ETV Bharat / city

युवाओं के टीकाकरण के लिए मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक देंगे एक महीने का मूल वेतन, CM गहलोत ने जताया आभार

author img

By

Published : May 27, 2021, 11:28 PM IST

राजस्थान में युवाओं के टीकाकरण के लिए मुख्यमंत्री, मंत्री और विधायक एक महीने का मूल वेतन देंगे. भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड ने भी 2 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष-कोविड वैक्सीनेशन अकाउंट में देने का निर्णय किया है. इसको लेकर सीएम अशोक गहलोत ने सभी का आभार जताया है.

Vaccination of youth in Rajasthan,   CM Ashok Gehlot
सीएम अशोक गहलोत

जयपुर. प्रदेश में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के निशुल्क कोविड टीकाकरण के लिए राजस्थान सरकार को समाज के विभिन्न वर्गों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री सहित राज्य मंत्रिपरिषद के सभी सदस्यों, विधानसभा के पीठासीन अधिकारियों और सभी विधायकों ने इस अपने मई महीने का मूल वेतन राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष-कोविड वैक्सीनेशन अकाउंट में देने का निर्णय किया है.

Vaccination of youth in Rajasthan,   CM Ashok Gehlot
सीएम अशोक गहलोत ट्वीट

पढ़ें-मुख्यमंत्री का संवेदनशील निर्णय, अनुकंपा नियुक्ति के 46 प्रकरणों में शिथिलता

वहीं, भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड ने भी 2 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री सहायता कोष-कोविड वैक्सीनेशन अकाउंट में देने का निर्णय किया है. जन सहयोग के लिए सीएम अशोक गहलोत ने सभी का आभार जताया है.

दरअसल, इस विषम परिस्थिति में अंशदान करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आह्वान किया था, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग आगे आ रहे हैं. मुख्यमंत्री सहित राज्य मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य, विधानसभा के पीठासीन अधिकारी और सभी विधायकों ने मई महीने का मूल वेतन राजस्थान मुख्यमंत्री सहायता कोष-कोविड वैक्सीनेशन अकाउंट में देने का निर्णय किया है.

आईएएस, आईपीएस और आईएफएस अधिकारियों ने तीन दिन का वेतन इस कार्य के लिए देने की घोषणा की है. इसके साथ ही आरएएस, आरपीएस, राज्य लेखा सेवा, वन सेवा, राज्य कर सेवा, राजस्थान शिक्षा सेवा परिषद (प्रधानाचार्य) आदि से संबंधित एसोसिएशनों ने भी आगे आकर सीएम गहलोत के आह्वान पर युवा वर्ग के टीकाकरण के लिए अंशदान देने की स्वैच्छिक सहमति दी है.

गहलोत ने संकट के इस समय में सहयोग की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेशवासियों का जीवन रक्षा सर्वाेपरि है. इस दिशा में हर वर्ग का सहयोग राजस्थान सरकार के कोविड प्रबंधन के प्रयासों को और मजबूती प्रदान करेगा.

पढ़ें- राजस्थान के साथ मोदी सरकार भेदभाव कर रही है, लेकिन 25 सांसद चुप्पी साधे बैठे हैंः डोटासरा

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर बैंक खाता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की जयपुर सचिवालय शाखा में खोला गया है. जिसकी खाता संख्या 40166914665 और आईएफएससी कोड 0031031 है. सहयोगकर्ता नकद, चेक और इलेक्ट्राॅनिक माध्यम से इस खाते में सहयोग राशि हस्तांतरित कर सकते हैं. इस खाते में प्राप्त दान राशि का प्रयोग युवा वर्ग के निशुल्क टीकाकरण के लिए किया जाएगा.

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से पुनः अपील की है कि वे मुख्यमंत्री सहायता कोष के अन्तर्गत स्वैच्छिक सहयोग करें ताकि कोविड की इस गंभीर चुनौती का हम सफलतापूर्वक सामना कर पाएं. सीएम अशोक गहलोत ने कोविड-19 आपदा प्रबंधन और 18-44 आयुवर्ग के वैक्सीनेशन हेतु Raj CMRF COVID VACCINATION ACCOUNT में 2 करोड़ रुपए डोनेट करने के लिए भीलवाड़ा जिला दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ लिमिटेड के अध्यक्ष और विधायक रामलाल जाट एवं डेयरी संघ का आभार जताया. उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के समय में यह सहयोग महत्वपूर्ण है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.