रीट परीक्षा के दिन ट्रांसपोटर्स भी करेंगे जिला प्रशासन का सहयोग, निर्धारित दर से लेंगे किराया

author img

By

Published : Sep 23, 2021, 3:28 PM IST

Updated : Sep 23, 2021, 3:41 PM IST

Jaipur District Collector took transporters' meeting

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 (REET) को लेकर जयपुर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट. कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने ट्रांसपोटर्स के साथ की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश.

जयपुर. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 (REET) को लेकर जयपुर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. सरकार और प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे की परीक्षा का शांतिपूर्ण तरीके से संचालन हो सके.

इसके तहत जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में परीक्षार्थियों के लिए यातायात के साधनों की सुचारू व्यवस्था में योगदान देने के लिए शहर के ट्रांसपोटर्स के साथ बैठक की है. बैठक में ट्रांसपोर्टर्स से निर्णय किया है कि वे आवागमन के साधनों की उपलब्धता को बनाये रखेंगे और लोगों से किराया निर्धारित दर पर ही वसूलेंगे.

जिला कलेक्टर ने ट्रांसपोटर्स को दिए दिशा निर्देश

जिला कलेक्टर नेहरा ने ट्रांसपोटर्स से कहा कि 26 सितंबर को रीट परीक्षा के दिन शहर में परीक्षार्थियों और उनके साथ आने वाले परिजनों की संख्या लगभग 4 लाख के करीब होगी. उन्होंने ट्रांसपोटर्स से अपील की है कि रीट परीक्षा के दिन सभी ट्रांसपोटर्स सहयोग करें. साथ ही आवागमन के साधनों की पर्याप्त उपलब्धता को बनाये रखे और लोगों से किराया निर्धारित दर पर ही लें.

पढ़ें. SOG ने 50 हजार में REET परीक्षा पास करवाने वाले व्यक्ति को लिया हिरासत में

ट्रांसपोटर्स सेवा भाव से करें कार्य- कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा

कलेक्टर नेहरा ने ये भी कहा कि इस दिन ट्रांसपोटर्स सेवा भाव से कार्य करें ताकि परीक्षा के दिन यातायात व्यवस्था सुगम बनी रहें और उम्मीदवारों को आने-जाने में किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े. शहर के ट्रांसपोटर्स ने जिला प्रशासन को यातायात व्यवस्था में पूरा सहयोग करने का भरोसा दिया है. ट्रांसपोटर्स ने निर्धारित दर पर ही किराया लेने का भी आश्वासन दिया है. जिला कलेक्टर ने कहा कि ट्रांसपोर्ट यूनियन से अलग टैक्सी व ऑटो चालक भी 26 सितम्बर को यातायात व्यवस्था को सही रखने में सहयोग करें.

जयपुर में स्वैच्छिक बंद की घोषणा

उल्लेखनीय है कि प्रशासन रीट परीक्षा के सफल और सुचारू संचालन के लिए मिशन मोड पर कार्य कर रहा है. जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा की पहल पर व्यापार संघों के पदाधिकारियों ने रीट परीक्षा के दिन 26 सितम्बर को जयपुर में स्वैच्छिक बंद की घोषणा भी की है. जिससे रीट परीक्षार्थियों को किसी भी तरीके की समस्या का सामना ना करना पड़े तथा जयपुर शहर में यातायात व कानून व्यवस्था भी ना बिगड़े. साथ ही खाने-पीने और दवाइयों की दुकानों सहित आवश्यक सेवाओं को इस बंद से मुक्त रखा गया है.

पढ़ें. RBSE की नजरअंदाजीः दिव्यांग अभ्यर्थी छाया को REET की परीक्षा के लिए दे दिया 50 किमी दूर सेंटर

6 हजार पुलिसकर्मी संभालेंगे यातायात व्यवस्था

नेहरा ने बताया कि जयपुर शहर में 26 सितम्बर को 6 हजार पुलिसकर्मी यातायात व्यवस्था को संभालेगें, जयपुर जिले को रीट परीक्षा के प्रबंधन की दृष्टि से 24 कलस्टर में विभाजित किया गया है. जयपुर में रीट परीक्षा के लिए कुल 592 परीक्षा केन्द्रों पर करीब 2.50 लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. इनमें से जयपुर शहर में कुल 458 केन्द्र बनाये गये हैं. वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 134 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है.

Last Updated :Sep 23, 2021, 3:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.