ETV Bharat / city

राजस्थान उपचुनाव 2021: कांग्रेस ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की सूची, जाट विधायकों को तरजीह

author img

By

Published : Mar 31, 2021, 8:51 PM IST

Updated : Mar 31, 2021, 11:01 PM IST

प्रदेश में 3 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों का ऐलान कर दिया है. सूची में सीएम अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, गोविंद सिंह डोटासरा और अजय माकन का नाम शामिल है. वहीं, स्टार प्रचारकों की लिस्ट में ज्यादातर जाट विधायकों को जगह मिली है.

Congress released list of star campaigners, Rajasthan by election
स्टार प्रचारकों की सूची

जयपुर. राजस्थान में तीन सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट समेत 30 नेताओं को जगह मिली है. वहीं, राजस्थान से आने वाले राज्यसभा सांसद नीरज डांगी स्टार प्रचारक में शामिल नहीं है.

Congress released list of star campaigners, Rajasthan by election
स्टार प्रचारकों की सूची

पढ़ें- उपचुनाव: भाजपा ने स्टार प्रचारक की सूची में नाराज सांसद मीणा और वसुंधरा को साधा लेकिन गुर्जर नेता किरोड़ी बैंसला को भुलाया

खास बात यह है कि इस लिस्ट में राजस्थान के ही नेताओं को जगह दी गई है. इसका मतलब साफ है कि इन तीनों उपचुनाव में कांग्रेस का दिल्ली से कोई नेता नहीं आएगा. यहां तक कि राजस्थान से एआईसीसी के महासचिव भंवर जितेंद्र सिंह जो असम के प्रभारी हैं, जुबेर खान जो यूपी के सह प्रभारी हैं, धीरज गुर्जर जो यूपी के सह प्रभारी हैं और कुलदीप इंदौरा जो मध्य प्रदेश के सह प्रभारी हैं उन्हें भी इस लिस्ट में शामिल नहीं किया गया है. इस लिस्ट में सभी 9 कैबिनेट मंत्रियों को स्थान दिया गया है, तो वहीं जातिगत समीकरणों के आधार पर जाट नेताओं को भी इसमें ज्यादा जगह मिली है.

ये हैं 30 स्टार प्रचारक

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी अजय माकन, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, जल मंत्री बुलाकी दास कल्ला, स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया, राजस्व मंत्री हरीश चौधरी, सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी, खेल मंत्री अशोक चांदना, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश.

पढ़ें- उपचुनाव की जंग: भाजपा ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की सूची, सभी खेमों के नेताओं को जगह

साथ ही अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद, कांग्रेस सीडब्ल्यूसी के मेंबर रघुवीर सिंह मीणा, राजस्थान कांग्रेस के महासचिव जितेंद्र सिंह, विधायक नरेंद्र बुडानिया, विधायक कांग्रेस उपाध्यक्ष महेंद्रजीत सिंह मालवीय, विधायक कांग्रेस उपाध्यक्ष गोविंद राम मेघवाल, विधायक रामलाल जाट, विधायक शकुंतला रावत, विधायक जगदीश जांगिड़, विधायक कृष्णा पूनिया, विधायक सुदर्शन सिंह रावत, विधायक मुकेश भाकर, विधायक हरिमोहन शर्मा, कांग्रेस उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ, सहाड़ा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र राठौड़ और कांग्रेस सचिव पुष्पेंद्र भारद्वाज इस लिस्ट में शामिल हैं.

Last Updated : Mar 31, 2021, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.