ETV Bharat / city

सीएम गहलोत का भाजपा पर हमला, कहा- सरकार बदलती है तो योजनाएं भी बंद हो जाती हैं...मुझपर भी हुए मुकदमे

author img

By

Published : Oct 3, 2022, 4:27 PM IST

Updated : Oct 3, 2022, 4:58 PM IST

सरकार बदलने के साथ ही योजनाओं को बंद कर मुकदमा दर्ज करने के मामले पर (Gehlot target BJP on invest summit press meet) सीएम गहलोत ने पूर्ववर्ती सरकार को निशाने पर लिया. गहलोत ने कहा कि मेरे खिलाफ भी इसी तरह से मुकदमा दर्ज किया गया है. इस तरह की कार्रवाई से अधिकारियों में डर बन जाता है.

सीएम गहलोत का भाजपा पर हमला
सीएम गहलोत का भाजपा पर हमला

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर सरकार बदलने के साथ ही योजनाओं पर होने वाली कार्रवाई (Cm Gehlot speak on government schemes) पर सवाल उठाया है. गहलोत ने कहा कि जब भी सरकार बदलती है तो उसके बाद न केवल उन योजनाओं को बंद किया जाता है, बल्कि उनमें कमियां ढूंढ कर मुकदमे दर्ज किए जाते हैं. मेरे खिलाफ भी पिछली बार 108 एंबुलेंस मामले में केस दर्ज किया गया. यही वजह है कि अधिकारी अब कोई काम करने में भी डरते हैं.

मुकदमे दर्ज होने से डर हो जाता है
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यह सही है कि सरकार जिस मंशा के साथ योजनाओं को गति देना चाहती है, उसमें अधिकारी सहयोग नहीं करते हैं. गहलोत ने कहा कि जब भी सरकार बदलती है तो न केवल योजनाओं को बंद किया जाता है, बल्कि मुकदमे भी दर्ज कराए जाते हैं. पिछली बार (Gehlot target BJP on invest summit press meet) भाजपा की सरकार बनी तो कई योजनाओं को बंद कर दिया गया और कई योजनाओं में मुकदमे भी दर्ज किए गए.

सीएम गहलोत का भाजपा पर हमला

पढ़ें. Invest Rajasthan Summit 2022 : साइन हुए 4192 निवेश के MOU में से 40 फीसदी धरातल पर आ चुके हैं - CM गहलोत

मंत्रियों के खिलाफ और यहां तक कि मेरे के खिलाफ भी 108 एंबुलेंस मामले में मुकदमा दर्ज किया गया. इस तरह से सरकार बदलने के साथ ही जो मुकदमे दर्ज करने की प्रवृत्ति है उससे अधिकारियों में डर बन गया है. अधिकारियों को लगता है कि कहीं कुछ कमी रह गई तो आने वाली सरकार उन पर मामला दर्ज करा देगी, जिससे वे काम करने से ही पीछे हट जाते हैं.

बयान को तोड़ मरोड़ का पेश किया
गहलोत ने कहा कि प्रदेश की सियासत में जो कुछ चल रहा है उसको मीडिया में कई तरह से तोड़मरोड़ कर पेश किया है. मैंने पहले भी कहा है कि जो राजनीति में होता है, वह दिखता नहीं और जो दिखता है वह कभी होता नहीं. गहलोत ने कहा कि जो बोला जाता है उसे उस तरह से नहीं बल्कि कांट छांट कर दिखाया जाता है. मैंने बयान दिया कि मैं कहीं भी रहूं, लेकिन राजस्थान जोधपुर और जहां मेरा जन्म हुआ उस गांव से मेरा लगाव हमेशा रहेगा और मैं उसके लिए काम करता रहूंगा. मीडिया ने मैं कहीं भी रहूं शब्द को तो काट दिया और राजस्थान से और जोधपुर से मेरा लगाव हमेशा रहेगा और मैं काम करता रहूंगा, यह बयान दिखा दिया. इस तरह से भ्रम की स्थिति पैदा की जाती है, जो कि ठीक नहीं है. मीडिया पर आज भी लोग भरोसा करते हैं और उसे इस भरोसे को बनाए रखने की भी जरूरत है.

पढ़ें. Invest Rajasthan Summit: उद्योग मंत्री का दावा, प्रदेश में होगा 10 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश

अडानी नियमों में काम करे तो दिक्कत नहीं
7 और 8 अक्टूबर को राजस्थान में इन्वेस्ट समिट होने जा (invest summit press meet in Jaipur) रहा है. इस समिट में अडानी समूह सहित कई उद्योगपतियों को आमंत्रित किया गया है. अडानी ग्रुप को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कई बार आरोप लगाते रहे हैं. ऐसे में जब उनसे पूछा गया कि आप तो हमेशा अडानी ग्रुप पर आरोप लगाते रहे हैं, फिर आपके राजस्थान इन्वेस्ट समिट में अडानी समूह को क्यों आमंत्रित किया गया? इस पर उन्होंने कहा कि अगर नियम-कायदों के तहत अडानी काम करते हैं तो हमें उनसे कोई दिक्कत नहीं है. दिक्कत तब होती है जब आप नियमों के विपरीत जाकर लाभ लेते हैं .

Last Updated : Oct 3, 2022, 4:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.