ETV Bharat / city

Congress Rally in Delhi : युवाओं के साथ करेंगे महंगाई पर हल्ला बोल-सत्यवीर अलोरिया

author img

By

Published : Sep 2, 2022, 10:07 PM IST

कांग्रेस पार्टी की ओर से 4 सितंबर को दिल्ली में महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल रैली का (Rally in delhi against inflation) आयोजन किया जा रहा है. इसमें राजस्थान से भी कांग्रेस के हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे.

Congress halla bol rally in Delhi
दिल्ली में कांग्रेस की हल्ला बोल रैली

जयपुर. कांग्रेस पार्टी 4 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में 'महंगाई पर हल्ला बोल रैली' करने जा रही (Rally in delhi against inflation) है. इस रैली में निकटवर्ती राजस्थान से हजारों की संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचेंगे. वहीं 7 सितंबर से कांग्रेस केंद्र सराकर को घेरने के लिए भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने जा रही है.

सैकड़ों युवाओं के साथ रैली में हिस्सा लेने जा रहे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यवीर अलोरिया ने बताया कि आज देश महंगाई से जूझ रहा (Congress halla bol rally in Delhi) है. महंगाई पर हल्ला बोल रैली में हमारे नेता राहुल गांधी जी जनता की आवाज उठाएंगे और इस बहरी सरकार को जगाने का काम करेंगे. कांग्रेस की ओर से केंद्र सरकार को घेरने के साथ-साथ 7 सितंबर को शुरू होने वाली भारत जोड़ो यात्रा की भूमिका के रूप में भी देखा जा रहा है. इस बारे में सत्यवीर अलोरिया ने बताया कि रामलीला मैदान में होने वाली इस रैली में लाखों लोग शामिल होंगे. राहुल गांधी इस रैली को संबोधित करेंगे. वहीं जयपुर में कांग्रेस प्रभारी और पार्टी महासचिव अजय माकन जयपुर में महारैली और अहम मसलों पर बात की.

पढ़ें. Maken in Jaipur: महंगाई रैली पर हुई चर्चा, PCC चीफ डोटासरा ने 'माकन साहब' से किया निवेदन

रैली के लिए शाहजापुर बॉर्डर पर बनेगा कंट्रोल रूम: दिल्ली में होने वाली महंगाई के खिलाफ रैली को लेकर राजस्थान (Congress Rally in Delhi) से 50,000 लोगों के जाने के दावे किए जा रहे हैं. रैली में लोग कहां से और किन साधनों से जा रहे हैं, इसके लिए जयपुर में 24 घंटे काम करने वाला कंट्रोल रूम बन चुका है. शाहजहांपुर बॉर्डर पर भी एक चेक पोस्ट राजस्थान कांग्रेस की ओर से लगाया जा रहा है ,ताकि कौन नेता कितनी गाड़ियां लेकर रैली में पहुंचा था इसकी डिटेल उनके पास मौजूद हो.

मुख्यमंत्री के सामने हुई बैठक में इस बात को लेकर मंथन हुआ की बसों के जरिए रैली में जाया जाए या फिर निजी वाहनों से. बताया जा रहा है कि हर जिले से 30 बसें ऐसी सर्च की जा रही है जिनके पास नेशनल परमिट हो. नेशनल परमिट के बिना ये बसें दिल्ली में प्रवेश नहीं कर सकेंगी. इसमें एक सुझाव ये भी आया है कि सरकार से कहकर रोडवेज बसों का इंतजाम कर लिया जाए. सूत्र बता रहे हैं कि जो वाहन दिल्ली पहुंचेंगे उनमें डीजल, पेट्रोल डलवाने की जिम्मेदारी भी मंत्री विधायकों के साथ ही प्रभारी मंत्री पर सौंप दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.