ETV Bharat / city

Road Extension Clearance: 17 जिलों में बनेंगी दो लेन सड़कें, सीएम गहलोत ने प्रस्ताव को दी मंजूरी

author img

By

Published : Jun 2, 2022, 8:21 PM IST

राजस्थान में 17 जिलों में अब दो लेन सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव को सीएम अशोक गहलोत (CM Gehlot approved the proposal for two lane road) ने हरी झंडी दे दी है. ऐसे में प्रदेश के इन जिलों में कुल 1200 करोड़ रुपये की लागत से दो लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा.

CM Gehlot approved the proposal for two lane road
गहलोत ने दी सड़क निर्माण प्रस्ताव को मंजूरी

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार बजट में की गई घोषणाओं को धरातल पर उतारने में जुटी है. राजस्थान में सड़कों का सुदृढ़ीकरण और विस्तार हो इसके लिए बड़ा कदम उठाया गया है. सीएम गहलोत ने 17 जिलों (CM Gehlot approved the proposal for two lane road) में 2 लेन सड़क बनने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इससे इन जिलों में आवागमन और भी सुगम हो जाएगा और हादसों में भी कमी आएगी. जल्द ही निर्माण कार्य को लेकर कवायद शुरू हो जाएगी.

17 जिलों के 40 विधानसभा बिछेगा सड़कों का जाल: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में सड़कों के सुदृढ़ीकरण और विस्तार के लिए बड़ा कदम उठाया है. बजट घोषणा को धरातल पर उतारकर आमजन को राहत दी है. उन्होंने राज्य के 17 जिलों के 40 विधानसभा क्षेत्रों के ऐसे राजमार्ग (स्टेट हाईवे) जो 2 लेन नहीं है, उन्हें 2 लेन बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है .

पढ़ें. Congress Press Conference: संगठन कमजोर यह सबको स्वीकर करना चाहिए -गहलोत

1200 करोड़ रुपये की लागत से बनेंगी 1001.7 किलोमीटर की सड़कें: सीएम गहलोत की स्वीकृति से 1200 करोड़ रुपये की लागत से कुल 1001.7 किलोमीटर सड़कों के 53 कार्य होंगे. इस निर्णय से इन जिलों में निवास करने वाले और राजमार्गों से गुजरने वाले वाहन चालकों को वाहन संचालन में सुगमता आएगी. इसके साथ ही संभावित सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी.

2022-23 की बजट घोषणा: बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट 2022-23 में प्रदेश में ऐसे राजमार्ग जो 2 लेन नहीं है, उन्हें 2 लेन कराने के लिए घोषणा की थी. उसी घोषणा के तहत प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है.

भीलवाड़ा में नवीन उप तहसील टोंकरवाड़ और सुवाणा का सृजन
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भीलवाड़ा जिले के टोंकरवाड़ और सुवाणा को नवीन उप तहसील बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी है. गहलोत के इस निर्णय से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही राजस्व कार्यों के निस्तारण में सुगमता होगी. नवीन उप तहसील टोंकरवाड़ में 4 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 15 पटवार मण्डल तथा 42 राजस्व ग्राम और नवीन उप तहसील सुवाणा में 3 भू-अभिलेख निरीक्षक वृत्त, 10 पटवार मण्डल, 35 राजस्व ग्राम शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.