ETV Bharat / city

मिलावट देश के लिए गंभीर चिंता का विषय, 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान को और प्रभावी बनाएं: मुख्यमंत्री

author img

By

Published : Oct 30, 2020, 12:54 AM IST

जयपुर में गुरुवार को सीएम अशोक गहलोत ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान और कोविड-19 की समीक्षा बैठक को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट पूरे देश के लिए गंभीर चिंता का विषय है. साथ ही निर्देश दिए कि अभियान की सफलता के लिए गठित राज्य स्तरीय कोर ग्रुप जिलों में की जा रही कार्रवाई और अभियान की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा करें.

rajasthan news, jaipur news
सीएम गहलोत ने की द्ध के लिए युद्ध अभियान और कोविड-19 की समीक्षा बैठक

जयपुर. शहर में गुरुवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुद्ध के लिए युद्ध अभियान और कोविड-19 की समीक्षा बैठक को सम्बोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि खाद्य पदार्थों में मिलावट पूरे देश के लिए गंभीर चिंता का विषय है. राज्य सरकार ने प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य को सर्वोपरि रखते हुए एक बार फिर ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान शुरू किया है. यह काम सिर्फ कुछ दिन तक ही सीमित ना रहे, पूरी प्राथमिकता के साथ इसे निरन्तर जारी रखा जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि अभियान की सफलता के लिए गठित राज्य स्तरीय कोर ग्रुप जिलों में की जा रही कार्रवाई और अभियान की प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा करें.

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति खाद्य सामग्री में मिलावट की सूचना केन्द्रीयकृत हेल्पलाइन नम्बर-181 और जिला स्तर पर जिला कलेक्टर और संबंधित अधिकारियों को दे सकता है. उसकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी. उन्होंने निर्देश दिए कि हमारी पिछली सरकार के समय मौके पर ही मिलावट की जांच के लिए शुरू की गई मोबाइल लैब का उपयोग इस अभियान में प्रभावी रूप से किया जाए.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के कुशल प्रबंधन के कारण विगत दिनों में पॉजिटिव केसों की संख्या और मृत्यु दर में कमी आई है. इन प्रयासों को लगातार जारी रखा जाए. साथ ही आगामी दिनों में संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर को लगातार मजबूत बनाएं. उन्होंने अपील की है कि आतिशबाजी से निकले धुएं के कारण कोविड मरीजों और हृदय रोग, श्वास रोग आदि के रोगियों को तकलीफ का सामना करना पड़ता है. ऎसे में, दीवाली के अवसर पर लोग आतिशबाजी से बचें.

ये पढ़ें: सतत विकास के लक्ष्य हासिल करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा राजस्थान: मुख्यमंत्री

प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा श्री अखिल अरोरा ने बताया कि संभागीय मुख्यालयों के मुख्य कोविड अस्पतालों में आईसीयू सुविधाओं को अपग्रेड किया जा रहा है. नर्सिंग सुविधाओं को भी बेहतर बनाने के प्रयास कर रहे हैं. आगामी दिनों में कोविड संक्रमण बढ़ने की आशंका को देखते हुए इन्टेंसिव केयर एम्बुलेंस की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. आरयूएचएस अस्पताल में 5 नवम्बर से आईसीयू के 35 और बैड ऑपरेशनल हो जाएंगे.

उन्होंने बताया कि प्रदेश के शेष 11 जिलों में भी जल्द ही आरटीपीसीआर टेस्ट लैब शुरू हो जाएंगी. कोविड ट्रीटमेन्ट से सम्बन्धित मार्गदर्शन के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों को हर पखवाड़े जिलों में भेजा जा रहा है. उन्होंने बताया कि ‘शुद्ध के लिए युद्ध’ अभियान के तहत प्रदेशभर में 600 सैम्पल लिए गए हैं. इनमें से 95 की रिपोर्ट भी आ गई है. इसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. शासन सचिव स्वायत्त शासन भवानी सिंह देथा ने कोरोना के विरूद्ध जन आंदोलन अभियान की प्रगति की जानकारी दी.

पढ़ें- मुश्किल परिस्थिति में भी सरकार प्रदेशवासियों के दुख-दर्द में साथ खड़ी रही : CM गहलोत

सूचना एवं जनसम्पर्क आयुक्त महेन्द्र सोनी ने बताया कि जिलों में जन सम्पर्क विभाग के माध्यम से कोरोना जागरूकता अभियान के तहत लाउड स्पीकर, पोस्टर, स्टीकर, बैनर के साथ ही अन्य गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मास्क पहनने के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है, जिसका सकारात्मक असर हो रहा है.

इस दौरान बैठक में चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा, चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग, मुख्य सचिव राजीव स्वरूप, पुलिस महानिदेशक अपराध एम.एल. लाठर, प्रमुख शासन सचिव गृह अभय कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.