CET rules in Rajasthan : राजस्थान में समान भर्तियों के लिए होगी एक पात्रता परीक्षा, अभ्यर्थी जरूर पढ़ लें ये नियम

author img

By

Published : May 24, 2022, 3:46 PM IST

Common Eligibility Test in Rajasthan

राजस्थान में अब अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवाओं के गैर तकनीकी पदों के लिए अलग-अलग पात्रता परीक्षा न होकर समान पात्रता परीक्षा (Common Eligibility Test in Rajasthan) होगी. इस संबंध में कार्मिक विभाग ने नियम-कायदे जारी कर दिए हैं. इस परीक्षा से अभ्यर्थियों को बार-बार आवेदन, आवेदन शुल्क और अलग-अलग परीक्षाओं के लिए जाने का यात्रा खर्च बचेगा. ये परीक्षा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से साल में एक बार करवाई जाएगी.

जयपुर. प्रदेश में अब अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवाओं के गैर तकनीकी पदों के लिए अलग-अलग पात्रता परीक्षा नहीं (CET for vacancies in Rajasthan) होगी. राज्य सरकार ने समान भर्तियों की समान पात्रता परीक्षा के लिए Common Eligibility Test (CET) के नियम कायदे तय कर दिए हैं. कार्मिक विभाग (Department of Personnel) ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं.

नियम कायदे जारी: कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार इस समान पात्रता परीक्षा से स्नातक स्तर की 16 और उच्च माध्यमिक स्तर की 8 भर्तियों की पात्रता तय की जाएगी. इस परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड साल में एक बार करेगा. अभ्यर्थी की ओर से समान पात्रता परीक्षा में अर्जित अंकों की वैधता एक वर्ष की होगी. इस परीक्षा से अभ्यर्थियों को कई तरह की राहत मिलने का दावा किया जा रहा है. नियमों के अनुसार, अभ्य​र्थी को बार-बार आवेदन, आवेदन शुल्क और अलग-अलग परीक्षाओं के लिए यात्रा करने की जहमत से राहत मिलेगी.

पढ़ें: Rajasthan Cabinet Decision: एक जैसी पात्रता वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अब समान पात्रता परीक्षा, गहलोत कैबिनेट की लगी मुहर

यह बने नियम:

  • समान पात्रता परीक्षा का आयोजन राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से किया जाएगा
  • समान पात्रता परीक्षा वर्ष में कम से कम एक बार आयोजित की जायेगी
  • सीईटी का स्कोर परिणाम की तारीख से एक वर्ष के लिए मान्य होगा
  • सीईटी में उपस्थित होने के प्रयासों की संख्या के संबंध में कोई समय सीमा नहीं होगी
  • अभ्यर्थियों के पास सीईटी में उनके स्कोर सुधारने का अवसर होगा
  • किसी अभ्यर्थी का, अनुसूची-1 और अनुसूची-11 में सम्मिलित पदों के लिए आने वाली परीक्षा से पूर्व का सर्वोत्तम उपलब्ध स्कोर मान्य होगा
  • बोर्ड, स्नातक स्तर और सीनियर सैकण्डरी स्तर के अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग पात्रता परीक्षा कराएगा
  • पात्रता परीक्षा में किसी भी तरह की अनुचित गतिविधि जैसे नकल, महत्वपूर्ण सूचना छुपाने, सीईटी में अनुचित साधनों का प्रयोग करने या उनका प्रयोग करने के प्रयास करने जैसे मामलों में अगर बोर्ड दोषी करार देता है, तो दाण्डिक कार्रवाई के साथ स्थायी तौर पर परीक्षा में भाग लेने पर रोक लगा दी जाएगी
  • बोर्ड, सीईटी में उपस्थित होने के लिए ऐसी रीति से जो बोर्ड उचित समझे, एक नोटिस प्रकाशित करके आवेदन आमंत्रित करेगा
  • यह नियम राज्य सरकार की ओर से निकाले जाने वाली भर्तियों में ही लागू होगा

पढ़ें: गहलोत सरकार की बड़ी सौगात, अब 20 तरह की भर्तियों के लिए देना होगा केवल एक TEST

सामान पात्रता परीक्षा क्या होगा फायदा:

  • विभिन्न पदों की भर्ती के लिए बार-बार नहीं करना होगा आवेदन
  • परीक्षा में बार-बार शामिल होने, आवेदन शुल्क और अलग-अलग परीक्षा के लिए यात्रा खर्चे से निजात मिलेगी
  • भर्ती एजेंसियों की ओर से बार-बार परीक्षा में लगने वाले समय की होगी बचत, खर्च और मेहनत से भी राहत मिलेगी
  • पेपर आउट होने की स्थिति में होने वाली समस्या से समाधान मिलेगा

स्नातक स्तर के लिए CET परीक्षा: स्नातक स्तर के लिए CET परीक्षा- राजस्थान होम गार्ड , अधीनस्थ सेवा, प्लाटून कमांडर, राजस्थान अभियांत्रिकी, अधीनस्थ सिंचाई सेवा, पटवारी, राजस्थान अधीनस्थ लेखा सेवा कनिष्ठ लेखाकार, राजस्थान राजस्व लेखा अधीनस्थ सेवा तहसील, राजस्व लेखाकार, राजस्थान महिला अधिकारिता अधीनस्थ सेवा पर्यवेक्षक (महिला अधिकारिता), राजस्थान एकीकृत बाल विकास अधीनस्थ सेवा पर्यवेक्षक, राजस्थान कारागार अधीनस्थ सेवा उप-जेलर, राजस्थान समाज कल्याण अधीनस्थ सेवा छात्रावास अधीक्षक ग्रेड 2nd

पढ़ें: Rajasthan Budget 2021: अगले दो साल में 50 हजार नौकरियों की घोषणा, समान पात्रता परीक्षा का भी एलान

सीनियर सैकण्डरी स्तर के लिए CET परीक्षा: राजस्थान वन अधीनस्थ सेवा वनपाल, राजस्थान अल्पसंख्यक मामलात अधीनस्थ सेवा छात्रावास अधीक्षक, राजस्थान सचिवालय लिपिक वर्गीय सेवा लिपिक ग्रेड 2nd, राजस्थान अधीनस्थ कार्यालय लिपिक वर्गीय सेवा कनिष्ठ सहायक, राजस्थान लोक सेवा आयोग लिपिक वर्गीय सेवा लिपिक ग्रेड 2nd, राजस्थान आबकारी अधीनस्थ सेवा (निवारक शाखा) जमादार ग्रेड 2nd, राजस्थान पुलिस अधीनस्थ सेवा कांस्टेबल.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.