Delhi Congress Protest : सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन, गहलोत-पायलट समेत कई नेता हिरासत में...

author img

By

Published : Jul 21, 2022, 3:48 PM IST

CM Gehlot and Sachin Pilot Taken into Custody

सोनिया गांधी को ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाए जाने के विरोध में कांग्रेस का विरोध-प्रदर्शन जारी है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट समेत कई नेताओं ने दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने गहलोत, पायलट समेत राजस्थान के कई नेताओं को हिरासत में लिया है.

जयपुर. कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी को ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए (ED Questioned Sonia Gandhi) बुलाए जाने के विरोध में कांग्रेस की ओर से विरोध-प्रदर्शन जारी है. इसके विरोध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट समेत राजस्थान से बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता गुरुवार को दिल्ली पहुंचे. दिल्ली में विरोध-प्रदर्शन के दौरान सीएम अशोक गहलोत और सचिन पायलट को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है.

गहलोत और पायलट को एक ही बस से पुलिस हिरासत में लेकर गई. दोनों नेताओं समेत (Congress Protest in New Delhi) राजस्थान से हरीश चौधरी, रघु शर्मा, मंत्री जाहिदा खान, विधायक इंद्राज गुर्जर, शकुंतला रावत, टीकाराम जूली, राजकुमार शर्मा, विजेंद्र ओला को भी दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया. इन नेताओं के साथ ही अजय माकन भी पुलिस की हिरासत में हैं. फिलहाल, यह सभी नेता दिल्ली में पुलिस हिरासत में हैं.

पढ़ें : CM Gehlot in Delhi : सीएम गहलोत ने संभाला मोर्चा, कहा- जब मनी लॉन्ड्रिंग हुई ही नहीं, तो जांच ED के हाथों में कैसे?

वहीं, ईडी के दफ्तर में पूछताथ के लिए सोनिया गांधी को बुलाए जाने पर (CM Gehlot and Sachin Pilot Taken into Custody) सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसी का जिस तरह से दुरुपयोग किया जा रहा है. देश एक है, लेकिन पक्ष और विपक्ष के लिए अलग-अलग कानून हैं. जिस केस में कोई मनी लॉन्ड्रिंग हुई ही नहीं, उस केस की जांच ईडी से करवाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.