ETV Bharat / city

Rajyasabha Elections: राज्यसभा की तीन सीटों पर कांग्रेस की विजय लोकतंत्र की जीत है -सीएम गहलोत

author img

By

Published : Jun 10, 2022, 9:12 PM IST

Updated : Jun 10, 2022, 9:18 PM IST

राज्यसभा चुनाव (Rajyasabha Elections) में कांग्रेस को तीन और भाजपा को एक सीट पर जीत हासिल हुई है. सीएम गहलोत (cm ashok gehlot statement on congress victory) ने तीनों विधायकों को जीत की बधाई दी है. गहलोत ने राज्यसभा की तीन सीटों पर मिली विजय को लोकतंत्र की जीत कहा है.

Rajyasabha Elections
गहलोत का बयान

जयपुर. राजस्थान के राज्यसभा चुनाव (Rajyasabha Elections) के परिणाम आ चुके हैं. चुनाव में चार सीटों में से कांग्रेस ने 3 और बीजेपी ने 1 सीट पर जीत दर्ज की है. कांग्रेस की तीनों सीटों पर हुई विजय को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (cm ashok gehlot statement on congress victory) ने लोकतंत्र की जीत करार दिया.

लोकतंत्र की जीत
गहलोत ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान में तीन राज्यसभा सीटों पर कांग्रेस की विजय लोकतंत्र की जीत है. सीएम गहलोत ने तीनों नवनिर्वाचित सांसदों प्रमोद तिवारी, मुकुल वासनिक और रणदीप सुरजेवाला को बधाई दी. गहलोत ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि तीनों सांसद दिल्ली में राजस्थान के हक की मजबूती से पैरवी कर सकेंगे.

Rajyasabha Elections
गहलोत का बयान

पढ़ें. Rajyasabha Elections: राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस तीन सीटों पर विजयी, भाजपा के घनश्याम तिवारी भी जीते

हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास फेल
गहलोत ने कहा कि यह शुरू से स्पष्ट था कि कांग्रेस के पास तीनों सीटों के लिए जरूरी बहुमत है, लेकिन भाजपा ने एक निर्दलीय प्रत्याशी को उतारकर हॉर्स ट्रेडिंग का प्रयास किया. हमारे विधायकों की एकजुटता ने इस प्रयास को फेल कर भाजपा को करारा जवाब दिया है. 2023 विधानसभा चुनाव में भी भाजपा को ऐसे ही हार का सामना करना पड़ेगा.

Last Updated : Jun 10, 2022, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.