ETV Bharat / city

कांग्रेस विधायक का APO हुए DIG पर बड़ा बयान, कहा- लक्ष्मण गौड़ को बचाने की कोशिश की जा रही है

author img

By

Published : Jul 1, 2020, 7:36 PM IST

कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने एपीओ हुए भरतपुर के डीआईजी लक्ष्मण गौड़ पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से 14 विधायकों ने इनकी शिकायत की थी, लेकिन फिर भी डीआईजी को बचाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि दलाल प्रमोद शर्मा ही नहीं, लक्ष्मण गौड़ का भी नारको टेस्ट करवाया जाए.

Girraj Singh Malinga interview, Conversation with Girraj Singh Malinga
गिर्राज सिंह मलिंगा ने एपीओ हुए डीआईजी लक्ष्मण गौड़ पर लगाए आरोप

जयपुर. एपीओ होने के बाद भी भरतपुर के डीआईजी लक्ष्मण गौड़ की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एसीबी ने जिस दलाल प्रमोद शर्मा को गिरफ्तार किया था, उस मामले में अब धौलपुर के बाड़ी से कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा ने लक्ष्मण गौड़ पर भी आरोप लगाए हैं.

कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा से खास बातचीत- 1

मलिंगा ने कहा कि उन्होंने तो फरवरी में ही इस बात की शिकायत मुख्यमंत्री को दी थी कि लक्ष्मण गौड़ के संबंध बजरी माफियाओं से हैं. उन्होंने पद पर रहते हुए कई तफ्तीश चेंज की हैं और निर्दोष लोगों को जेल भिजवाया है. मलिंगा ने कहा कि न केवल उन्होंने बल्कि संभाग के 14 विधायकों ने मिलकर मुख्यमंत्री से डीआईजी लक्ष्मण गौड़ की शिकायत की थी. सभी ने कहा था कि यह भ्रष्टाचार में लिप्त है.

कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा से खास बातचीत- 2

पढ़ें- डॉक्टरों को सलाम...जिन्होंने अपने प्राणों से पहले कोरोना मरीजों की जान बचाई : अविनाश पांडे

मलिंगा ने कहा कि दलाल यह कह रहा है कि उसने खुद के लिए पैसे लिए तो क्या इसका जवाब कोई देगा कि बिना डीआईजी की सह के पुलिस के अलावा कोई और भी उसे पैसे देता. मलिंगा ने कहा कि न केवल दलाल प्रमोद शर्मा को, बल्कि डीआईजी लक्ष्मणगढ़ को बचाने का प्रयास किया जा रहा है. मामले की पूरी जांच होनी चाहिए और दलाल प्रमोद शर्मा के साथ ही डीआईजी लक्ष्मण गौड़ का भी नारको टेस्ट करवाया जाना चाहिए.

उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार की साख खराब हो रही है. एक तरफ अशोक सिंघवी समेत कई अधिकारियों के दलाल जब पकड़े गए थे तो उन दलालों को रिमांड पर रखा गया था. जबकि इसे एक ही दिन में जेल भेज दिया गया. क्या यह कोई मजाक हो रहा है या जांच. मलिंगा ने मुख्यमंत्री से अपील की है कि इस मामले में न्याय किया जाए. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री से पहले भी इसकी शिकायत की गई थी. जिस पर उन्होंने इसे हटाने का आश्वासन दिया था. लेकिन कोरोना संकट के चलते उसे नहीं हटाया गया.

पढ़ें- पेट्रोल-डीजल दरों में बढ़ोतरी पर भाजपा नेताओं की सफाई

उन्होंने कहा के डीआईजी के दलाल के तौर पर एक डीसीपी भी काम कर रहे हैं. भाजपा के पूर्व विधायक रहे जसवंत गुर्जर के मामले में भी पैसे का लेनदेन कर उसे डिले करवाया गया था. उन्होंने कहा कि फिल्मों में जिस तरीके से पुलिस कर्मियों को दादागिरी करते हुए दिखाया जाता है, डीआईजी लक्ष्मण गौड़ उसी तरीके के अधिकारी हैं. उन्होंने जिस तरीके से बाकी अधिकारियों के दलालों के ट्रैप होने के बाद उन्हें जेल जाना पड़ा. उसी तरीके से इस मामले में भी कार्रवाई होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि डीआईजी लक्ष्मण गौड़ की शिकायत 14 विधायकों ने शिकायत की थी, लेकिन उसके बाद भी कोई है, जो डीआईजी को बचा रहा है. गिर्राज मलिंगा ने बताया कि डीआईजी लक्ष्मण गौड़ के संबंध जगन डकैत और पप्पू डकैत से हैं. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करेंगे और इस मामले में कार्रवाई की मांग भी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.