ETV Bharat / city

गहलोत मंत्रिपरिषद की बैठक में पारित होगा शोक प्रस्ताव, कल्याण सिंह को दी जाएगी श्रद्धांजलि

author img

By

Published : Aug 22, 2021, 7:58 AM IST

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने रविवार दोपहर 12:30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है, जिसमें कल्याण सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया जाएगा.

kalyan singh latest news, Kalyan Singh passes away
कल्याण सिंह

जयपुर. राजस्थान के पूर्व राज्यपाल रहे और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के निधन से प्रदेश में भी शोक की लहर है. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने रविवार दोपहर 12:30 बजे मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है, जिसमें कल्याण सिंह के निधन पर शोक प्रस्ताव पारित किया जाएगा.

पढ़ें- राजस्थानः राज्यपाल रहते कल्याण सिंह ने बदली अंग्रेजों के जमाने की परंपराएं...इन फैसलों के लिए किए जाएंगे हमेशा याद

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में कल्याण सिंह की अंत्येष्टि के दिन प्रदेश में राजकीय शोक और अवकाश से जुड़े प्रस्ताव का भी अनुमोदन होगा. बताया जा रहा है कि सोमवार को कल्याण सिंह की अंत्येष्टि अतरौली में होगी.

गौरतलब है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता कल्याण सिंह का लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया. वहीें, कल्याण सिंह साल 2014 से 19 तक राजस्थान के राज्यपाल भी रहे. साल 2015 में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल का कार्यभार भी उन्होंने सम्भाला था. दिवंगत कल्याण सिंह राजस्थान के सातवें राज्यपाल थे, जिन्होंने 5 साल का कार्यकाल पूरा किया था.

बता दें, बीते साल सितंबर माह में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उन्हें पीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया गया था. यहां इलाज के कुछ दिन बाद कल्याण सिंह को गाजियाबाद के कौशाम्बी में यशोदा हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया था. अक्टूबर 2020 में कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था और वे घर आ गए थे. 3 जुलाई 2021 को हालत बिगड़ने पर कल्याण सिंह को लोहिया संस्थान में दोबारा भर्ती कराया गया था.

लोहिया संस्थान में जांच के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री में अनियंत्रित ब्लड शुगर, एक्यूट बैक्टीरियल इंफेक्शन की शिकायत पाई गई थी. उनके शरीर में सूजन और संक्रमण मिला था. मस्तिष्क के सीटी स्कैन में खून का थक्का भी पाया गया. इसके अलावा माइनर हार्ट अटैक के भी लक्षण पाए गए थे. इसके बाद उन्हें लोहिया संस्थान से 4 जुलाई 2021 को उन्हें एसजीपीजीआई शिफ्ट किया गया था. एसजीपीजीआई में क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के आईसीयू में उनका इलाज चल रहा था. 19 जुलाई 2021 को कल्याण सिंह की हालत गंभीर होने पर अस्पताल प्रशासन ने परिवार के लोगों को भी अस्पताल बुला लिया गया था.

पढ़ें- राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का निधन...राजनीतिक जगत में शोक की लहर, कई नेताओं ने जताया शोक

इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सीएम योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह समेत कई नेताओं ने मुलाकात कर उनका हालचाल लिया था. 20 जुलाई 2021 को उनका हालचाल जानने यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी पहुंची थी. इसके अगले दिन रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी उनका हाल जानने एसजीपीजीआई सीएम योगी के साथ पहुंचे थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार कल्याण सिंह की सेहत की जानकारी ले रहे थे. सीएम योगी हर दूसरे दिन पीजीआई अस्पताल पहुंचकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे थे. वे पिछले 52 दिन से वेंटिलेटर पर थे. इस बीच में उनके किडनी फंक्शन में बीच में कुछ सुधार आया था, लेकिन एक बार फिर उनकी हालत बेहद नाजुक हो गई थी. निदेशक डॉक्टर आर के धीमान के मुताबिक, उनकी हालत गम्भीर थी. संक्रमण के चलते उनके फेफड़े का फंक्शन बिगड़ गया था. किडनी काम न करने से डायलिसिस भी की जा रही थी. शनिवार 21 अगस्त की शाम को कल्याण सिंह ने अंतिम सांस ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.