ETV Bharat / city

मीडिया को नसीहत देने वाले CM गहलोत का गैर जिम्मेदाराना व्यवहार, कोरोना टेस्ट करवाने के बाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस !

author img

By

Published : Jan 6, 2022, 9:02 PM IST

Updated : Jan 7, 2022, 8:00 AM IST

सीएम अशोक गहलोत के कोरोना संक्रमित आने के बाद कई सवाल खड़े हो गए (CM ashok gehlot corona positive) हैं. सीएम ने कोरोना टेस्ट करवाने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की. ऐसे में उनके गैरजिम्मेदराना व्यवहार सामने आया है. उनके इस कदम से कई लोगों पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा है.

Gehlot PC, Jaipur latest news
सीएम अशोक गहलोत कोरोना संक्रमित

जयपुर. सीएम अशोक गहलोत गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. सीएम गहलोत की पहले से ही तबीयत खराब थी. वहीं सीएम गहलोत के बेटे वैभव गहलोत उससे पहले संक्रमित हो चुके थे. गहलोत कोरोना टेस्ट करवा कर प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए थे. ऐसे में सीएम का प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर सवाल उठा रहा (Irresponsible behavior of CM Gehlot) है.

सीएम गहलोत लगातार कोरोना को लेकर लोगों को नसीहत देते नजर आए. वहीं सीएम गहलोत तबीयत खराब होने के बावजूद कांग्रेस मुख्यालय प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंच गए. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम के तबीयत खराब होने की बात भी कही (Gehlot PC after getting corona test) है.

सीएम अशोक गहलोत कोरोना संक्रमित

मतलब साफ है कि उन्हें इस बात की आशंका थी कि वह कॉविड पॉजिटिव हो सकते हैं. ऐसे में जो सीएम गहलोत सामने बैठे मीडिया की संख्या को लेकर कोविड प्रोटोकॉल निभाने के लिए व्यंग करते दिखाई दिए, वे मुख्यमंत्री खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सवालों के घेरे में आ गए हैं. सीएम ने कोरोना टेस्ट करवाने के बाद प्रेस कॉफ्रेंस कर कई लोगों को खतरे में डाल दिया है.

वैभव गहलोत कल आए थे पॉजिटिव

बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत बुधवार को संक्रमित मिले (Vaibhav Gehlot Corona positive) थे. वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम ने मास्क भी नहीं लगाया था (CM ashok gehlot corona positive).

यह भी पढ़ें. सीएम अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान में कोरोना पैर पसार रहा है. इसी बीच राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कांग्रेस पार्टी से जीते हुए चेयरमेन और वाईस चेयरमैन की बैठक हुई. जिसमें कार्यों की समीक्षा की गई. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित किए जाने वाले आगामी कार्यक्रमों के संबंध में निर्देश दिए. ये बैठक 4 संभागों बीकानेर, जोधपुर, उदयपुर और कोटा संभाग के नगर निकायों के विजयी चेयरमैन और वाइस चेयरमैन की बैठक हुई. भले ही यह बैठक पूरे कोरोना गाइडलाइन को निभाते हुए की गई लेकिन बाकी बचे हुए 3 संभागों के चेयरमैन और वाइस चेयरमैन की बैठक अब स्थगित कर दी है गई है.

इस बैठक के बाद शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी के राजस्थान अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने एआईसीसी से आगे के कार्यक्रम निरस्त करने या ऑनलाइन करवाने के बारे में राय मांगी थी लेकिन उससे पहले ही सीएम संक्रमित हो गए. जिसके बाद शुक्रवार से ही कांग्रेस में मीटिंग निरस्त कर दी गई है.

सीएम गहलोत का ट्वीट

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद शाम करीब 5 बजे निकले थे. इसके बाद उन्होंने लगभग सवा 6 बजे ट्वीट करके जानकारी दी कि आज शाम (गुरूवार) मैंने कोरोना टेस्ट करवाया. ऐसे में सवाल यह है कि मुख्यमंत्री ने शाम को कब टेस्ट करवाया और उनकी रिपोर्ट कितनी देर में आ गई. भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री के व्यवहार को गैरजिम्मेदाराना बताया है.

Last Updated :Jan 7, 2022, 8:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.