ETV Bharat / city

सर्वदलीय बैठक में उदयपुर हत्याकांड की निंदा...आज पीड़ित परिवार से मिलेंगे सीएम...50 लाख मुआवजे का एलान

author img

By

Published : Jun 29, 2022, 9:18 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 7:18 AM IST

जयपुर में सीएम आवास पर बुधवार को सर्वदलीय बैठक की गई. इस दौरान उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड की कड़े शब्दों में निंदा (Condemned Udaipur massacre) की गई. बैठक में जारी किए गए बयान में आरोपियों के लिए सख्त सजा देने की मांग की है. इसके साथ ही जनता से शांति बनाए रखने के लिए अपील की गई है. सीएम गहलोत गुरुवार को पीड़ित परिवार से मिलने उदयपुर भी जाएंगे. वहीं सीएम अशोक गहलोत ने मृतक कन्हैयालाल के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद का एलान किया है. इसके साथ ही मृतक कन्हैयालाल के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी देने का भी एलान किया है.

all party meeting at CM residence
सीएम आवास पर सर्वदलीय बैठक

जयपुर. राजधानी जयपुर में बुधवार को मुख्यमंत्री निवास पर सर्वदलीय बैठक आयोजित की गई. बैठक में उदयपुर के धानमंडी थाना क्षेत्र में हुई कन्हैया लाल साहू की हत्या की कड़े शब्दों में (Condemned Udaipur massacre) निन्दा करने का साझा बयान जारी किया गया है. बयान में कहा गया है कि यह न सिर्फ एक अमानवीय कृत्य है बल्कि मानवता पर कलंक के समान है. सभी राजनीतिक दल एक राय होकर इस कृत्य के दोषियों को न्यायसंगत तरीके से कड़ी सजा देने की मांग करते हैं. सभी राजनीतिक दल प्रदेश की जनता से अपील करते हैं कि शान्ति एवं सद्भाव बनाए रखें.

वहीं मुख्यमंत्री गहलोत गुरुवार को मृतक कन्हैया लाल के परिवार से मिलने उदयपुर जाएंगे. उनके साथ मुख्य सचिव ऊषा शर्मा और डीजीपी एमएल लाठर भी रहेंगे. सीएम अशोक गहलोत ने मृतक कन्हैयालाल के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद का एलान किया है. इसके साथ ही मृतक कन्हैयालाल के दोनों बेटों को सरकारी नौकरी देने का भी एलान किया है. सीएम गहलोत गुरुवार को उदयपुर जिला कलेक्ट्रेट में कानून व्यवस्था को लेकर दोपहर 12 बजे बैठक करेंगे.

उदयपुर हत्याकांड को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गंभीर हैं. सीएम ने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर मुख्यमंत्री निवास पर उच्चस्तरीय मीटिंग ली. इसमें मुख्य सचिव और डीजीपी समेत तमाम आला अधिकारी बैठक में मौजूद रहे. सर्वदलीय बैठक के बाद बयान जारी किया गया है कि उदयपुर के धानमंडी थाना क्षेत्र में हुई कन्हैया लाल साहू की हत्या की कड़े शब्दों में निन्दा करते हैं. यह एक अमानवीय कृत्य है. एक सभ्य समाज में इस तरह के कृत्यों का कोई स्थान नहीं है. सभी राजनीतिक दल एकमत होकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हैं. सभी राजनीतिक दल प्रदेश की जनता से अपील करते हैं कि शान्ति और सद्भाव बनाए रखें. इस परिस्थिति में संयम से काम लेना ही उचित तरीका है. पूरे मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की ओर से की जा रही है.

पढ़ें. Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल का पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार, बड़े बेटे ने दी मुखाग्नि

राजस्थान पुलिस का आंतकवाद निरोधी दस्ता (ATS) और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) की ओर से NIA के साथ समन्वय किया जा रहा है. इस घटना और साजिश में शामिल अपराधियों को कठोर दंड दिलवाकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा. सर्वदलीय बैठक में आमजन से भी अपील की गई है कि शांति व्यवस्था बनाए रखें. राजस्थान में हमेशा सामाजिक सौहार्द कायम रहा है. यह प्रदेश के सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का एक प्रयास है. हमारा पूर्ण विश्वास है कि राजस्थान की जनता ऐसे असमाजिक तत्वों के मंसूबों को सफल नहीं होने देगी.

Last Updated : Jun 30, 2022, 7:18 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.