ETV Bharat / city

Pegasus विवाद : केंद्र के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल, मंत्री-विधायक ने तोड़ा सुरक्षा घेरा...कार्यकर्ता और पुलिस आमने-सामने

author img

By

Published : Jul 22, 2021, 2:34 PM IST

Updated : Jul 22, 2021, 10:03 PM IST

पेगासस जासूसी मामले (Pegasus Phone Hacking Case) में केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी ही सरकार में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर कांग्रेस के मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता राजभवन का घेराव करने पहुंचे. इस दौरान खुद मंत्री ममता भूपेश और डोटासरा ने सुरक्षा घेरे तोड़े, जबकि कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस आमने-सामने होती दिखाई दी.

congress protest jaipur
केंद्र के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन

जयपुर. राजस्थान में आज पेगासस जासूसी मामले (Pegasus Phone Hacking Case) में कांग्रेस पार्टी ने पहले जयपुर के सिविल लाइंस फाटक पर केंद्र सरकार के विरोध में सभा की. जिसके बाद में कांग्रेस के मंत्री, विधायक और कार्यकर्ता राजभवन का घेराव करने कुच कर गए.

इस दौरान पुलिस ने जो सुरक्षा घेरे लगाए हुए थे, उन्हें प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) के नेतृत्व में मंत्री, विधायक तोड़ते हुए दिखाई दिए. राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिंबॉलिक तौर पर राजभवन का घेराव किया.

पेगासस जासूसी मामले में कांग्रेस का हल्ला बोल...

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस आमने-सामने होती दिखाई दी. खुद गोविंद सिंह डोटासरा भी पुलिस का घेरा तोड़ सिविल लाइंस फाटक की तरफ बढ़ते दिखाई दिए. जिन्हें पुलिस ने रोका तो वहीं इस दौरान देश की एकमात्र महिला मंत्री ममता भूपेश ने एक के बाद एक कई सुरक्षा घेरे तोड़े और वह भी सिविल लाइन फाटक पर लगाए गए पुलिस बैरिकेड तक पहुंच गई. वहीं, कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता बैरिकेड के ऊपर भी चढ़ गए.

पढ़ें : कांग्रेस के राजभवन घेराव पर सियासत, भाजपा ने कहा- फोन हैकिंग के सबूत है तो दें, केवल देश का वातावरण खराब ना करें

हालांकि, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा बैरिकेड तक पहुंचे और फिर वापस आ गए. इसके बाद गोविंद डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में सरकार कांग्रेस की है. ऐसे में वह कानून-व्यवस्था खराब नहीं करना चाहते हैं. लेकिन जिस तरीके से केंद्र सरकार ने आम आदमी की जासूसी करवाई है, उसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी सड़कों पर इसी तरीके से उतरेगी. डोटासरा ने इस दौरान भाजपा और आरएसएस (BJP and RSS) पर तीखा हमला करते हुए कहा कि हमारी लड़ाई निजता का हनन करने वाली भाजपा और आरएसएस की पाठशाला में पढ़ने वाले झूठे और निकम्मे लोगों से है.

हमारी लड़ाई मोदी और अमित शाह के खिलाफ है, जो देश की सभी संवैधानिक संस्थाओं को समाप्त कर रहे हैं. गोविंद डोटासरा ने मांग की कि अमित शाह (Amit Shah) इस्तीफा दें और सुप्रीम कोर्ट से इस मामले की जांच हो. जब तक यह जांच नहीं होगी, कांग्रेस पार्टी यह लड़ाई जारी रखेगी. डोटासरा ने कहा कि इन बदमाशों को, चोरों को आरएसएस की पाठशाला में झूठ और कपट सीखने वाले लोगों को देश से मुक्ति दिलानी है और कांग्रेस की सरकार 2024 में बनानी है.

वहीं, इस घेराव से पहले कांग्रेस पार्टी की ओर से एक सभा भी सिविल लाइंस फाटक पर आयोजित की गई, जिसमें मंत्रियों और विधायकों ने अपनी बात रखी. लेकिन, इस सभा में राजस्थान यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष गणेश घोघरा ने राज्यपाल कलराज मिश्र, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को लेकर विवादित बयान दे दिया. इस सभा को संबोधित करते हुए खाजूवाला विधायक गोविंद मेघवाल ने भी विवादित बयान दिया.

Last Updated : Jul 22, 2021, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.