ETV Bharat / city

CM Gehlot ने केंद्र सरकार से की चीन से आने वालों पर रोक की मांग, जानें क्यों...

author img

By

Published : Mar 14, 2022, 1:16 PM IST

चीन में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ने लगे हैं. इसी बीच सीएम अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार से (CM Ashok Gehlot urged central government) चीन के हालातों को देखकर वहां से आवागमन नियंत्रित करने की मांग की है.

CM Ashok Gehlot
CM Ashok Gehlot

जयपुर. चीन में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ने लगे हैं. बढ़ते आंकड़ों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चिंता जाहिर की है. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने केंद्र सरकार से अपील (CM Ashok Gehlot urged central government) की है कि वे चीन के आवागमन नियंत्रण पर विचार करें.

सीएम गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि चीन में कोविड के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. जब दुनियाभर में कोविड के मामले कम हुए हैं तब चीन में कोविड केस बढ़ना चिंताजनक है क्योंकि दो साल पहले कोरोना वायरस की शुरुआत भी यहीं से हुई थी. गहलोत ने कहा कि भारत सरकार को चीन के हालातों को देखकर वहां से आवागमन नियंत्रित करने पर विचार करना चाहिए. पूर्व में आईं कोविड की तीनों लहरों से सबक लेकर कोई लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए.

CM Ashok Gehlot
सीएम गहलोत ट्वीट

पढ़ें- भारत में कोविड-19 के दैनिक मामले मई 2020 के बाद से सबसे कम

चीन में कोरोना की वापसी: बता दें कि चीन में एक बार फिर से कोरोना महामारी ने पैर पसारना शुरू कर दिया है. चीन के कई शहरों में कोरोना संक्रमण में मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. चीन में रविवार को 3,393 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए हैं. करीब दो साल बाद पहली बार 3300 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए हैं. नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक फरवरी 2020 के बाद से ये संक्रमण का सबसे बड़ा दैनिक आंकड़ा है. कोरोना के मामले बढ़ने से कई शहरों में फिर से चीन ने सख्तियां लगाना शुरू कर दिया है. कई शहरों में लोगों को बाहर निकलने से मना किया गया है. स्कूलों में बच्चों की पढ़ाई पर भी असर देखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.