Gehlot speaks on Bulldozer : किसी के घर पर बुलडोजर चलाने का हक मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के पास भी नहीं

author img

By

Published : Apr 14, 2022, 1:08 PM IST

Updated : Apr 14, 2022, 6:01 PM IST

Gehlot on Karauli Violence

सीएम अशोक गहलोत आज भाजपा पर जमकर बरसे (CM Ashok Gehlot attacks Bjp on Karauli Violence). कई मुद्दों पर मुख्य विपक्षी पार्टी को घेरा. करौली हिंसा पर राजनीतिक हथकंडा अपनाने का आरोप लगाया, साथ ही मध्य प्रदेश में गरीबों के घरों पर बुलडोजर चलवाने की भी निंदा की. सीएम ने प्रदेश पुलिस के प्रयासों की प्रशंसा की जिसकी वजह से दंगे पर काबू पाया जा सका.

जयपुर. राजस्थान के करौली में तेजस्वी सूर्या के पहुंचने को लेकर हुए हंगामे का जवाब (Gehlot targets Tejasvi Surya) आज मुख्यमंत्री ने दिया. सीएम ने आरोप लगाया कि भाजपा मुद्दा बनाकर आग लगाने का प्रयास (CM Ashok Gehlot attacks Bjp on Karauli Violence ) कर रही है. सूर्या का नाम ले मुख्यमंत्री ने कहा- भले ही उनका नाम तेजस्वी सूर्या है लेकिन वह यहां किस काम से आए थे यह सबको पता है. गहलोत ने कहा कि हमने पहले भी कहा था कि ये लोग आग लगाने का काम कर रहें हैं और करौली का इश्यू लगातार पकड़ के बैठे हैं.

अपनी पीठ थपथपाई: गहलोत ने कहा कि करौली की जो घटना हुई उसके बाद मैंने 2 दिन तक एसपी की मीटिंग ली. इंस्ट्रक्शन दिए कि हमारे यहां अब आगे ऐसी कोई घटना नहीं होनी चाहिए. रामनवमी समारोह पर धारा 144 को लेकर चौतरफा हमला झेल रहे गहलोत ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ मीटिंग के कारण ही (CM Gehlot praises Rajasthan police) रामनवमी के दिन सब धर्मों के लोगों ने यात्राओं का स्वागत किया, जबकि देश के कई राज्यों में दंगे भड़क गए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि जिस समय हम करौली की घटना के बाद रामनवमी को लेकर चिंतित थे कि कोई ऐसी घटना न घट जाए उस समय हमें संतोष है कि पुलिस विभाग ने, डीजी ने खुद ने मॉनिटरिंग की और जिलों के एसपी ने चाक-चौबंद व्यवस्था रखी.

सीएम बोले- आग लगा रही भाजपा

पढ़ेंः Tejasvi Surya In Karauli : हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने तेजस्वी सूर्या समेत भाजपा नेताओं को मेहंदीपुर बालाजी मोड़ पर छोड़ा...

MP में बुलडोजर पर दी कानून की दुहाई: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मध्य प्रदेश में मकानों पर चले बुलडोजर की भी निंदा की. सीएम ने नाराजगी भरे लहजे में सवाल किया कि मकान तोड़ने का अधिकार सरकार को किसने दिया? ये अधिकार तो मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के पास भी नहीं होता कि बिना किसी तफ्तीश के किसी का मकान तोड़ दो. गहलोत ने आगे कहा कि राजस्थान सरकार के पास भी उनके मकानों पर बुलडोजर चलाने का अधिकार नहीं है जो करौली में अरेस्ट हुए हैं. मकान तोड़ने या सजा देने का अधिकार केवल कानून के पास है. आज कानून के अंतर्गत अगर आप काम नहीं करोगे तो आज भले ही खुश हो रहे हो लेकिन उनको कल दुखी होना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि क्या ऐसे राज चलता है, देश मे संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं लोकतंत्र को खतरे में डाल दिया है. देश के नौजवानों को समझना होगा, अगर इनके हथकंडे को नहीं समझे तो सब को भुगतना पड़ेगा.

पढ़ें- Tejasvi Surya In Rajasthan: जयपुर पहुंचे तो बोले- लालू यादव का जंगल राज सुना था राजस्थान में देख रहा हूं गहलोत का जंगलराज

अंबेडकर, पटेल, गांधी को नहीं माना लेकिन...: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय भारत रत्न भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद कहा कि इन लोगों ने अंबेडकर को कभी नही माना. उन्हें स्वीकार नहीं किया और आज अंबेडकर की जयंती मना रहे हैं. गहलोत ने कहा कि भाजपा आज गांधी को चुरा रही हैं सरदार पटेल जिन्होंने RSS पर बैन लगाया था उनकी मूर्तियां लगा रही हैं ताकि चुनाव में फायदा मिल सके. हमारे संविधान को पूरी दुनिया सम्मान की दृष्टि से देखती है जो हमारे देश के संविधान की मूल भावना है पूरी दुनिया के देश उसकी कद्र करते हैं.

Last Updated :Apr 14, 2022, 6:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.