ETV Bharat / city

जयपुर: LDC भर्ती में 12 हजार 900 पदों पर दी जाएगी नियुक्ति, सीएम ने दिया आश्वासन

author img

By

Published : Feb 24, 2020, 7:23 PM IST

एलडीसी भर्ती परीक्षा में कर्मचारी चयन बोर्ड के बदले नियमों के चलते 1500 चयनित अभ्यर्थियों की भर्ती रोक दी गई थी. जिससे आक्रोशित अभ्यर्थियों ने बाईस गोदाम सर्किल पर धरना दिया. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने सभी नियुक्तियों को वापस देने का आश्वासन दिया.

जयपुर की खबर, LDC candidates protest
धरना देते हुए अभ्यर्थी

जयपुर. कनिष्ठ सहायक लिपिक सीधी भर्ती परीक्षा 2018 में 419 पदों की कटौती को लेकर अभ्यार्थियों ने बाईस गोदाम सर्किल पर धरना दिया. बता दें कि प्रशासनिक सुधार विभाग ने इस भर्ती में करीब 419 पदों की कटौती कर दी थी. जिसके बाद से ही अभ्यर्थी बिफरे हुए थे.

LDC भर्ती परीक्षा अभ्यर्थियों का जयपुर में धरना

मामले को लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव और एलडीसी भर्ती संघर्ष समिति के पदाधिकारीयों ने सीएमओ में वार्ता कर मामले से अवगत करवाया. जहां पर मुख्यमंत्री ने अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया. अभ्यर्थियों से कहा गया है कि सभी 12 हजार 900 पदों पर नियुक्ति दी जाएगी. इसी के साथ अभ्यार्थीयों ने अपना धरना भी सम्पात कर दिया.

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एलडीसी भर्ती परीक्षा 2018 11255 पदों के लिए शुरू हुई थी. बाद में इस भर्ती में पदों की संख्या का संशोधन कर दिया गया. जिसके बाद पदों की कुल संख्या बढ़ाकर 12456 हो गई.

पढ़ें: LDC भर्ती परीक्षा 2018 : 1500 चयनित अभ्यर्थी हुए बाहर, सोमवार को करेंगे आंदोलन

इस बीच.एम.बी.सी आरक्षण भी 1 से बढ़कर 5 फीसदी हो गया. इसलिए इस भर्ती में एमबीसी के अतिरिक्त पदों को सृजित किया गया, जो 444 पद थे. इस प्रकार की भर्ती में पदों की कुल संख्या बढ़ाकर 12900 तक पहुंच गई. लेकिन अब परिणाम जारी हुआ, तो पदों की कुल संख्या 12479 बताई गई. इससे ये साफ जाहिर है कि प्रशासनिक सुधार के अंदर पदों में कटौती कर दी गई. विभाग के अधिकारी इसपर किसी भी तरह का जवाब देने से बच रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.