कहा कि देश में केंद्र की मोदी सरकार का चेहरा पूरी तरीके से बेनकाब हो गया है. केंद्र की मोदी सरकार कोरोना काल में तो कुछ नहीं कर पाई, लेकिन जब लोग इस महामारी से जंग लड़ रहे थे उस वक्त लोगों को महंगाई के बोझ के ताले दाबने का काम केंद्र की मोदी सरकार ने किया है. गैस के दाम भी सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं.

जयपुर में 250 वार्डों में हुआ प्रदर्शन

जयपुर शहर कांग्रेस कमेटी की ओर से शहर के सभी 250 वार्डों में पेट्रोल-डीजल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन किया गया. इन प्रदर्शनों में सिविल लाइन पेट्रोल पंप पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, उच्च शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह भाटी, ऊर्जा मंत्री बीडी कल्ला, हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर सहित कांग्रेस कार्यकर्ता नेता शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.