ETV Bharat / city

Tourists in Jaipur: प्रदेश में सर्दी का सितम, पर्यटक स्थल सैलानियों से हुए गुलजार

author img

By

Published : Dec 22, 2021, 5:55 PM IST

प्रदेश में सर्दी के तेवर तेज हैं. ऐसे में पर्यटक राजधानी के दर्शनीय स्थलों पर पहुंचना शुरू हो गए हैं. हवामहल, आमेर, नाहरगढ़, अल्बर्ट हॉल सहित तमाम स्थलों पर पर्यटक (Tourists in Jaipur) काफी संख्या में नजर आ रहे हैं. सर्दी का आनंद लेने के लिए पर्यटक पहुंच रहे हैं.

cold days in Jaipur, tourist in Jaipur
प्रदेश में सर्दी का सितम- पर्यटक स्थल सैलानियों से हुए गुलजार

जयपुर. प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है. सर्दी के साथ ही गुलाबी नगरी समेत प्रदेश के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर सैलानियों का आगमन भी तेज हो गया है. पिछले 3 से 4 दिनों तक राजस्थान के फतेहपुर, चूरू, माउंट आबू समेत अन्य जगहों पर पारा माइनस (Temperature in minus in Rajasthan cities) में दर्ज किया गया था. इस दौरान राजस्थान में हिमालय जैसी ठंड देखने को मिली. ठंड का लुत्फ उठाने के लिए सैलानी प्रदेश के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर पहुंचने लगे.

प्रदेश के फतेहपुर, चूरू, सीकर, जोबनेर, माउंट आबू में हिमालय जैसी ठंड देखने को मिली थी. माउंट आबू के बगीचों और मैदानी इलाकों में तापमान में गिरावट होने से सफेद चादर नजर आने लगी. सर्दी का आनंद लेने के लिए पर्यटक पहुंच रहे हैं. हालांकि दो दिन से तापमान में बढ़ोतरी होने से कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत मिल पाई है. गुलाबी नगरी के तमाम पर्यटक स्थल सैलानियों से एक गुलजार हो रहे हैं. विश्व प्रसिद्ध आमेर महल में रोजाना करीब 5000 से अधिक सैलानी विजिट करने पहुंच रहे हैं. सर्दी के मौसम का लुत्फ उठाने के लिए काफी संख्या में पर्यटक आमेर महल, हवा महल, जंतर मंतर, अल्बर्ट हॉल, नाहरगढ़ फोर्ट समेत तमाम पर्यटक स्थलों पर पहुंच रहे हैं.

प्रदेश में सर्दी का सितम- पर्यटक स्थल सैलानियों से हुए गुलजार

पढ़ें: Royal Family Property Matter: जयपुर के पूर्व राजघराने को कुछ विवाद सुलझे, कुछ अब भी कोर्ट में लंबित

राजधानी जयपुर में दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र, हरियाणा, गुजरात समेत देश के विभिन्न राज्यों से पर्यटक घूमने के लिए पहुंच रहे हैं. हवामहल में रोजाना करीब 4000 और अल्बर्ट हॉल में रोजाना करीब 2500 पर्यटक विजिट करने पहुंच रहे हैं. आमेर महल में अलसुबह से ही पर्यटकों के पहुंचने का दौर शुरू हो जाता है. सुबह हाथी सवारी का पर्यटक लुत्फ उठाते हैं. पर्यटक आमेर महल की सुंदरता के साथ ही फोटो और सेल्फियां अपने कैमरों में कैद करते हैं.

आमेर महल अधीक्षक के मुताबिक आमेर महल की सुंदरता और स्थापत्य कला काफी अद्भुत है. आमेर महल प्रशासन और पुरातत्व विभाग की ओर से पर्यटकों के लिए कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं. आमेर महल में मंगलवार को करीब 4600 से अधिक पर्यटकों ने विजिट किया. सोमवार को 5250, तो रविवार को करीब 7300 से अधिक पर्यटकों ने महल का भ्रमण किया. आने वाले दिनों में पर्यटकों की संख्या में ज्यादा इजाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है.

पढ़ें: Wrong operation in Jaipur - चिरंजीवी योजना के नाजायज फायदे के लिए जयपुर के निजी अस्पताल की करतूत...3 मरीजों के जबरन ऑपरेशन

प्रदेश में सर्दी की बात की जाए तो फतेहपुर और जोबनेर में सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है. हालांकि बीते 24 घंटे में तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई. बीती रात जयपुर के जोबनेर में न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर का पारा 2.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

यहां पर माइनस में पहुंचा था तापमान

सोमवार को फतेहपुर का पारा 2.5, जोबनेर का 3, चूरू का 0.5, सीकर का 0.5, करौली का 0.1 और भीलवाड़ा का 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 19 दिसंबर को फतेहपुर का पारा माइनस 5.2, चूरू का पारा माइनस 2.6, सीकर का - 2.5, जयपुर के जोबनेर का पारा माइनस 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. 18 दिसंबर को फतेहपुर का पारा माइनस 3.8, सीकर का 0.7, जयपुर का 4.9, पिलानी का 1.2, चूरू का 1.1 और गंगानगर का 1.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. 17 दिसंबर को फतेहपुर का तापमान माइनस 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

पढ़ें: Gehlot Government Third Anniversary : पायलट-गहलोत की लड़ाई में बीता समय, न विकास हुआ न सुधरी कानून-व्यवस्था : कालू लाल गुर्जर

बदले मौसम ने प्रदेशवासियों को कड़ाके की ठंड से राहत दी है. बीती रात प्रदेश के सभी जिलों में तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 8.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले 2 दिन तक शीत लहर का असर जारी रहेगा. मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में कई जगह के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.