ETV Bharat / city

Congress Public Hearing : न मंत्री आने में इच्छुक न समस्या लेकर आने वाले संतुष्ट...जनसुनवाई करनी पड़ती स्थगित

author img

By

Published : Jul 12, 2022, 7:52 PM IST

जयपुर में मंगलवार को कांग्रेस की जनसुनावाई केवल (Congress Public Hearing) दिखावा बनकर रह गई. आधे समय तक मंत्रियों के नदारद रहने के चलते जनसुनवाई स्थगित करनी पड़ती. अपनी समस्या लेकर आने वाले भी असंतुष्ट दिखे. खुद सुनिए किसने क्या कहा...

Congress Public Hearing
राजस्थान कांग्रेस की जनसुनवाई

जयपुर. आम जनता की तकलीफों को सुनने के और उन्हें न्याय दिलाने के उद्देश्य से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मंत्री दरबार लगाकर आम कार्यकर्ताओं की जनसुनवाई शुरू तो की गई, लेकिन मंत्रियों की ओर से जनसुनवाई को लेकर कोई खास महत्व नहीं दिए जाने के चलते यह जनसुनवाई प्रदेश कांग्रेस के लिए एक बोझ बनती जा रही है. जनसुनवाई के काम को देख रहे कांग्रेस नेताओं को आए दिन यह सुनना पड़ता है कि तय होने के बाद भी मंत्री प्रदेश कांग्रेस कार्यालय अपनी व्यस्तता के चलते नहीं आ रहे हैं और आ भी रहे हैं तो जो जनसुनवाई यह मंत्री कर रहे हैं उससे जनता को कोई खास समाधान मिल नहीं रहा है.

यही कारण है कि कई बार खुले में मंत्री जनसुनवाई करवाकर लौटे लोग यह कहते नजर आते हैं कि वह कई बार इस जनसुनवाई में आ चुके हैं, लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ. मंत्रियों की कांग्रेस कार्यालय में होने वाली (Rajasthan Congress Politics) जनसुनवाई से बेरुखी का आलम यह है कि कांग्रेस पार्टी को घोषित किए जाने के बाद भी अक्सर अपनी जनसुनवाई को स्थगित करना पड़ता है. हालात यह बन गए हैं कि इस 1 सप्ताह में ही तीसरी बार जनसुनवाई को स्थगित करना पड़ा है. जनसुनवाई महज खानापूर्ति बनकर रह गई है.

किसने क्या कहा, सुनिए...

जून में ईडी के लिए दिल्ली कूच और राज्यसभा चुनावों के चलते बाड़ेबंदी ने लगाया था जनसुनवाई पर ब्रेक : कांग्रेस मुख्यालय में वैसे भी सप्ताह में केवल 3 दिन ही जन सुनवाई होती है, जिसके चलते एक मंत्री का दोबारा नंबर 1 महीने से पहले नहीं आता. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने छह मंत्रियों को इसलिए रिजर्व में रखा हुआ है कि अगर कोई मंत्री जनसुनवाई कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके तो उसकी जगह दूसरा मंत्री पहुंच जाए. लेकिन ऐसा होता नहीं है. कारण साफ है कि न तो मंत्री दिलचस्पी दिखा रहे हैं और न ही आम जनता को कोई राहत मिल रही है. जून महीने की बात की जाए तो राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई के विरोध में जनसुनवाई कार्यक्रम स्थगित किए गए थे. वहीं, राज्यसभा चुनाव में जब मंत्री विधायक बड़ेबंदी में चले गए तब भी जनसुनवाई नहीं हो सकी थी.

आज जनसुनवाई स्थगित हुई, लेकिन जानकारी के अभाव में लोग पहुंचे : मंगलवार 12 जुलाई और 13 जुलाई को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर (Allegation on Rajasthan Congress Government) होने वाली जनसुनवाई को स्थगित किया गया, लेकिन इसकी जानकारी लोगों तक नहीं पहुंची. जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग अपने काम लेकर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंच गए. जब मंत्री उन्हें प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में नहीं मिले और जनसुनवाई स्थगित होने की जानकारी उन्हें मिली तो सुदूर जिलों से आने का किराया और समय व्यर्थ होने की बात तमाम लोग कहते नजर आए.

पढ़ें : Congress Public Hearing: राजधानी में जनसुनवाई से नदारद रहे दोनों मंत्री, फरियादी बोले- आना व्यर्थ...सीएचए ने फिर किया हंगामा

21 दिसंबर से अब तक हो जानी थी करीब 90 बार जनसुनवाई, लेकिन हुई 30 बार : राजस्थान में बार-बार ब्रेक लगने के बाद जनसुनवाई 21 दिसंबर से शुरू हुई और क्योंकि सप्ताह में तीन बार जनसुनवाई होती है. ऐसे में पिछले साढे 7 महीने में करीब 90 बार मंत्री जनसुनवाई हो जानी चाहिए थी. लेकिन चाहे कोरोना कारण बना हो या अन्य कोई और, कांग्रेस की जनसुनवाई आधिकारिक रूप से पिछले साढ़े 7 महीने में 30 बार ही हो सकी है.

यह सब बताता है कि चाहे ब्रेक किसी भी कारण लगे हों, लेकिन जनसुनवाई कांग्रेस मुख्यालय में प्रॉपर तरीके से नहीं हो सकी है. राजस्थान के 29 मंत्रियों में से करीब 20 मंत्री जनसुनवाई करने कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. यह सब बताता है कि कांग्रेस में मंत्रियों में जनसुनवाई को लेकर (Work Done in Gehlot Government) कितनी उत्सुकता है. जनसुनवाई में भी कई बार यह देखा गया कि दो में से एक ही मंत्री जनसुनवाई में पहुंचा और दूसरे मंत्री नदारद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.