ETV Bharat / city

कांग्रेस के हल्ला बोल प्रदर्शन के बाद बीजेपी ने भी कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा- प्रदेश की कांग्रेस सरकार अपने वादे पर खड़ी नहीं उतर पाई

author img

By

Published : Nov 29, 2019, 8:03 PM IST

केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों और गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने के मामले को लेकर शुक्रवार को प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित किया और पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, मामले को लेकर भाजपा नेता अरुण चतुर्वेदी ने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस पर निशाना साधा.

कांग्रेस का हल्ला बोल प्रदर्शन ,congress protest
कांग्रेस के हल्ला बोल प्रदर्शन के बाद बीजेपी ने भी कांग्रेस पर साधा निशाना

जयपुर. केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों और गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने के मामले को लेकर शुक्रवार को प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित किया और पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सीएम अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत कांग्रेस के लगभग सभी मंत्री इस हल्ला बोल कार्यक्रम में मौजूद रहे.

कांग्रेस के हल्ला बोल प्रदर्शन के बाद बीजेपी ने भी कांग्रेस पर साधा निशाना

वहीं, मामले को लेकर भाजपा की ओर से भी प्रेस वार्ता आयोजित की गई. जहां भाजपा के दिग्गज नेता अरुण चतुर्वेदी ने गांधी परिवार की सुरक्षा और आर्थिक नीतियों को लेकर बयान दिया. अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस कभी गांधी परिवार से बाहर नहीं निकल पाई और जो सुरक्षा हटाने की वह बात कर रहे हैं उसे लेकर लोकसभा में चर्चा हो चुकी है. उन्होंने कहा कि लोकसभा में कहा गया है कि जो परिवार देश छोड़कर विदेश में बिना सुरक्षा के जा रहा है उसे सुरक्षा की जरूरत नहीं.

पढ़ें- सदन में गूंजे 'जय श्रीराम' के नारे, बीजेपी-कांग्रेस ने लगाए एक दूसरे पर संविधान विरोधी होने के आरोप

चतुर्वेदी ने कहा कि जितने लोग पहले गांधी परिवार की सुरक्षा में लगे हुए थे अभी भी उतने ही सुरक्षा कर्मचारियों को लगाया गया है. वहीं, केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के विरोध में कांग्रेस की ओर से किए गए इस प्रदर्शन को लेकर अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि देश की आर्थिक नीति को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार ने काफी काम किया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्हीं आर्थिक नीतियों के कारण अंतिम पंक्ति में खड़े रहने वाले व्यक्तियों को आज आगे खड़ा किया है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पिछड़े लोगों को लेकर कई योजनाएं भी चलाई है. जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना शामिल है तो वहीं स्वास्थ्य को लेकर केंद्र सरकार की ओर से आयुष्मान योजना भी चलाई जा रही है. चतुर्वेदी ने कहा कि इसके अलावा किसानों को सब्सिडी देने के मामले को लेकर भी केंद्र सरकार ने काफी काम किया है.

पढ़ें- गांधी परिवार से SPG सुरक्षा हटाने पर राठौड़ बोले- चाय के प्याले में तूफान खड़ा करना चाहती है कांग्रेस

वहीं, अरुण चतुर्वेदी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में आने से पहले जो वादे कांग्रेस की ओर से किए गए थे, उन पर कांग्रेस खड़ी नहीं उतर पा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता जवाब मांग रही है कि कांग्रेस सरकार ने किसानों के ऋण माफ करने की बात कही थी, लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई कदम नहीं उठाया. उन्होंने कहा कि इसके अलावा बेरोजगारों को ना तो भत्ता मिल पा रहा है और प्रदेश में बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी लोग तरस रहे हैं.

Intro:जयपुर- केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों और गांधी परिवार की एसपीजी सुरक्षा हटाने के मामले को लेकर आज प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने हल्ला बोल कार्यक्रम आयोजित किया और पैदल मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया इस दौरान सीएम अशोक गहलोत डिप्टी सीएम सचिन पायलट समेत कांग्रेस के लगभग सभी मंत्री इस हल्ला बोल कार्यक्रम में मौजूद रहे मामले को लेकर भाजपा की ओर से भी प्रेस वार्ता आयोजित की गई
Body:इस मौके पर भाजपा की ओर से प्रेस वार्ता आयोजित की गई जहां भाजपा के दिग्गज नेता अरुण चतुर्वेदी ने गांधी परिवार की सुरक्षा और आर्थिक नीतियों को लेकर बयान दिया. इस मौके पर अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि कॉन्ग्रेस कभी गांधी परिवार से बाहर नहीं निकल पाई और जो सुरक्षा हटाने की वह बात कर रहे हैं उसे लेकर लोकसभा में चर्चा हो चुकी है और कहा गया है कि जो परिवार देश छोड़कर विदेश में बिना सुरक्षा जा रहा है उसे सुरक्षा की जरूरत नहीं और जितने लोग पहले गांधी परिवार की सुरक्षा में लगे हुए थे अभी भी उतने ही सुरक्षा कर्मचारियों को लगाया गया है वही केंद्र सरकार की आर्थिक नीतियों के विरोध में कांग्रेस द्वारा किए गए इस प्रदर्शन को लेकर अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि देश की आर्थिक नीति को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार ने काफी काम किया है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन्हीं आर्थिक नीतियों के चलते अंतिम पंक्ति में खड़े रहने वाले व्यक्तियों को आज आगे खड़ा किया है. केंद्र सरकार ने पिछड़े लोगो को लेकर कई योजनाएं भी चलाई है जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना शामिल है तो वहीं स्वास्थ्य को लेकर केंद्र सरकार की ओर से आयुष्मान योजना भी चलाई जा रही है इसके अलावा किसानों को सब्सिडी देने के मामले को लेकर भी केंद्र सरकार ने काफी काम किया है. ऐसे में अरुण चतुर्वेदी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में आने से पहले जो वादे कांग्रेस की ओर से किए गए थे उन पर कांग्रेस खरी नहीं उतर पा रही है और प्रदेश की जनता जवाब मांग रही है कांग्रेस सरकार ने किसानों के ऋण माफ करने की बात कही थी लेकिन अभी तक इसे लेकर कोई कदम नहीं उठाया इसके अलावा बेरोजगारों को ना तो भत्ता मिल पा रहा है और प्रदेश में बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी लोग तरस रहे हैं
बाईट- अरुण चतुर्वेदी भाजपा नेताConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.