ETV Bharat / city

Congress MLA demand on Mining lease: कांग्रेस विधायक ने खोला मोर्चा, स्थानीय लोगों को खनन के पट्टे दिलाने के लिए पायलट से की मुलाकात

author img

By

Published : Dec 27, 2021, 3:55 PM IST

Updated : Dec 27, 2021, 7:47 PM IST

कांग्रेस विधायक अमर सिंह जाटव के नेतृत्व में 5 गांव के सरपंच और सैकड़ों लोग सचिन पायलट से मिलने (Amar Singh Jatav met Pilot) पहुंचे. ग्रामीणों का आरोप है कि स्थानीय के बजाय बड़े-बड़े लोगों को खनन के पट्टे दे दिए गए हैं. इस मामले को लेकर उन्होंने पायलट को ज्ञापन सौंपा.

Amar Singh Jatav met Pilot, Jaipur latest news
MLA अमर जाटव की पायलट से मुलाकात

जयपुर. भरतपुर के बयाना विधानसभा क्षेत्र के बंसी पहाड़पुर क्षेत्र में खनिज कार्य के लिए एक क्षेत्र को वन क्षेत्र से मुक्त किया गया है. आरोप है कि क्षेत्र में स्थानीय और गरीब लोगों को दरकिनार कर बड़े-बड़े लोगों को खनन के पट्टे दे दिए गए है. इसके विरोध करने के लिए स्थानीय कांग्रेस विधायक अमर सिंह जाटव के नेतृत्व में 5 गांव के सरपंच और सैकड़ों लोग जयपुर पहुंचे. जहां उन्होंने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को ज्ञापन दिया. हालांकि खान मंत्री प्रमोद जैन भाया से इनकी मुलाकात नहीं हुई.

बंशी पहाड़पुर-बंध बरैठा वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र से संशोधित क्षेत्र के रूप में इस क्षेत्र को अलग किया गया है. जिससे यहां खनन कार्य किया जा सके. इस संशोधित क्षेत्र में 4 हेक्टेयर के बड़े-बड़े प्लॉट डिलिनिएशन के बना दिए गए हैं. जबकि यह क्षेत्र स्थानीय आम जनता, मजदूर और गरीबों को रोजगार देने के लिए वन क्षेत्र से संशोधित कर अलग किया गया है.

MLA अमर जाटव की पायलट से मुलाकात

स्थानीय लोगों को खनन के पट्टे जारी करने के लिए कांग्रेस विधायक अमर सिंह जाटव के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण सोमवार को जयपुर पहुंचे. इन लोगों ने पहले पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट से मुलाकात कर उन्हें इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा (MLA gave memorandum to Pilot). इसके बाद सभी ग्रामीण खान मंत्री प्रमोद जैन भाया के निवास पर भी पहुंचे लेकिन प्रमोद जैन भाया उन्हें नहीं मिले (Congress MLA demand on Mining lease). उनकी ओर से इस संबंध में जल्द बैठक कर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया है.

यह भी पढ़ें. Rajasthan Congress training camp: माकन बोले- हम गांधी को मानने वाले सत्यवादी और भाजपा गोडसे को मानने वाली सत्ताग्रही पार्टी

विधायक अमर सिंह जाटव ने बताया कि क्षेत्र में स्थानीय, गरीब और किसानों को दरकिनार कर ऑक्शन और ऑनलाइन लाइन के माध्यम से बड़े लोगों को पट्टे दिए गए हैं. अमर सिंह जाट ने कहा कि स्थानीय लोगों को उम्मीद थी कि उन्हें ही लीज पर खनन के पट्टे दिए जाएंगे लेकिन इन लोगों को दरकिनार कर बड़े बड़े लोगों को पट्टे दिए गए हैं. स्थानीय लोग पूरी तरह से खनन कार्य पर ही निर्भर है. जाटव ने कहा कि खनन के लिए छोटे-छोटे रूप में खनन के लिए लीज नहीं दी जाएगी तो स्थानीय लोगों को यहां से पलायन भी करना पड़ सकता (Amar Singh Jatav demand lease for Local) है. मुख्यमंत्री और मंत्री और संबंधित विभागों के अधिकारियों के पास अपनी जायज मांग रखने के लिए ही ये लोग भरतपुर से जयपुर आए हैं.

विधायक जाटव ने मांग की कि स्थानीय लोगों को रोजगार देने के लिए खनन की छोटी-छोटी लीज दी जाए. जिससे स्थानीय गरीब लोगों को दो वक्त की रोटी मिल सके. उन्होंने उम्मीद जताई कि गहलोत सरकार गरीबों और किसानों के हक में जरूर निर्णय करेगी. विधायक अमर सिंह जाटव ने मांग की कि जो खनन की बड़ी लीज को निरस्त किया जाए और खनन के लिए गरीबों और स्थानीय लोगों को छोटी-छोटी लीज दी जाए.

Last Updated : Dec 27, 2021, 7:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.